रश्मी देसाई की जीवनी Rashami desai biography in hindi

Rashami desai biography in hindi

Rashami desai – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्मों की और टीवी सीरियलों की महान अभिनेत्री रश्मी देसाई के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भारतीय फिल्मों की दुनिया की महान अभिनेत्री रश्मी देसाई के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Rashami desai biography in hindi
Rashami desai biography in hindi

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Rashami_D

रश्मी देसाई के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – भारतीय फिल्मों और टीवी सीरियलों की महान अभिनेत्री रश्मी देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को भारत देश के असम प्रदेश के नगांव  में हुआ था । भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी मानी अभिनेत्री रश्मी देसाई के पिताजी का नाम अजय देसाई था । जब रश्मी देसाई की उम्र छोटी थी तब उनके पिता अजय देसाई का देहांत हो गया था ।रश्मी देसाई की माता जी का नाम रसीला देसाई है जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है । रश्मी देसाई के पिता जब इस दुनिया में नहीं रहे थे तब रश्मी देसाई की माता जी के द्वारा रश्मी देसाई का भरण पोषण किया गया था ।

रश्मी देसाई की शिक्षा के बारे में – रश्मी देसाई की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब रश्मी देसाई की माताजी रसीला देसाई के द्वारा रश्मी देसाई को शिक्षा दिलाने के लिए जेबी खोट विद्यालय में भर्ती करा दिया गया था । इसी विद्यालय से रश्मी देसाई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । जब रश्मी देसाई स्कूल में अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रही थी तब पूरी मेहनत और लगन के साथ रश्मी देसाई शिक्षा प्राप्त करती थी । रश्मी देसाई की मेहनत और लगन को देखकर उनके स्कूल के शिक्षक उनकी बहुत प्रशंसा करते थे ।

जब रश्मी देसाई ने स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तब रश्मी देसाई और भी आगे पढ़ना चाहती थी । रश्मी देसाई में अपने शिक्षा के कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए , आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया था । रश्मी देसाई जब मुंबई पढ़ाई करने के लिए चली गई थी तब रश्मी देसाई ने मुंबई के नार्सी मोंजी कॉलेज में एडमिशन ले लिया था जिस कॉलेज से वह अपनी आगे की पढ़ाई कर रही थी ।

रश्मी देसाई के टीवी सीरियलों के बारे में – रश्मी देसाई के द्वारा 2006 में टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में कार्य किया गया था । 2006 में रश्मी देसाई के द्वारा झलक दिखला जा में भी काम किया गया है । रश्मी देसाई के द्वारा 2005 में नच बलिए रियलिटी शो में भी काम किया गया है । इसके बाद 2008 में अपने अभिनय के कैरियर की सफल धमाकेदार एंट्री रश्मि देसाई ने उतरन सीरियल में अभिनय करके की थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों के द्वारा इस सीरियल को देखा गया था और सभी दर्शक इस सीरियल को देखकर इस सीरियल में रश्मी देसाई के अभिनय को पसंद किया था ।

इसके बाद 2008 में रश्मी देसाई के द्वारा परी हूं मैैं सीरियल में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2017 में रश्मी देसाई के द्वारा दिल से दिल तक सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । रश्मी देसाई के द्वारा महासंगम बेलन वाली बहू एंड दिल से दिल तक और मोहे रंग दो लाल सीरियल में भी अभिनय किया जा चुका है ।

रश्मी देसाई की फिल्मों के बारे में – रश्मी देसाई ने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 2002 में की थी जब रश्मि देसाई को कन्यादान फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । सन 2002 में रश्मी देसाई के द्वारा जब कन्यादान फिल्म में अभिनय किया गया तब रश्मी देसाई के अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद रश्मि देसाई के द्वारा 2004 में ये लम्हे जुदाई के फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

इसके बाद रश्मी देसाई के द्वारा 2005 में शबनम मौसी फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद रश्मी देसाई के द्वारा 2007 में सांबर सालसा फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2016 में रश्मी देसाई के द्वारा सिक्स एक्स फिल्म में अभिनय किया गया था । जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब सभी दर्शकों ने इस फिल्म में रश्मी देसाई के अभिनय को पसंद किया था ।इसके बाद रश्मि देसाई के द्वारा 2017 में सुपरस्टार फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

रश्मी देसाई को मिले अवार्ड के बारे में – रश्मी देसाई को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए गोल्डन पटेल पुरस्कार देकर  सम्मानित किया गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख रश्मी देसाई का जीवन परिचय Rashami desai biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को सुधार सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *