सुनामी पर निबंध Essay on Tsunami in Hindi
Essay on Tsunami in Hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सुनामी पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे सुनामी पर लिखे इस निबंध को.
सुनामी – सुनामी भूकंप उत्पत्ति का कारण होता है . सुनामी शब्द जापानी भाषा से लिया गया है . सु का अर्थ होता है बंदरगाह और नामी का अर्थ होता है तरंग . सुनामी शब्द की उत्पत्ति समुद्र में आए भूकंप के लिए की गई थी . जापान के मछुआरे जब समुद्र में मछलियां पकड़ते थे तब उन्होंने सुनामी शब्द की उत्पत्ति की थी . सुनामी बंदरगाह , समुद्र में देखने को मिलती है . सुनामी से बहुत ही भयंकर लहरें उठती है जब हम उन लहरों को देखते हैं तब हमें ऐसा लगता है कि यदि कोई भी व्यक्ति सुनामी की चपेट में आ जाए तो वह जिंदा नहीं बच पाएगा .
बड़े-बड़े बंदरगाह एवं प्रशांत महासागर में सुनामी भूकंप आते रहते हैं . प्रशांत महासागर की औसत गहराई लगभग 4000 मीटर है . प्रशांत महासागर में सुनामी 200 मीटर प्रति सेकंड या 700 किलोमीटर प्रति घंटे से आती है . जब प्रशांत महासागर में सुनामी की लहरें उफान लेती हैं तब पानी की उछाल बहुत तेज हो जाती है और बहुत ऊंचाई तक हमें पानी की लहरें देखने को मिलती है . जितना गहरा समुद्र होता है उतनी अधिक सुनामी तूफान आता है . जब सुनामी तूफान आता है तब समुद्र एवं बंदरगाह के आसपास रहने बाले व्यक्ति को सूचित कर दिया जाता है की आप बंदरगाह के आसपास ना जाएं क्योंकि सुनामी आने की संभावना है .
समुद्र एवं बंदरगाह के मछुआरों को भी सूचित कर दिया जाता है कि कोई बंदरगाह के अंदर मछलियां पकड़ने के लिए ना जाए . जब सुनामी की लहरें उठती हैं तब यह लहरें समुद्री तट पर पहुंचते-पहुंचते इनकी गति धीमी हो जाती है . जितना अधिक गहरा समुद्र होगा उतनी अधिक सुनामी की लहरें आने की संभावना होती है .
कारण – सुनामी आने का सबसे बड़ा कारण है होता है समुद्र में किसी तरह की विकृति . जब समुद्र तल में नीचे की सतह में किसी तरह की विकृति होती है तब समुद्र के बीचो-बीच में एक उफान पानी का उठता है और पानी की लहरें बहुत ऊंचाई तक जाती हैं . जब तूफान समुद्री तट की ओर बढ़ता है तब उस उफान की गति धीमी होती जाती है और उछाल बढ़ती जाती है . जब समुद्र में पानी जमीन पर बैठता है तब सुनामी आने की संभावना बढ़ जाती है . जब पानी नीचे की सतह से ऊपर उठता है तब भी सुनामी आने की संभावना बढ़ जाती है .
समुद्र में जब सुनामी आती है तब तरंग देधर्य अधिक होने के कारण यह सुनामी भूकंप का रूप ले लेती है . यह सूर्य एवं हवा से उत्पन्न नहीं होती है . यह तरंगों की गति के बढ़ने के कारण उत्पन्न होती हैं . जब समुद्र या बंदरगाह में सुनामी आती है तब कई जहाज उस सुनामी की चपेट में आकर बर्बाद हो जाते हैं . कई लोग उस सुनामी की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं . वैज्ञानिकों का यह मानना है कि जब सुनामी की लहरें बहुत भयंकर होती है तब तरंगो की गति बहुत तेज होती है यदि इस की तरंग दैधर्य कम ना हो तो भूकंप बहुत ही विराट रूप ले सकता है और इससे कई लोग बर्बाद भी हो सकते हैं .
सुनामी प्राकृतिक आपदा होती है यह कभी भी आ सकती है . जब सुनामी आने की संभावना होती है तब लहरें धीरे-धीरे अपनी गति बढ़ाने लगती हैं जिससे यह पता चल जाता है कि सुनामी आने की संभावना है और वैज्ञानिक भी अपनी तकनीकों के माध्यम से यह पहले ही पता लगा लेते हैं कि समुद्र में सुनामी कब आने की संभावना है . जब सुनामी आने की संभावना होती है तब सभी को सूचना दे दी जाती है कि इस तारीख को समुद्र में सुनामी आने की संभावना है कृपया कर कोई भी उस समय वहां पर नहीं जाए और समुद्र के पास वाले इलाकों को पूरी तरह से खाली करवा दिया जाता है .
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख सुनामी पर निबंध Essay on Tsunami in Hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .