गुलशन कुमार की जीवनी Gulshan kumar biography in hindi
Gulshan kumar biography in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज का हमारा आर्टिकल Gulshan kumar biography in hindi आप सभी को अपने जीवन में बहुत ही प्रेरित करेगी.हमारे जीवन में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है और हम जीवन में कामयाबी की ओर अग्रसर होते हैं ऐसे ही हैं गुलशन कुमार जी. एक इंसान में एक क्वालिटी होती है अगर उसने वह क्वालिटी पहचान ली तो वाकई में वो इंसान एक सफल इंसान बनता है
गुलशन कुमार ने अपने गीतों के जरिए,अपनी आवाज के जरिए इस दुनिया में वह ख्याति पाई है कि उन्हें हमेशा के लिए लोग जानने लगे हैं उनकी म्यूजिक की धुन,उनके भजन लोगों में आज भी लोकप्रिय हैं वह पहले एक साधारण से व्यक्ति थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के जरिए इतना बड़ा सफर तय किया और करोड़पति बने.चलिए पढ़ते हैं इनकी जीवनी
image source- https://www.obituarytoday.com/remembrance-gulshan-kumar-.php
गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था इनका बचपन का नाम गुलशन दुआ था इनके पिता का नाम चंद्रभान था इनके पिता जूस बेचने का काम करते थे बचपन में उन्होंने अपने पापा के साथ काम किया और व्यवसाय को किस तरह से चलाया जाता है उसके पूरे दावपेच सीखें फिर जब वह बड़े हुए तो उन्होंने 23 साल की उम्र में एक दुकान खोली जिसमें वह सस्ती ऑडियो कैसेटस, पानी की बोतल,पानी की पाऊच आदि बेचा करते थे
इनसे इन्हें बहुत अच्छा मुनाफा होता था कुछ समय बाद उन्होंने अपनी खुद की कैसेट बनाना शुरु कर दिया इनकी सस्ती ऑडियो कैसेट लोगों में बहुत ही पसंद की जाने लगी और धीरे धीरे लोकप्रिय होती चली गई इसके कुछ समय बाद उन्होंने एक म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी खोली.यह कंपनी सस्ते और अच्छे म्यूजिक कैसेट बेचती थी.धीरे-धीरे ये सफल व्यक्ति हो गए इनकी आवाज ने लोगों के दिल को छू लिया इनके संगीत से लोग उनकी धुन में मगन हो गए.
Related- सफलता का रहस्य
उन्होंने फिल्मी संगीत के अलावा बहुत से भजन कीर्तन भी बनाए,आरतियां भी बनाई जो अभी तक लोगों के बीच में लोकप्रिय हैं धीरे धीरे इनके म्यूजिक की धुन लोगों के सर चलने लगी और ये अमीर हो गए इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण में अपना कदम बढ़ाया उन्होंने सबसे पहले 1989 में एक फिल्म लाल दुपट्टा मलमल का बनाई इस फिल्म का संगीत बहुत ही जबरदस्त रहा.फिल्म कामयाबी रही और इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म Aashiqui बनाई जिसने सफलता हासिल की और उसका संगीत भी लोगो के सिर चढ़कर बोलने लगा उनकी और भी बहुत सी फिल्में थी जो भले ही असफल रही हो
लेकिन उनके संगीत लोगों को पसंद थे क्योंकि इनकी आवाज में इनकी म्यूजिक में जादू था इन्होंने कुछ समय बाद सुपर कैसेट इंडस्ट्री लिमिटेड की स्थापना की और इसी के तहत टी सीरीज संगीत लेबल की स्थापना की.टी सीरिज का व्यापार बहुत ही तेजी से फैला हुआ है यह भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है टी-सीरिज के गानों को लोग पसंद करते हैं इसकी लोगों में बहुत मांग है उन्होंने अपने जीवन में बहुत सी फिल्मों का निर्माण किया जिसमें उन्होंने बहुत सी हीरो-हीरोइन को अपनी फिल्मों में काम दिया जिससे उन्होंने फिल्मों में नाम कमाया.
गुलशन कुमार जी एक ऐसे महान इन्सान थे जिन्होंने अपने समाज के लिए भी बहुत कुछ किया था उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की जो मुफ्त में यात्रियों को भोजन की व्यवस्था करते हैं इसके अलावा वह समाज के लिए भी बहुत दान करते थे वह एक ऐसे सफल उद्योगी थे जिन्होंने अपने समाज के भले के लिए बहुत कुछ किया था.
सन 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतनगर में स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई और ये महान संगीतकार सभी को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए और इनकी हत्या करने वाले शख्स को 2009 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी.
ये महान शख्स भले ही दुनिया को छोड़कर हमसे दूर चले गए हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी जिंदा है आज भी हम इनके गानों को, भजनों को सुनते हैं उन्हें पसंद करते हैं.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई Gulshan kumar biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल gulshan kumar life history hindi कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.