घरेलू हिंसा पर कविता poem on domestic violence in hindi
poem on domestic violence in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आजकल हम देखें तो घरेलू हिंसा हमारे समाज में फैली हुई है महिलाओं के साथ कई तरह से घरेलू हिंसा की जाती है।
घरेलू हिंसा दहेज प्रथा जैसी प्रथाओं की वजह से स्त्रियों के साथ की जाती है जिसकी वजह से स्त्रियों की स्थिति खराब होती है वह जीवन में आगे नहीं बढ़ पाती, वह अत्याचार सहती जाती हैं जिससे उनका मानसिक संतुलन भी खराब होता है साथ में शारीरिक रूप से कई तरह के अत्याचार भी महिलाएं सहती हैं वास्तव में घरेलू हिंसा की शिकार कई महिलाएं होती हैं कुछ महिलाएं इसके प्रति आवाज उठाती हैं तो कुछ की आवाज दबा दी जाती है वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो घरेलू हिंसा के प्रति आवाज उठाना नहीं चाहती वास्तव में हमें अगर देश का तेजी से विकास करना है तो महिलाओं की स्थिति मजबूत करना होगी।
महिलाएं घर की लक्ष्मी समझी जाती हैं यह भी माना जाता है कि समाज, परिवार और देश का विकास महिला और पुरुष दोनों की वजह से तेजी से हो सकता है फिर भी लोग महिलाओं के साथ कई तरह की घरेलू हिंसा करते हैं वास्तव में हमें इन सभी को रोकने की जरूरत है आज हम आपके लिए लाए हैं घरेलू हिंसा पर हमारे द्वारा लिखित एक कविता आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते आज की इस कविता को
घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं औरतें
घरेलू हिंसा की वजह से तड़पती रहती है औरतें
बेवजह ही अत्याचार सहती हैं औरतें
क्यों अत्याचार सहती है औरतें
घर की लक्ष्मी होती हैं औरतें
फिर भी अत्याचार क्यों सहती हैं औरतें
कई प्रथाओं की वजह से घरेलू हिंसा इन पर होती है
बेचारी एक औरत ही घर में तड़पती सब सहती है
घरेलू हिंसा से औरतों को बचाना है
जीवन में हम सबको जागरूक हो जाना है
घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं औरतें
घरेलू हिंसा की वजह से तड़पती हैं औरतें
- घरेलू हिंसा पर विचार quotes on domestic violence in hindi
- घरेलू हिंसा पर निबंध Essay on domestic violence in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल poem on domestic violence in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.