पेड़ बचाओ पर नारे Ped bachao slogan in hindi

Slogans on haritha haram in hindi | Ped bachao slogan in hindi

दोस्तों कैसे हो आप सभी,आज की हमारी पोस्ट ped bachao slogan in hindi स्पेशली आज के जमाने में बहुत ही जरूरी है आजकल जैसे ही हम देख रहे हैं कि हमारे चारों ओर पेड़ पोधो की संख्या कम हो रही है,पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है,
ped bachao slogan in hindi

Ped bachao slogan in hindi
Ped bachao slogan in hindi
पेड़ अपने अंदर कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण करते हैं और हमें ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमारे चारों ओर पेड़ होना जरूरी है,जिससे हमारा चारों ओर का वातावरण स्वच्छ हो,आज हम आपके समक्ष पेड़ बचाओ से संबंधित नारे लिखने वाले हैं-

(1)वृक्षों की जब रक्षा करोगे तभी बनेगा जीवन अच्छा.

(2)सच्चा धर्म निभाओ पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाएं.

(3)पेड़ लगाओ देश बचाओ.

(4)जहां हरियाली वहां खुशियाली

(5)पेड़ हमारे जीवन का आधार इनको मत काटो मेरे यार

(6)चलो पेड़ पौधे लगाये धरती को खुशहाल बनाएं

(7)पेड़ पौधे लगाना इस धरती को सुरक्षित है बनाना

(8)पेड़ पोधे बरसा लाते हैं गर्मी से हमें बचाते हैं

(9)आओ बच्चों तुम्हें बताऊंगा बात में एक ज्ञान की,पेड़ पौधे ही करते हैं रक्षा हमारे प्राण की.

(10)पेड़ तो है जीवन का आधार इनको मत काटो मेरे यार,पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ अपने जीवन को बचाओ.

(11)पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ इस दुनिया को सुंदर बनाओ जब होंगे पेड़ सुरक्षित तभी होगा हमारा कल सुरक्षित.

(12)पेड़ो के बिना मेरे यार जीवन में होगा का अपना

(13)पेड़ों को नष्ट होने से बचाव चलो अपना फर्ज निभाओ अब लोग जागरुक बने पेड़ों को काटने से बचे.

(14)हरिथा हराम आगे बढ़ाओ पेड़ पौधे  तुम लगाओ

(15)पेड़ पौधे हैं जीवन का आधार यह हैं हमारे लिए वरदान

(16)हरिथा हराम खुशियां लाएगी जीवन को बचाएगी

(17)पेड़ पौधे फल फूल देते हैं मुफ्त में ही सब कुछ देते हैं

(18)जितने पेड़ लगाओगे उतने पुण्य कमाओगे

(19)पार्कों में सड़क के किनारे पेड़ पौधे लगाओ जीवन बचाओ

(20)वर्षा को ये आकर्षित करते जीवन में सिर्फ खुशियां देते

(21)पेड़ पौधे नहीं लगाओगे तो सांस कहां से लोगे

(22)पेड़ पौधे हमारे हितेसी होते हैं बिन मांगे ही सब कुछ देते हैं

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट ped bachao slogan in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूले और अगर आप हमारी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहे तो हमें सब्सक्राइब करें.

और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारी ये पोस्ट slogans on haritha haram in hindi कैसी लगी जिससे अगली पोस्ट लिखने में हमें प्रोत्साहन मिले और हम आपको और भी अच्छी पोस्ट पढने के लिए लिख सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *