पक्षी बचाओ पर निबंध save birds essay in hindi
save birds essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं पक्षी बचाओ पर हमारे द्वारा लिखित निबंध. आप इसे जरूर पढ़ें. हमारे पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से ही यह निबंध आप सभी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि पक्षी हमारे पर्यावरण में होते हैं वो हमारे लिए जरूरी होते हैं चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखित निबंध को
बदलते आधुनिक युग में सब कुछ बदल रहा है हम सभी विकास के पथ पर तेजी से बढ़ना चाहते हैं. विकास की इस सोच के साथ हम पर्यावरण का कई तरह से नुकसान भी कर रहे हैं आज हम देखें तो हम पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहे है, पक्षी जो हमारे पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है उनकी स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है वो धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं. जब गर्मियों के दिन आते हैं तो पक्षियों के जीवन में एक बहुत बड़ा संकट आ जाता है वह प्यास एवं धूप की वजह से मारे जाते हैं. हम सभी का कर्तव्य है कि हम पक्षियों की रक्षा के लिए अपनी घरों की छतों पर, छाये वाले स्थान पर पानी रखे जिससे पक्षी अपनी प्यास बुझा के अपने जीवन को जी सकें.
हमें पक्षियों को बचाने का प्रयत्न करना चाहिए आज हम देखें कि इस आधुनिक युग में तेजी से हर एक क्षेत्र में विकास हो रहा है लेकिन कई तरह की हानिकारक किरणों की वजह से पक्षियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वो अपनी जान को हवा देते हैं वो धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने खेतों फसल काटने के बाद अपने खेत में आग लगा देते हैं जिससे भूमि की उर्वरा क्षमता भी नष्ट होती है और खेतों में उपस्थित कई तरह के पक्षी मारे जाते हैं. पक्षी जो अंडे देते हैं वह भी जलकर खाक हो जाते हैं उनका अस्तित्व नष्ट हो जाता है इस तरह की कई समस्याएं हैं जिस वजह से पक्षियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आज हम देखें तो मनुष्य के क्रियाकलापों की वजह से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है जिसकी वजह से नदी नाले सूखते जा रहे हैं बेचारे पक्षी पानी ना मिलने की वजह से मारे जाते हैं वहीं पर्यावरण प्रदूषण की वजह से कभी-कभी इतनी तेज धुप पड़ती है की पशु पक्षी उस तेज तापमान को सहन नहीं कर पाते और मारे जाते हैं. हम सभी को चाहिए कि हम पर्यावरण को दूषित ना करें और जीवन को सही ढंग से जिए, थोड़े से फायदे के लिए हम किसी को नुकसान ना पहुंचाएं यही हमारा कर्तव्य है.
आज हम देखें तो ग्रामीण इलाकों में कई तरह के पशु पक्षी हमें भ्रमण करते हुए दिखते हैं उनकी चहचाहत हमारा मन मोह लेती है लेकिन शहरों में यह सब देखने को नहीं मिलता क्योंकि शहरों में पेड़ पौधे भी बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. आज हम देखें तो पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई हुई है जिस वजह से मनुष्य, जीव जंतु, पशु सभी पर बुरा असर पड़ा है. पक्षी जो पेड़ पौधों के ऊपर अपना घोसला बनाकर रहते थे पेड़ पौधों की कटाई होने की वजह से उन्हें हौसला बनाने के लिए भी स्थान प्राप्त नहीं हो पाता.
पेड़ पौधों की कटाई उनके लिए एक अभिशाप बन गई है. हम सभी को चाहिए कि हम इस ओर विशेष ध्यान दें और वृक्षारोपण करें साथ में थोड़े से लालच के चलते पक्षियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें, उनकी जीवन को बचाएं क्योंकि वह हमारे लिए, हमारे इस प्यारे से पर्यावरण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमें बताएं कि पक्षी बचाओ पर आना द्वारा लिखित निबंध save birds essay in hindi कैसा लगा पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें