पेड़ बचाओ पर कविता Ped bachao kavita in hindi
Ped bachao kavita in hindi
दोस्तों पेड़ पौधे हमारे एक सच्चे मित्र हैं पेड़ पौधे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भी होते हैं लेकिन इस आधुनिक युग में लोग पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वह अपने थोड़े से फायदे के लिए पेड़ पोधो को काटते है,उनकी अंधाधुंध कटाई करते जा रहे हैं. हमें चाहिए कि हम पेड़ पोधे लगाएं और पेड़ बचाएं क्योंकि पेड़ पौधे ही हमारा भविष्य होते हैं. पेड़ पौधे हमें प्राणदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं दरह्सल ये खुद कार्बनडाईऑक्साइड ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन देते है.
यह हमें फल फूल, सब्जियां, अनाज, जड़ी-बूटियां, लकड़ियां आदि भी देते हैं और घर की ज्यादातर सामग्री भी लकड़ी की ही बनी होती चाहे वो घर के दरवाजे हो या बैड हो ये सभी पेड़ पोधे से प्राप्त लकड़ी से बने होते है. वास्तव में पेड़ पौधे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं आज हमने पेड़ बचाओ पर एक कविता लिखी है आप इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
पेड़ पौधे लगाओगे
तो जीवन में खुशी तुम पाओगे
जीवन को अंधकारमय
होने से तुम बचा पाओगे
पेड़ पौधे हमारा जीवन है
हर किसी का यह तो जीवन है
ऑक्सीजन बिना ना जीवन हैं
इनके बिना ना ऑक्सीजन है
पेड़-पौधे यदि तुम नहीं बचाओगे
फल फूल सब्जियां कहां से लाओगे
लकड़ी जड़ी बूटिया कहा से लाओगे
पेड़ पौधे बचाओ जीवन में खुशियां लाओ
- पेड़ बचाओ पर नारे Ped bachao slogan in hindi
- पेड़ बचाओ पर निबंध “ped bachao essay in hindi”
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Ped bachao kavita in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.