क्रिकेट विश्व कप का इतिहास cricket world cup history in hindi
cricket world cup history in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं क्रिकेट विश्व कप के इतिहास को . चलिए अब हम पढ़ेंगे क्रिकेट विश्व कप के इतिहास को .

image source –https://www.icc-cricket.com
विश्व कप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप है . इस चैंपियनशिप में विश्व की 8 से 10 टीमें भाग लेती हैं . विश्व में क्रिकेट का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है . बढ़ते हुए इस रोमांच को देखते हुए एक चैंपियनशिप कराने का विचार सभी देशों ने मिल कर लिया था और एक दिवसीय चैंपियनशिप यानी वर्ल्ड कप को कराया गया था . 1975 के वर्ल्ड कप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था . 1975 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था . 1975 के वर्ल्ड कप में 60 – 60 ओवर के मैच कराए गए थे . दोनों पारी को 120 ओवर खिलाए गए थे . आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया था . पहले पूल में इंग्लैंड , भारत , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम को रखा गया था .
दूसरे पूल में ऑस्ट्रेलिया , पाकिस्तान , वेस्टइंडीज , श्रीलंका आदि टीमो को रखा गया था . 1975 के पहले वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था और उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 60 ओवर में 334 रन बनाए थे . दूसरी पारी में इंडिया ने सिर्फ 132 रन ही बनाए थे . सुनील गावस्कर ने उस मैच में 174 गेंदे खेलकर 36 रन बनाए थे और एक चौका लगाया था . 1975 के वर्ल्ड कप में जब इंडिया का मैच दक्षिण अफ्रीका से हुआ तब वह मैच इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया था . 1975 के वर्ल्ड कप में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी .
पहले पूल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तथा दूसरे पूल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया थी . 1975 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता था . 1975 से लेकर 2015 तक 11 विश्व कप हो चुके हैं . 1975 के वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज ने जीता था . 1989 के वर्ल्ड को भी वेस्टइंडीज ने जीता था . 1983 को इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था . 1987 के वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . 1992 के वर्ल्ड कप को पाकिस्तान ने जीता था . 1996 के वर्ल्ड कप को श्रीलंका ने जीता था . 1999 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . 2003 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . 2007 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था .
2011 के वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था और 2015 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था . अभी तक 11 विश्वकप हो चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम 5 बार विश्वकप जीत चुकी है . वेस्टइंडीज और भारत 2-2 बार विश्व कप जीत चुके हैं . श्रीलंका और पाकिस्तान 1-1 बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं . अगला वर्ल्ड कप 2019 में होने वाला है और इस वर्ल्ड कप में करीबन 10 टीमें भाग लेने वाली है . सभी देशों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी है . 31 मई से 2019 के वर्ल्ड कप का शानदार आगाज होने वाला है . यह वर्ल्ड कप डेढ़ महीने तक चलेगा . यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होने वाला है .
इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए काफी मात्रा में दर्शक इंग्लैंड जाने वाले हैं . सभी को क्रिकेट के दर्शकों को वर्ल्ड कप का इंतजार रहता है क्योंकि वर्ल्ड कप में सभी टीमें अपना जोर लगाती हैं . सभी टीमें मेहनत करती हैं तब जाकर फाइनल के मैच में जो टीम जीतती है वह विश्व चैंपियन टीम बन जाती है . विश्व कप 50 ओवर का मैच होता है . दोनों टीमों को 100 ओवर के मैच खेलने होते हैं . दोनों टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं .
- शीतला माता का इतिहास व् कहानी shitla mata history, story in hindi
- रणकपुर जैन मंदिर का इतिहास ranakpur jain temple history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख क्रिकेट विश्व कप का इतिहास cricket world cup history in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .