हिमालय पर्वत का इतिहास Himalaya parvat history in hindi

Himalaya parvat history in hindi

Himalaya parvat – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिमालय पर्वत के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हिमालय पर्वत के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Himalaya parvat history in hindi
Himalaya parvat history in hindi

हिमालय पर्वत के बारे में – हिमालय पर्वत विश्व का सबसे बड़ा और सुंदर पर्वत है जिसकी सुंदरता देखने लायक हैं । हिमालय शब्द को संस्कृत से लिया गया है । संस्कृत के 2 शब्द हिम और आलय से मिलाकर हिमालय शब्द का निर्माण हुआ है । जिसका शाब्दिक अर्थ बर्फ का घर होता है । हिमालय पर्वत की सुंदरता वहां पर गिरने वाले बर्फ के कारण होती है । हिमालय पर्वत की अधिकतर श्रंखला  बर्फ से ढकी हुई होती हैं । हिमालय पर्वत भारत की प्राचीन धरोहर है । जहां पर कई ऋषि-मुनियों के द्वारा तपस्या की गई है । हिमालय पर्वत पर  शांत वातावरण प्राप्त होता है ।

हिमालय पर्वत की एक चोटी भी है जो बहुत सुंदर दिखाई देती है । जिस चोटी का नाम बन्दरपुच्छ हैं । यह बन्दरपुच्छ चोटी भारत देश के उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है । यदि हम बन्दरपुच्छ चोटी की ऊंचाई की बात करें तो इसकी ऊंचाई 20731 हैं । जिस  चोटी  को  सुमेरू  भी कहा जाता हैं । हिमालय पर्वत का निर्माण आज से तकरीबन 5 से 6 करोड़ों वर्ष पहले हुआ था । हिमालय पर्वत के बारेे में यह कहा जााता है की आज जहां पर हिमालय पर्वत है प्राचीन समय में वहां पर टेथिस नाम का सागर हुआ करता था । जो बहुत लंबा हुआ करता था ।

पर्वत माला का निर्माण सागर तल के उठने के कारण हुआ था ।  जब सागर तल उठा था तब हिमालय नेे अपनी पूरी ऊंचाई प्राप्त करने के लिए तकरीबन 60 से 70 लाख वर्ष लगा दिए थे । आज हिमालय एक सुंदर चोटी से सुसज्जित है । हिमालय एक पर्वत श्रंखला है जो भारतीय उपमहाद्वीप और तिब्बत को अलग करता है । यह भारत एवं पूरी दुनिया का सबसेे ऊंचा पर्वत है । जिसकी सुंदरता देखने के लायक है । यदि हम हिमालय पर्वत के भौगोलिक तथ्य की बात करें तो वैज्ञानिकोंं ने हिमालय पर्वत की गणना विश्व की नवीन पर्वत मालाओं से की है ।

विश्व ने भी हिमालय पर्वत को सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट माना है । भारत के कई लेखकों ने हिमालय पर्वत की खूबसूरती का वर्णन किया है । हमारे भारत देश की महान कवि कालिदास जी ने भी हिमालय को बहुत सुंदर बताया है और कालिदास जी ने हिमालय को पृथ्वी का मापदंड कहते हुए संबोधित किया है । हिमालय की जो पर्वत श्रृंखलाएं हैं उन सभी पर्ववत श्रृंखलाओं को शिवालिक कहते हैं । हिमालय पर्वत पर प्राचीन समय में कई ऋषि-मुनियों ने पास किया हैैैै । इसीलिए हिमालय कई रत्नों से सुसज्जित है और कई तरह के रत्न हिमालय पर्वत के द्वारा प्राप्त हुए हैं ।

हिमालय पर्वत बहुत बड़ा और बर्फीला इलाका है । जिस हिमालय सेेेेेे कई देशों की सीमाएं लगी हुई हैं । अब मैं आपको हिमालय पर्वत से लगे हुए देशों की सीमाओं के बारे मेंं बताने जा रहा हूं । हिमालय पर्वत थे भारत , भूटान , पाकिस्तान , अफगानिस्तान , चीन , नेपाल , म्यामार आदि देशों की सीमाएं लगी हुई है । हिमालय पर्वत पर कई शिखर भी हैं ।जिनके नाम इस प्रकार से हैं । सागर माथा , हिमाल शिव शंकर , अन्नपूर्णा , लांगतंत्र , गणेय , रोल बालिंग , मानसलू , गौरीशंकर , जुगलं , कुंभू , धौलागिरी , कंचनजंघा आदि . यह सभी हिमालय के शिखर सुंदर और चमत्कारी दिखाई देते हैं ।

हिमालय पर्वत पर कई सुंदर-सुंदर हिमनद स्थित है । जिसमें तकरीबन 15000 से भी ज्यादा हिमनद मौजूद हैं । हिमालय पर्वत के जो हिमनद है वह हिमनद  तकरीबन 12000 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं । सुंदर हिमनद में सबसे सुंदर और देखने के लायक सियाचिन हिमनद है । जो 72 किलोमीटर लंबा है । जिसे विश्व का सबसे दूसरा लंबा हिमनद माना जाता है । हिमालय पर्वत पर सुंदर-सुंदर हिमनद होने के कारण यह हिमालय पर्वत दर्शनीय हैं । जहां पर कई पर्वतारोही के द्वारा चढ़ाई की गई है । हिमालय पर्वत भारत देश की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है ।

यह भारत की मुख्य धरोहर है । जिस धरोहर की रक्षा , सुरक्षा के लिए भारतीय सैनिक तैनात किए गए हैं । जो हर मौसम में हिमालय पर्वत की रक्षा करते हैं । हिमालय पर्वत से गुजरने वाली नदियां बहुत ही सुंदर दिखाई देती हैं । हिमालय पर्वत से गंगा , सिंधु , ब्रह्मपुत्र और यांग तेज जैसी पवित्र नदियां गुजरती है । कई वैज्ञानिकों के द्वारा यह भी कहा गया है कि हिमालय पर्वत वह स्थान है जहां पर शांति की अनुभूति होती है । एक शांत माहौल होने के कारण प्राचीन समय में यहा साधु महात्माओं का मुख्य स्थान रहा है ।

जहां पर उनके द्वारा तपस्या करके प्रमुख सिद्धि प्राप्त की गई है । हिमालय पर्वत इतना ऊंचा पर्वत है कि इसको देखते ही रहने को मन करता है । यहां का जो मौसम होता है वह शुष्क होता है । हमें हिमालय पर्वत पर घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए । हिमालय पर्वत पर कई हिंदू धर्म के धार्मिक तीर्थ भी है । जिसमें केदारनाथ , अमरनाथ जैसे तीर्थ शामिल है । जिन तीर्थों से भारतीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल हिमालय पर्वत का इतिहास Himalaya parvat history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *