पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय Prithvi shaw biography in hindi

Prithvi shaw biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको भारत के अंडर-19 टीम के बेहतरीन बल्लेबाज , कप्तान पृथ्वी शॉ के बारे में बताने जा रहे हैं . इस लेख के माध्यम से हम पृथ्वी शॉ के जीवन के बारे में पढेंगे . चलिए अब हम इस लेख को पढ़ते हैं .

prithvi shaw biography in hindi
prithvi shaw biography in hindi

image source –https://www.crictracker.com/

जन्म स्थान व् परिवार – पृथ्वी शो का पूरा नाम पृथ्वी पंकज शॉ है . पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 को  भारत  के महाराष्ट्र के ठाणे में  हुआ था . उनके पिता का नाम पंकज शॉ है . उनकी माता का देहांत हो चुका है .  पृथ्वी शॉ ने 3 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था . जब उनकी आयु 4 वर्ष की हुई थी तब उनकी मां का निधन हो गया था . पृथ्वी शॉ को एक क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान था .  पृथ्वी शॉ को क्रिकेट सिखाने के लिए उनके पिता बॉलिंग किया करते थे .

उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी . उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था . जब पृथ्वी शॉ को छात्रवृत्ति मिलना शुरू हुई तब उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया था . वहां के विधायक ने उनको एक घर भी रहने के लिए दिया था जहां पर वह रहते थे . पृथ्वी शॉ का सबसे फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है . पृथ्वी शॉ अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट की दुनिया में सफल हुए हैं . उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट  से लेकर रणजी ट्रॉफी में अपना खेल दिखाया है .

उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बरसात करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी . चयनकर्ताओं ने उनकी  मेहनत को देखते हुए उनको अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाई थी .

शिक्षा – पृथ्वी शॉ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से की थी . उन्होंने A.V.S विद्या मंदिर , विरार , मुंबई, रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल मुंबई से प्रारंभिक पढ़ाई की थी . इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए पृथ्वी शॉ ने रिजवी महाविद्यालय में एडमिशन लिया था . वह वाणिज्य , कला और विज्ञान के विषय की पढ़ाई कॉलेज में करने लगे थे . उन्होंने रिजवी महाविद्यालय से कला विज्ञान में  डिग्री हासिल की थी .

क्रिकेट केरियर – पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट में अपने कैरियर की शुरुआत मुंबई के सहारा परिसर  टीम में खेल कर की थी . अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पृथ्वी शॉ ने सहारा परिसर टीम  को जीत दिलाई थी. इसके बाद उनका चयन दिलीप ट्रॉफी में हुआ और पृथ्वी शॉ ने दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2017 में  249 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्के की मदद से 154 रन बनाए थे . जिस समय वह दिलीप ट्रॉफी में खेले थे उस समय उनकी उम्र 17 साल थी . दिलीप ट्रॉफी में शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जो अब पृथ्वी शॉ के नाम है . पृथ्वी शॉ को राहुल द्रविड़ ने ट्रेनिंग दी है । राहुल द्रविड़ उनके कोच हैं । 2017 में पृथ्वी शॉ का सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हुआ था और उन्होंने अपने बल्ले से शतकीय पारी खेली थी ।

2017- 2018 के रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ मुंबई टीम से खेले थे और उन्होंने  मुंबई टीम की तरफ से दो शतक भी लगाए थे । उनके  बेहतर प्रदर्शन से उनको अंडर-19 क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी मिली थी । भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अंडर-19 क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ  दी और पृथ्वी शॉ  उस टीम के कप्तान बनाए गए थे । पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम को तीन मैचों में लगातार जीत हासिल हुई थी । पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया से अविश्वसनीय जीत प्राप्त हुई थी । जिस मैच को ऑस्ट्रेलिया जीत रही थी पृथ्वी शो की 94 रन की शानदार पारी से भारतीय अंडर-19 टीम ने यह मैच जीता था । 2018 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पृथ्वी शॉ को 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय prithvi shaw biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *