सनाया ईरानी बायोग्राफी इन हिंदी Sanaya irani biography in hindi

Sanaya irani biography in hindi

Sanaya irani – दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय टीवी सीरियल की महान अभिनेत्री सनाया ईरानी के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर सनाया ईरानी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Sanaya irani biography in hindi
Sanaya irani biography in hindi

Image source – https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E

सनाया ईरानी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – सनाया ईरानी भारतीय टीवी सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त कर चुकी है । सनाया ईरानी का जन्म 11 सितंबर 1983 को भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था । सनाया ईरानी का जन्म पारसी परिवार में हुआ था । सनाया ईरानी के परिवार के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनका परिवार ईरान का रहने वाला था जो भारत में आकर बस गया था । सनाया ईरानी के पति का नाम मोहित सेहगल है ।

सनाया ईरानी की शिक्षा के बारे में – सनाया ईरानी ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है । सनाया ईरानी की उम्र जब स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता के द्वारा सनाया ईरानी को शिक्षा दिलाने के लिए बोर्डिंग स्कूल ऊटी मे भर्ती करा दिया था ।जहां से सनाया ईरानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है । सनाया ईरानी को जब उनके माता-पिता के द्वारा स्कूल में भर्ती कराया गया तब वह अपने माता-पिता से दूर रहकर पढ़ाई करती थी । परंतु पढ़ाई करते समय वह अपने माता-पिता की कमी महसूस करती थी पर वह यह जानती थी की यदि सफलता प्राप्त करना है तो अच्छी शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है ।

जब सनाया ईरानी ने ऊटी के स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब उन्होंने आगे की शिक्षा प्राप्त करने का निर्णय लिया था जिसके लिए वह मुंबई चली गई थी और मुंबई के सिडेनहम कॉलेज से वह अपनी आगे की पढ़ाई करने लगी थी । इसी कॉलेज थे सनाया ईरानी ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है ।

सनाया ईरानी के प्रारंभिक कैरियर के बारे में – सनाया ईरानी ने जब अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह एक सफल इंसान बनने के लिए मेहनत करने लगी थी । पढ़ाई करने के बाद वह विज्ञापनों में काम करने के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाने लगी थी । इसके बाद सनाया ईरानी कई जानी मानी कंपनियों में काम कर चुकी है । सनाया ईरानी रिलायंस , पेप्सी , एयरटेल जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन बना चुकी है । जब सनाया ईरानी विज्ञापनों में काम करती थी तब उनको फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला था ।

विज्ञापनों में काम करने के दौरान सनाया ईरानी को शाहरुख खान , अमिताभ बच्चन , प्रियंका चोपड़ा जैसे फिल्म स्टारों के साथ काम करने का मौका प्राप्त हुआ था । जब उनके विज्ञापनों में उनकी खूबसूरती , उनके अभिनय को देखा गया तब उनको जगजीत सिंह के संगीत वीडियो में काम करने का मौका दिया गया था और उन्होंने जगजीत सिंह के संगीत वीडियो तुमको दीवाना मे काम करके सफलता प्राप्त की थी । यहीं से उन्होंने अपने कैरियर को सफल बनाने के लिए पहला कदम रखा था ।इसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई थी । सनाया ईरानी बिग बॉस 13 में भी देखी गई थी जिस रियलिटी शो में उनको गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था ।

सनाया ईरानी के टीवी सीरियल कैरियर के बारे में एवं उनके प्रमुख सीरियलों के बारे में – सनाया ईरानी को टीवी सीरियल में अभिनय करने का मौका 2007 में प्राप्त हुआ था जब उनको लेफ्ट राइट लेफ्ट सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । जब सनाया ईरानी को 2007 में लेफ्ट राइट लेफ्ट सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला तब उन्होंने इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की थी । इस सीरियल में सनाया ईरानी समीरा श्रॉफ की भूमिका निभा रही थी । इसके बाद सनाया ईरानी ने एक नायक के रूप में अपनी पहली महत्वपूर्ण भूमिका मिले जब हम तुम मे निभाई थी ।

इससे पहले सनाया ईरानी 2005 में रियलिटी शो नच बलिए में भी काम कर चुकी है । 2006 में सनाया ईरानी जी एक रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी काम कर चुकी है ।इसके बाद 2008 में सनाया ईरानी को मिले जब हम तुम सीरियल काम करने का मौका दिया गया था तब इस मौके को उन्होंने स्वीकार किया था और बेहतरीन अभिनय करके इस सीरियल में सफलता प्राप्त की थी । 2008 में सनाया ईरानी के द्वारा कहो ना यार हैं सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

2013 में सनाया ईरानी के द्वारा रंग रसिया , छनछन , वेलकम बाजी मेहमान नवाजी सीरियल में अभिनय किया गया था । इस तरह से सनाया ईरानी कई टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुकी हैं जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है ।

सनाया ईरानी की फिल्मों के बारे में – सनाया ईरानी टीवी सीरियलों में अभिनय करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है । सनाया ईरानी को फिल्मों में अभिनय करने का पहला मौका 2006 में प्राप्त हुआ था । जब उनको फना फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला तब उन्होंने बेहतरीन अभिनय करके इस फिल्म मे सफलता प्राप्त की थी ।  उन्होंने फना फिल्म में अभिनय करके फिल्मी कैरियर में धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद 2007 में सनाया ईरानी को सांवरिया फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था जिस फिल्म मे उन्होंने अभिनय करके सफलता प्राप्त की है ।

सनाया ईरानी को मिले अवार्ड के बारे में – सनाया ईरानी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए फेस ऑफ द ईयर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख सनाया ईरानी का जीवन परिचय Sanaya irani biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में किसी तरह की कोई कमी नजर आए तो कृपया कर हमें ईमेल के जरिए बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा करने की कोशिश करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *