पेड़ बचाओ पर निबंध Ped bachao essay in hindi

Ped bachao essay in hindi

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ped bachao essay in hindi आज के युग में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हे,दोस्तों आज जैसे ही हम सभी देख रहे हैं कि हमारे चारों ओर पेड़ों की संख्या बहुत ही कम होती जा रही है
ped bachao essay in hindi

पहले के जमाने के लोग पेड़ लगाते थे,पेड़ों की सेवा करते थे लेकिन पिछले जमाने से आजकल के जमाने तक बहुत सारे बदलाव आए हुए हैं,लोग पेड़ों का ख्याल नहीं रखते दरअसल उनको पेड़ों की उपयोगिता का पता नहीं होता,दोस्तों पेड़ हमारे जिंदगी का एक हिस्सा है अगर पेड़ पौधे ना हो तो हमारी जिंदगी एक ही जगह समाप्त हो जाएगी.

दरअसल पेड़ हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है जैसे कि आज हमारे शरीर के लिए खाना,भोजन,वायु यह सभी चीजें जरूरी है उसी तरह से पेड़ भी जरूरी है क्योंकि जो ऑक्सीजन हमारे शरीर के अंदर प्रभावित करते हैं वह हमें पेड़ों से ही प्राप्त होती है दरअसल पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड और अनेक हानिकारक गैसों को अपने अंदर प्रवाहित करके ऑक्सीजन हमारे लिए देते हैं,एक पेड़ बहुत सारे लोगों को ऑक्सीजन देता है हमें हमारे आसपास के पडो को बचाना होगा,जो इंसान पेड़ों को काटता है उसको काटने से रोकना होगा क्योंकि पेड़ ही हमारे जीवन का अस्तित्व है,अगर पेड़ नहीं बचेंगे तो हमारा अस्तित्व ही नहीं बचेगा,आज हमारे पर्यावरण में बहुत सारे प्रदूषण होते हैं वायु प्रदूषण जल प्रदूषण प्रदूषण.

ये भी पढें-पेड़ बचाओ पर नारे

ये प्रदूषण पेड़ ना होने के कारण ही होते हैं दरअसल जब पेड़ नहीं होते तो हानिकारक हवा को शुद्ध नहीं कर पातें जिससे वह हमारे शरीर के अंदर प्रभावित होती है और बहुत सी बीमारियां हमको लगती हैं इसलिए हमें समझना होगा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है,बहुत सारे लोग पेड़ों को काटते हैं उन्हें पेड़ काटने से रोकना होगा क्योंकि एक पेड़ हमारी बहुत सारी समस्याओं का हल होता है

जैसे कि जल प्रदूषण पेड़ हमारे जल प्रदूषण को भी रोकते हैं और हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण बनाए रखते हैं लेकिन अगर पेड़ नहीं है तो हमें जिंदगी में बहुत सी परेशानियों का सामना ही नहीं करना पड़ेगा बल्कि हमारा अस्तित्व खत्म होता चला जाएगा,इंसान के जीवन में बहुत जरुरी होता है अगर हम पेड़ लगाते हैं या बचाते हैं तो पेड़ हमारे जीवन के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि जीव जंतुओं के लिए भी बहुत जरूरी है.

इसके अलावा हम देखते हैं कि गर्मियों में लोगों को छायादार स्थान पर बैठने की जरूरत होती है और पेड़ के नीचे बैठना तो बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इससे बहुत सारी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं कहते हैं कूलर पंखे की हवा से कहीं ज्यादा हवा पेड़ पौधों की लाभदायक होती है हमें पेड़ों के महत्व को समझना होगा और पेड़-पौधों को बचाना होगा

आज हम देखते हैं कि चारों ओर विकास हो रहा है चारों ओर बड़ी बड़ी फैक्ट्री है लेकिन इस विकास के बारे में सब सोचते हैं लेकिन उन पेड़ों के बारे में नहीं सोचते जो हमारा जीवन है,जिनके बिना जीवन अधूरा है,अगर हम अच्छे वातावरण में पेड़ पौधों के साथ में रहेंगे तो बहुत सारी बीमारियां आने से पहले ही खत्म हो जाएंगी,साथ में हमारे चारो ओर के वातावरण को शुद्ध करने में मदद मिलेगी.

दोस्तों और सच बात तो यह है की अगर आपने कुछ भी पुण्य का काम ना किया हो और आपको पुण्य का काम करने के लिए समय न मिलता हो तो एक पेड़ लगा दीजिए क्योंकि एक पेड़ ही आपको जिंदगी भर पेड़ कर सकता है,पुण्य कमा सकता है क्योंकि एक पेड़ लोगों को छाया प्रदान करता है लोगों को जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करता है.

दोस्तों इन सबके अलावा पेड़-पौधे हमको बहुत कुछ प्रदान करते हैं जैसे कि गोंद दवाएं फल फूल तरह तरह के मसाले यह सभी हम अपने जीवन में उपयोग करते हैं इसलिए पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाना चाहिए और पेड़ों की रक्षा करना चाहिए उनको बचाना चाहिए क्योंकि पेड़ बचेंगे तभी हम बचेंगे,दोस्तों अपने आसपास नए-नए पेड़ पौधों को लगाना चाहिए जिससे वह आगे चलकर हमारे परिवार वाले या फिर और लोगों के काम में आएं,आजकल शहरीकरण के कारण पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है लेकिन इस संबंध में हमें बड़े अधिकारियों से बात करने की जरूरत है.

पेड़ पौधे जलवायु को नियंत्रित करने और वर्षा होने में सहायक होते हैं,पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं हमें पेड़ बचाओ आंदोलन में शामिल होना चाहिए,हमें चारों ओर हमारे घर के पास पेड़ पौधे लगाना चाहिए और अगर कोई पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाता है तो उसको इसके फायदों के बारे में बताना चाहिए जिससे वह अगली बार पौधों को नुकसान ना पहुंचाएं,पेड़ हमारे जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा है जो हम से कुछ भी नहीं लेता लेकिन बदले में हम को वह सब कुछ देते हैं हमारे लिए घर की छत का काम करते हैं हमारे लिए लकड़ी प्रदान करते हैं और हमारे लिए व्यवसाय प्रदान करते हैं

यानी पेड़-पौधों की लकड़ी हमारे लिए पैसा कमाने का भी एक साधन होता है,हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और उनको बचाना चाहिए,दोस्त जिंदगी में अगर आपका एक पेड़ भी लगाया है तोह मान लीजिए वह एक पेड़ आपसे कुछ लेगा नहीं बल्कि आपको बहुत कुछ देगा,एक पेड़ आपके बच्चे के समान होता है,बच्चा भले ही आपको कुछ ना दे लेकिन पेड़ आपको कुछ ना कुछ देता रहता है.

वह बिना किसी स्वार्थ के आपको फल फूल प्रदान करता है बिना किसी स्वार्थ के छाया प्रदान करता है और साथ में ऑक्सीजन प्रदान करता है इसलिए दोस्तों हम सभी को पैडो की रक्षा करना चाहिए और हमें पेड़ बचाओ के आंदोलन में शामिल होना चाहिए और अधिक से अधिक मात्रा में हमें पेड़ों को बचाना चाहिए जिससे हम बहुत सारे प्रदूषणों से बच सकें और आने वाला भविष्य हमारा उज्जवल हो सकें यही हमारी आज की पोस्ट लिखने का उद्देश्य है.

ये भी पढें- पर्यावरण संरक्षण पर निबंध

दोस्तों अगर आपको हमारी ped bachao essay in hindi पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और अगर आप हमें बताना चाहे कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी और हमें कमेंट्स के जरिए बताइए जिससे हमें अगली पोस्ट लिखने के प्रति प्रोत्साहन मिले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *