क्रिकेट विश्व कप का इतिहास cricket world cup history in hindi

cricket world cup history in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं क्रिकेट विश्व कप के इतिहास को . चलिए अब हम पढ़ेंगे क्रिकेट विश्व कप के इतिहास को .

cricket world cup history in hindi
cricket world cup history in hindi

image source –https://www.icc-cricket.com

विश्व कप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप है .  इस चैंपियनशिप में विश्व की 8 से 10 टीमें भाग लेती हैं . विश्व में क्रिकेट का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है . बढ़ते हुए इस रोमांच को देखते हुए एक चैंपियनशिप कराने का विचार सभी देशों ने मिल कर लिया था और एक दिवसीय चैंपियनशिप यानी वर्ल्ड कप  को कराया गया था . 1975 के वर्ल्ड कप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था . 1975 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था . 1975 के वर्ल्ड कप में 60 – 60 ओवर के मैच कराए गए थे . दोनों पारी को 120 ओवर खिलाए गए थे . आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया था . पहले पूल में  इंग्लैंड , भारत , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम को रखा गया था .

दूसरे पूल में ऑस्ट्रेलिया , पाकिस्तान , वेस्टइंडीज , श्रीलंका आदि टीमो को रखा गया था . 1975 के पहले वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था और उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 60 ओवर में 334 रन बनाए थे .  दूसरी पारी में इंडिया ने सिर्फ 132 रन ही बनाए थे . सुनील गावस्कर ने उस मैच में 174 गेंदे खेलकर 36 रन बनाए थे और एक चौका लगाया था . 1975 के वर्ल्ड कप में जब इंडिया का मैच दक्षिण अफ्रीका से हुआ तब वह मैच इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया था . 1975 के वर्ल्ड कप में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी .

पहले पूल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तथा  दूसरे  पूल में  वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया थी . 1975 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता था . 1975 से लेकर 2015 तक 11 विश्व कप हो चुके हैं . 1975 के वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज ने जीता था . 1989 के वर्ल्ड को भी वेस्टइंडीज ने जीता था . 1983 को इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था . 1987 के वर्ल्ड कप  ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . 1992 के वर्ल्ड कप को पाकिस्तान ने जीता था . 1996 के वर्ल्ड कप को श्रीलंका ने जीता था . 1999 के वर्ल्ड कप को  ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . 2003 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . 2007 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था .

2011 के वर्ल्ड कप को  भारत ने जीता था और 2015 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . अभी तक 11 विश्वकप हो चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम 5 बार विश्वकप जीत चुकी है .  वेस्टइंडीज और भारत 2-2 बार विश्व कप जीत चुके हैं . श्रीलंका और पाकिस्तान 1-1 बार वर्ल्ड कप  जीत चुके हैं . अगला वर्ल्ड कप 2019 में होने वाला है और इस वर्ल्ड कप में करीबन 10 टीमें भाग लेने वाली है . सभी देशों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी है . 31 मई से 2019 के वर्ल्ड कप का शानदार आगाज होने वाला है .  यह वर्ल्ड कप डेढ़ महीने तक चलेगा . यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होने वाला है .

इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए काफी मात्रा में दर्शक इंग्लैंड जाने वाले हैं . सभी को क्रिकेट के दर्शकों को वर्ल्ड कप का इंतजार रहता है क्योंकि वर्ल्ड कप में सभी टीमें अपना जोर लगाती हैं . सभी टीमें मेहनत करती हैं तब जाकर फाइनल के मैच में जो टीम जीतती है वह विश्व चैंपियन टीम बन जाती है . विश्व कप 50 ओवर का मैच होता है . दोनों टीमों को 100 ओवर के मैच खेलने होते हैं . दोनों टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख क्रिकेट विश्व कप का इतिहास cricket world cup history in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *