गोविंदा की जीवनी Govinda biography in hindi
Govinda biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्रीज के महान अभिनेता एवं जाने-माने अभिनेता गोविंदा के बारे में बताने जा रहे हैं ,उनके जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और गोविंदा की जीवनी को पढ़ कर उनके जीवन परिचय को जानते हैं ।

Image source –https://bn.wikipedia.org/
जन्म स्थान व् परिवार – गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था । उनके पिता का नाम अरुण कुमार आहूजा था जो कि एक फिल्म एक्टर थे । गोविंदा के पिता अरुण आहूजा का जन्म पंजाब राज्य में हुआ था और गोविंदा के पिता अरुण कुमार अहूजा पंजाब राज्य के गुजरांवाला में रहते थे । जब गोविंदा के पिता की मुलाकात जाने-माने फिल्म निर्देशक महबूब खान से हुई तब महबूब खान के कहने पर अरुण कुमार आहूजा अपने पूरे परिवार को लेकर मुंबई आ गए थे ।
इसके बाद उनके पिता को फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने का मौका मिला । गोविंदा के पिता को एक ही रास्ता फिल्म काम करने का मौका मिला और उन्होंने उस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया । उसके बाद अरुण कुमार अहूजा 1 फिल्म एक्टर बन गए थे । गोविंदा की माता का नाम निर्मला देवी है । जब गोविंदा की मां निर्मला देवी का विवाह नहीं हुआ था तब वह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती थी ।
जब गोविंदा की मां निर्मला देवी ने अरुण कुमार आहूजा से विवाह किया तब उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया और अपना नाम बदलकर निर्मला देवी रखो लिया था । दोनों के विवाह के बाद गोविंदा का जन्म हुआ । गोविंदा के जन्म के बाद वह भी एक अभिनेता के रूप में सामने आए और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया । कई फिल्में गोविंदा की सुपरहिट रही हैं । गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने एक्शन फिल्म के साथ-साथ कॉमेडी फिल्में भी की हैं और वह फिल्म सुपरहिट रही हैं ।
गोविंदा का विवाह 1987 को फिल्म अभिनेत्री सुनीता आहूजा के साथ हो गया था । गोविंदा और सुनीता अहूजा के दो बच्चे हैं नर्मदा आहूजा एवं यशवर्धन अहूजा ।
शिक्षा – गोविंदा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई शहर से की है । गोविंदा ने मुंबई के अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज वसई से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया था । गोविंदा को बचपन से ही पढ़ाई एवं फिल्मों में रुचि थी । पढ़ाई में भी गोविंदा रुचि रखते थे । उन्होंने अच्छे नंबरों से ग्रेजुएशन पास किया था ।
शुरुआती जीवन – गोविंदा का बचपन खेलने , कूदने एवं शिक्षा प्राप्त करने में निकला था । जब उनकी उम्र बड़ी हुई तब उन्होंने एक फिल्म अभिनेता बनने का निर्णय लिया और वह पूरी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने लगे थे । गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कॉमेडी फिल्मों के साथ-साथ एक्शन फिल्मों में भी काम किया है । गोविंदा जो भी अभिनय करते थे उस अभिनय को पूरी ईमानदारी से किया करते थे ।
80 के दशक में गोविंदा निरंतर फिल्मों में व्यस्त रहते थे । उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम करते समय लापरवाही नहीं की थी । वह जो भी फिल्म साइन करते थे उस फिल्म को पूरी मेहनत और लगन से पूरी करते थे ।
फिल्मी केरियर – गोविंदा ने अपना फिल्मी सफर इल्जाम फिल्म से प्रारंभ किया था । इल्जाम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी । इस फिल्म में सफलता प्राप्त करने के बाद गोविंदा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह कई सुपरहिट फिल्में करते चले गए । गोविंदा ने कई ऐसी सुपरहिट फिल्में दी हैं जिन फिल्मों को आज भी दर्शक देखते हैं । गोविंदा फिल्म जगत में अपने नाम का सिक्का स्थापित कर चुके हैं ।
गोविंदा एक कॉमेडी अभिनेता के साथ साथ रोमांस , एक्शन करने वाले अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं । गोविंदा ने हीरो नंबर 1 और स्वर्ग जैसी फिल्मों में काम किया है और उस फिल्म को सफलता दिलाई है । गोविंदा की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है । उनके अभिनय को हम सभी देख चुके हैं की गोविंदा की फिल्मों में अलग ही मजा आता है ।
गोविंदा की सुपरहिट फिल्में- गोविंदा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत इल्जाम फिल्म से की थी । इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं । जैसे की राजा बाबू , हीरो नंबर 1 और स्वर्ग इन फिल्मों के साथ-साथ और भी कई फिल्में गोविंदा के द्वारा दी गई हैं । 80 के दशक के समय में गोविंदा ने कई एक्शन फिल्में बनाई हैं । गोविंदा ने 80 के दशक में एक्शन फिल्मों में अपने एक्शन से फिल्म को सुपरहिट की है ।
इसलिए गोविंदा को एक एक्शन हीरो कहना कोई गलत बात नहीं है । जब 90 के दशक में कॉमेडी फिल्मों का दौर आया तब गोविंदा ने अपनी कॉमेडी से उस फिल्म में तड़का लगा दिया था । कॉमेडी फिल्मों में काम करने के बाद गोविंदा की एक अलग पहचान बनी थी , दर्शकों के बीच उनकी छवि एक अभिनेता के रूप में प्रकट हुई थी । 1992 में जब शोला और शबनम फिल्म में गोविंदा ने काम किया तब गोविंदा ने यह बता दिया था कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं , वह अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत सकते हैं ।
डायरेक्टरों का विश्वास गोविंदा ने जीत लिया था । 1992 के बाद गोविंदा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा था लेकिन समय गुजरने के बाद जब सन् 2000 में कई फिल्में गोविंदा की फ्लॉप हुई तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और वह फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ते गए । 2000 के बाद जब गोविंदा को सन 2006 में भागम भाग फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका प्राप्त हुआ तब उन्होंने उस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया । फिल्म भागम भाग में गोविंदा ने अपने अभिनय की पूरी शक्ति उस फिल्म में झोंक दी थी ।
गोविंदा 2006 में बनी फिल्म भागम भाग को सुपरहिट कराने में कामयाब रहे थे । 2006 में जब गोविंदा की फिल्म सुपरहिट रही इसके बाद 2007 में गोविंदा को पार्टनर फिल्म में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस फिल्म को भी साइन कर ली थी । इस फिल्म में गोविंदा को कैटरीना कैफ एवं सलमान खान जैसे सुपरहिट हीरो के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने काम किया । 2007 में गोविंदा की फिल्म पार्टनर सुपरहिट थी ।
2007 में गोविंदा फिल्म पार्टनर के साथ लाइफ पार्टनर की शूटिंग भी कर रहे थे और उन्होंने लाइफ पार्टनर फिल्म में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था । गोविंदा के अभिनय से लाइफ पार्टनर फिल्म भी सुपरहिट रही थी ।
हादसा – बॉलीवुड के महान कॉमेडी एवं एक्शन अभिनेता गोविंदा की फिल्में सुपरहिट रहती थी । एक बार जब गोविंदा खुद्दार फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे तब उनके साथ एक बहुत बड़ा हादसा हो गया था । 5 जनवरी 1994 को खुद्दार फिल्म की शूटिंग चल रही थी और वह खुद्दार फिल्म की शूटिंग के लिए अपने घर से स्टूडियो जा रहे थे तब उनके कार का एक्सीडेंट हो गया था । उनकी कार दूसरी कार में जाकर के भिड़ गई थी और उनको चोट लग गई थी । चोट लगने के बाद गोविंदा डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचे ।
डॉक्टर ने उनकी चोट को देखकर उनसे कहा कि तुम्हें आराम करने की आवश्यकता है ।गोविंदा ने यह सोचा कि यदि में शूटिंग पर नहीं पहुंचा तो बहुत नुकसान हो सकता है । उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग को ना रोकते हुए वह डॉक्टर से इलाज कराने के बाद डायरेक्ट स्टूडियो पहुंच चुके थे । वहां पर जब डायरेक्टर ने यह देखा कि उनको चोट लगी हुई है तब डायरेक्टर ने गोविंदा को शूटिंग करने से मना किया था । पर गोविंदा ने कहा कि मैं ठीक हूं ज्यादा चोट नहीं आई है मैं फिल्म में शूट करने के लिए तैयार हूं और उन्होंने चोट लगने के बाद भी फिल्म को शूट किया था ।
गोविंदा की कॉमेडी फिल्में – गोविंदा की फिल्मे जो कॉमेडी हैं और वह फिल्में सुपरहिट रही है । 1998 में गोविंदा के द्वारा दुल्हे राजा फिल्म बनाई गई और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 1994 को गोविंदा के द्वारा राजा बाबू फिल्म बनाई गई और वह सुपरहिट रही थी ।1998 में दूल्हे राजा के बाद गोविंदा को राजा जी फिल्म में काम करने का मौका मिला । राजाजी फिल्म 1999 को रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने दर्शकों को खूब आनंद दिया था ।
गोविंदा की एक और सबसे जबरदस्त फिल्म बनारसी बाबू थी । जिस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था । इसके बाद 1995 के समय गोविंदा को कुली नंबर 1 में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को नहीं जाने दिया । गोविंदा अपने अभिनय से लोगों के बीच जाकर खड़े हो गए थे । गोविंदा के द्वारा कुंवारा फिल्म भी बनाई गई थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी । इसके बाद गोविंदा को चल चला चल फिल्म में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म सुपरहिट रही थी ।
इस फिल्म में गोविंदा के किरदार को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया था । इसके बाद 1994 के समय जब गोविंदा को खुद्दार फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वह पूरी मेहनत करने लगे थे । इस फिल्म के दौरान गोविंदा को चोट भी लग गई थी । जब वह शूटिंग के दौरान अपने घर से स्टूडियो की तरफ जा रहे थे तब उनका कार एक्सीडेंट हो गया था । फिर भी उन्होंने इस फिल्म में सही समय पर काम किया । 1994 को गोविंदा ने दुलारा फिल्म में भी काम किया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी ।
1992 में शोला और शबनम फिल्म गोविंदा के द्वारा बनाई गई थी । गोविंदा को जो भी अभिनय करने को मिलता था वह अभिनय कर लेते थे और उस फिल्म में अपने अभिनय से जान डाल देते थे ।1997 को हीरो नंबर 1 फिल्म बनी उस फिल्म में गोविंदा ने काम किया और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 1998 को गोविंदा को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला । 1998 को गोविंदा ने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म साइन की और इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से यह दिखा दिया था कि वह कुछ भी कर सकते हैं ।
कोई सा भी अभिनय ऐसा नहीं है जो गोविंदा ना कर सकें ।गोविंदा ने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में काम करके यह साबित कर दिया था कि वह सुपरहिट अभिनेता हैं । 2001 में जोड़ी नंबर 1 में काम किया और वह फिल्म भी सुपरहिट रही थी । हसीना मान जाएगी फिल्म में जब गोविंदा ने काम किया तब उनके फैन और भी बढ़ गए थे ।इस फिल्म के लिए गोविंदा को फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया कर किया गया था । सन 2000 में गोविंदा ने हद कर दी आपने फिल्म बनाई और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
गोविंदा बेस्ट एक्शन मूवी – गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कई एक्शन फिल्में बनाई हैं । गोविंदा की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है । गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कई एक्शन मूवी दी हैं । वह एक्शन फिल्मों में बहुत ही अच्छे से अपना अभिनय निभाते हैं ।1987 के दौरान गोविंदा की फिल्म जीते हैं शान से बहुत ही सुपरहिट रही थी । 1989 में गोविंदा के द्वारा आसमान से ऊंचा फिल्म बनाई गई और वह फिल्म सुपरहिट रही थी ।
1994 को गोविंदा के द्वारा आग फिल्म में काम किया गया और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 1994 के समय गोविंदा के द्वारा खुद्दार फिल्म में काम किया गया और वे फिल्मी सुपरहिट रही थी । 1989 में गोविंदा के द्वारा जंगबाज फिल्म में काम किया गया और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 1995 के समय गोविंदा के द्वारा आंदोलन फिल्म में काम किया गया और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 1995 के दौरान गोविंदा ने एक और फिल्म में काम किया और उस फिल्म का नाम किस्मत था और वह फिल्म किस्मत की तरह चमक उठी थी ।
1991 के दौरान गोविंदा ने कर्ज़ चुकाना है फिल्म में काम किया और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 1995 के समय गोविंदा को गैंबलर फिल्म में काम करने का मौका मिला और उन्होंने अपने अभिनय से उस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे । 1995 के समय गोविंदा को एक और फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और उस फिल्म का नाम था हथकड़ी । हथकड़ी फिल्म में गोविंदा ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए थे । 1997 के समय गोविंदा ने अग्नि चक्र फिल्म मे काम किया और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 1989 के दौरान बिल्लू बादशाह फिल्म में भी गोविंदा के द्वारा काम किया गया था और वह फिल्म सुपरहिट रही थी ।
टीवी शो – गोविंदा फिल्मों के साथ साथ टीवी शो में भी काम कर चुके हैं । डांस इंडिया डांस में गोविंदा को एक टीवी शो में काम करने का मौका मिला और उन्होंने उस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और वह टीवी शो में काम करने के लिए तैयार हो गए थे । उनका टीवी शो प्रोग्राम सुपरहिट रहा था ।
राजनीतिक कैरियर – गोविंदा एक अभिनेता के साथ साथ एक सांसद भी रह चुके हैं । 2004 को गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की ओर सांसद का चुनाव लड़ा । गोविंदा ने सांसद के चुनाव को 50000 वोटों से जीत लिया था । इसके बाद वह सांसद चुने गए थे । उन्होंने सांसद रहते हुए अपने क्षेत्र में बहुत अच्छे काम किए थे । गोविंदा एक अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे सांसद भी रह चुके हैं ।
पुरस्कार – गोविंदा को उनकी फिल्मों के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । बेस्ट कॉमेडियन पुरस्कार भी गोविंदा को दिया गया था । गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में पूरी लगन से काम किया है और उनकी लगन को देखते हुए उनको चार बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है ।
- सलमान खान के विचार “salman khan quotes in hindi”
- जॉन अब्राहम की जीवनी John abraham biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल गोविंदा की जीवनी govinda biography in hindi यदि पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।