सलीम खान की जीवनी salim khan biography in hindi
salim khan biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सलीम खान के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और सलीम खान की जीवनी को बड़ी गहराई से पढ़ते हैं ।
image source –https://www.news18.com/photogallery/movies
जन्म स्थान व परिवार – सलीम खान का वास्तविक नाम अब्दुल सलीम खान है । अब्दुल सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में हुआ था । इनके पिता का नाम अब्दुल राशिद खान था । इनके पिता इंदौर पुलिस में डीआईजी थे । मिस्टर सलीम खान एक फिल्म इंडस्ट्रीज के लेखक , फिल्म निर्माता एवं अभिनेता हैं । इनके द्वारा लिखी गई फिल्में बहुत ही सुपर हिट रही हैं । इनकी पत्नी का नाम सुशीला चरक है ।
सलीम खान का विवाह सुशीला चरक से 18 नवंबर 1964 को हुआ था । ऐसा कहा जाता है कि जब सलीम खान का सुशीला चरक से विवाह हो गया था तब सलीम खान को हेलेन से प्यार हो गया था । सलीम खान ने हेलेन से 1981 को विवाह कर लिया था । सुशीला चरक एवं सलीम खान की तीन संताने हैं । जिनके नाम सलमान खान , सोहेल खान एवं अरबाज खान हैं । उनकी दो बेटियां भी हैं जिनको सलीम खान ने गोद लिया था ।
उनकी बेटियों के नाम इस प्रकार से हैं अर्पिता खान एवं अलविरा खान । सलीम खान का परिवार शुरू से ही एक समृद्ध परिवार था । यह अफगानिस्तान के रहने वाले थे ।अफगानिस्तान से हिंदुस्तान शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने परिवार के साथ इंदौर में आए थे और इंदौर में ही रहने लगे थे।
शिक्षा – सलीम खान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई इंदौर के सेंट राफेल स्कूल से की थी । अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद सलीम खान होलकर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने लगे थे । सलीम खान ने होलकर कॉलेज से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है । यही सलीम खान की शैक्षणिक योग्यता है ।
फिल्मी केरियर – सलीम खान ने फिल्म जगत में अपना डेब्यू 1960 को किया था । 1960 में जब बारात फिल्म बनी थी तब उस फिल्म में सलीम खान एक सहायक अभिनेता के तौर पर काम कर रहे थे । यहीं से सलीम खान ने फिल्म जगत में अपने पैर जमाए थे । इसके बाद उन्होंने 1967 में बनी दीवाना फिल्म में एक अभिनेता के तौर पर काम किया था । सलीम खान एक अभिनेता के साथ-साथ एक लेखक और फिल्म निर्माता भी है ।
सलीम खान ने कई फिल्में लिखी है और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । लेखक के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1971 में बनी हाथी मेरे साथी थी जो कि बहुत ही सुपरहिट रही थी । इसके बाद 1972 को उन्होंने एक और फिल्म की कहानी लिखी और उस फिल्म का नाम था सीता और गीता । सलीम खान के द्वारा कई फिल्में बनाई गई हैं और वह एक अच्छे निर्माता भी हैं । सलीम खान के द्वारा 1989 में आखिरी गुलाम फिल्म बनाई गई थी ।
उस फिल्म में सलीम खान खुद निर्माता थे । 1993 में सलीम खान ने इंसानियत के देवता फिल्म बनाई थी । जिस फिल्म में सलीम खान खुद निर्माता थे । सन् 2000 में सलीम खान ने बिल्ला नंबर 786 फिल्म बनाई थी जिस फिल्म में सलीम खान स्वयं फिल्म निर्माता थे ।
सलीम खान के द्वारा लिखी गई फिल्में – 1971 में हाथी मेरे साथी , 1972 में सीता और गीता , 1973 को दो फिल्में सलीम खान के द्वारा लिखी गई थी और उन फिल्मों के नाम यादों की बारात और जंजीर हैं । 1974 को मजबूर , 1975 को दीवार , 1975 को ही शोले फिल्म की कहानी सलीम खान ने लिखी थी । 1977 को सलीम खान के द्वारा दो फिल्में लिखी गई थी ईमान धर्म और चाचा भतीजा ।
1978 को डॉन , 1978 को त्रिशूल , 1979 को काला पत्थर , 1980 को शान और दोस्ताना आदि फिल्में सलीम खान के द्वारा लिखी गई थी । 1981 को क्रांति , 1982 को शक्ति , 1986 को नाम , 1987 को मिस्टर इंडिया , 1988 को कब्जा , 1989 को तूफान , 1990 को जुर्म , 1991 को पत्थर के फूल , 1991 अकेला , 1991 को मस्त कलंदर , 1994 को आ गले लग जा , 1996 को दिल तेरा दीवाना और मझधार , 2006 को डॉन , 2007 को शोले आदि फिल्में सलीम खान के द्वारा बनाई गई हैं ।
पुरस्कार – सलीम खान को फिल्म इंडस्ट्रीज में उनकी मेहनत के लिए गिल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल सलीम खान की जीवनी salim khan biography in hindi यदि अच्छी लगे तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।