सुनामी पर कविता poem on tsunami in hindi
poem on tsunami in hindi
सुनामी समुद्र में आने वाला एक ऐसा भूकंप सा होता है जिसकी वजह से समुद्र में निवास करने वाले जीव जंतु एवं समुद्र में तैरते वाले जहाज आदि को काफी नुकसान होता है. कई लोग इस सुनामी की वजह से मारे जाते हैं. सुनामी का पहले से ही अंदेशा हो जाता है जिस वजह से काफी लोग सचेत हो जाते हैं और अपने जीवन को बचा पाते हैं. आज हम सुनामी पर आपके लिए कविता लेकर आए हैं आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं सुनामी पर हमारे द्वारा लिखित कविता को

देखो सुनामी आई है
समुद्र में लहरें उछलती आई हैं
कैसी ए आपदा आई है
हम सबको संकट में लाई है
अब ना कोई रास्ता दिखता
जीवन समाप्त होता दिखता
सुनामी ही सुनामी छाई है
हमको संकट में डालने आई हैं
मदमस्त मेरा मन था
पर अब मन भी खो गया
मेरे जीवन में अब
कुछ ना रह गया
इस सुनामी ने मेरे परिवार को
दूर कर दिया
एकदम से ही मुसीबत ने
मुझे घेरकर रख दिया
इसका एहसास मुझे बहुत डरा देता है
एहसास से ही जीवन समाप्त होता दिखता है
देखो सुनामी आई है
समुद्र में लहरें उछलती आई हैं
हमें जरूर बताएं कि सुनामी पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता poem on tsunami in hindi आपको कैसी लगी.
Bahut aachi lagi mujhe aapki kahani