घरेलू हिंसा पर निबंध Essay on domestic violence in hindi

Essay on domestic violence in hindi

Essay on domestic violence is a social problem in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल gharelu hinsa essay in hindi हमको समाज के उस हिस्से की जानकारी देता है जहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है,हमारे समाज में आज महिलाओं की स्थिति दयनीय है आज भले ही हमारा देश लगातार प्रगति कर रहा है लेकिन इस प्रगति के साथ महिलाओं के साथ हिंसा होती जा रही है या महिलाओं की दुर्दशा होती जा रही है.

Essay on domestic violence in hindi
Essay on domestic violence in hindi

प्राचीन काल से ही महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की जाती है महिलाओं को हमारे समाज में कोई विशेष अधिकार नहीं दिए जाते, महिलाएं हमारे समाज में सिकुलकर रह गई है सबसे पहले तो हमारे समाज में जब एक लड़की जन्म लेती तो उसको बोझ समझा जाता है उसके साथ हिंसा की जाती है उसको तरह तरह से प्रताड़ना दी जाती है.

जब उसकी शादी होती है तो उसके ससुराल वाले उस को तरह तरह से प्रताड़ित करते हैं,हमारे समाज में घरेलू हिंसा लगातार बढ़ रही है घरेलू हिंसा कई तरह से हो सकती है जैसे कि किसी स्त्री को परिवारजनों के द्वारा गाली गलोज करना या फिर उसकी पिटाई करना है या उस पर किसी भी तरह का दबाव डालना या दहेज प्रथा की मांग कर उसकी मानसिक स्थिति खराब करना,उससे कोई काम जबरदस्ती करवाना।

दोस्तों इस तरह घरेलू हिंसा हमारे समाज में पनप रही है हमारे समाज के पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह के काम करने से नहीं चूकत,एक और हमारे समाज में नारी को देवी अवतार समझा जाता है एक और जहां नारी मां के समान होती है वहीं दूसरी ओर नारी के साथ हिंसा की जाती है इस तरह की हिंसा उसके परिवारजन ही करते हैं,हमारे समाज में महिलाओं की हिंसा प्राचीन काल से ही हो रही है

पहले के जमाने में बालविवाह जैसी कुप्रथाओं के वजह से हमारे समाज की महिलाओं के साथ गलत होता रहा था,महिलाओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है और दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाएं हमारे समाज में प्राचीन काल से ही अभी तक विद्यमान है,लोग महिलाओं के साथ गुलामों की तरह बर्ताव करते थे और आजकल के जमाने में भी लोग यह सब करने से नहीं चूकता।

आजकल के जमाने में महिलाओं को सरकार द्वारा बहुत सारी मदद दी गई है और घरेलू हिंसा के खिलाफ बहुत सारे नियम पारितr किए हैं लेकिन फिर भी आज हमारे समाज में घरेलू हिंसा हो रही है हमारे समाज में आजकल के जमाने में बहुत सारी नारिया ऐसी हैं जो कुछ करना चाहती हैं जो समाज में अपना नाम कमाना चाहती हैं लेकिन समाज के कुछ लोग नारी को आगे बढ़ने के लिए कुछ नहीं करने देते क्योंकि वह अपने आप से नारी को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते।

इसके अलावा बहुत सारे लोग लालच मैं आकर नारी को प्रताड़ित करते हैं इस तरह की घरेलू हिंसा हमें लगातार देखने को मिलती है हमारे समाज में कुछ लोगों द्वारा महिलाओं को जिंदा जला दिया जाता है लेकिन अगर इससे पहले वह इस घरेलू हिंसा की ओर कदम उठाएं तो वह इस दुर्दशा से बच सकतीहैं लेकिन महिलाएं अपने आपको उस माहौल में डालने की कोशिश करती हैं और नतीजा यह होता है कि एक दिन वह देश की नारी हम सबको छोड़कर चली जाती है।

हमारे देश में घरेलू हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है इसको खत्म करने की जरूरत है हमें हमारे समाज में एक पहल करने की जरूरत है घरेलू हिंसा खत्म करने के लिए हर पुरुष को चाहिए कि वह महिलाओं का सम्मान करें उसको अपने हिसाब से कुछ करने की आजादी दे और किसी भी तरह से उस पर दबाव डाले और महिला के परिवार वालों को चाहिए की वह अपनी बहू को बेटी के सामान मानकर अच्छे से रखें, उससे दहेज की मांग ना करें। सभी को सोचने की जरूरत है कि अगर आप किसी को दहेज के लिए इस तरह से प्रताड़ित करोगे तो आपकी भी बेटी है कोई उसको भी प्रताड़ित कर सकता है।

दोस्तों हमें इस घरेलू हिंसा जैसे अभिशाप को हमारे समाज से निकाल देने की जरूरत है क्योंकि हमारे देश का लगभग आधा हिस्सा महिलाएं हैं,अगर महिलाएं चाहे तो मिलकर हमारे देश का विकास कर सकती हैं,हमें महिलाओं को अपने अधिकार देने की जरूरत है आजकल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बहुत उचित कदम उठाएं हैं जिसके चलते अगर किसी महिला पर घरेलू हिंसा की जाती है तो उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाती है हमें घरेलू हिंसा को रोकने की जरूरत है।

दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल  gharelu hinsa essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेजलाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए यह बताएं कि आपको हमारी यह पोस्ट Essay on domestic violence in hindi कैसी लगी, अगर आप चाहें तो हमारी पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सबस्क्राइब करें।

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *