पक्षी और जानवर पर कविता Poem on birds and animals in hindi

Poem on birds and animals in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं पशु पक्षियों पर हमारे द्वारा लिखित यह कविता। इस कविता को आप जरूर पढ़ें

Poem on birds and animals in hindi
Poem on birds and animals in hindi

दोस्तों पशु पक्षी हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पशु पक्षी हमारी कई तरह से मदद करते हैं लेकिन हम अपने कई फायदो के लिए इन्हें नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन सच बात यह है कि यदि हम पशु पक्षियों को नुकसान पहुंचाते हैं तो एक तरह से हम भविष्य में अपना ही नुकसान करने वाले हैं क्योंकि पशु पक्षी प्रकृति की एक अनमोल धरोहर हैं।

हमारे प्रकृति की कई तरह से रक्षा करते हैं इसलिए हमें हमारे जीवन में पशु पक्षियों की अहमियत समझनी चाहिए। आज हम पशु पक्षियों की अहमियत समझने के लिए एक बेहतरीन कविता लेकर आए हैं यह कविता आप पढ़ें

आसमान में उड़ते ये पक्षी

धरती पर चलते-फिरते ये पशु

प्रकृति की कितनी सुंदर है ये रचना

चारों ओर बसे हैं ये पशु पक्षी

 

बच्चो को भाता है इनका चलना फिरना और उड़ना

कुछ लोगों को पता नहीं क्यों मजा आता है इनको परेशान करना

प्रकृति के साथ पता नहीं क्यों लोग खिलवाड़ करते जाते हैं

बेवजह ही पशु पक्षियों को सताते जाते हैं

 

अब तो जीवन में संभल जाइए

इन पशु पक्षियों की अहमियत समझ जाइए

इनका हमारे जीवन में योगदान है

इनके साथ जीवन बड़ा आसान है

 

पशु पक्षी हमारे काफी मददगार हैं

हमारे जीवन को बनाते बड़ा आसान है

पशु पक्षियों को कोई नुकसान ना पहुंचाओ तुम

फिर जीवन में आगे बढ़ते जाओ तुम

दोस्तों हमें बताएं कि पशु पक्षी पर लिखी मेरी यह कविता आपको कैसी लगी, इस कविता को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले जिससे इस तरह की बेहतरीन कविता हम आपके लिए लिख सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *