नीम के पेड़ की आत्मकथा Neem ke ped ki atmakatha in hindi

Neem ke ped ki atmakatha in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं नीम के पेड़ की आत्मकथा आप इसे जरूर पढ़ें। हमारे द्वारा लिखित यह एक काल्पनिक आर्टिकल है चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस लेख को

Neem ke ped ki atmakatha in hindi
Neem ke ped ki atmakatha in hindi

मैं नीम का पेड़ हूं जो एक घर के द्वारे पर खड़ा हुआ हूं। मैं अपने जीवन में इसलिए भी खुश रहता हू क्योंकि मेरी रक्षा के लिए मेरे मालिक को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ी। मैं कड़वा होता हूं इसलिए ज्यादातर जानवरों ने मुझे खाने की कोशिश भी नहीं की। हां गर्मियों के मौसम में कुछ जानवर जरूर आते थे जो मुझ नीम के पेड़ के नीचे बैठकर छाया लेते थे, ठंडी ठंडी हवाएं लेते थे।

गर्मियों के दिनों में तो अक्सर मेरा मालिक एवं आसपास के लोग भी मेरे नीचे कुछ समय विश्राम करने के लिए आते हैं। मेरा मालिक तो कभी-कभी कुर्सी लगाकर मेरे नीचे लंबे समय तक बैठे रहते हैं। मैं अपने जीवन में इसलिए खुश हूं क्योंकि मैं दूसरों के लिए कुछ कर पा रहा हूं, किसी ना किसी तरह से मैं दूसरों की मदद कर पाता हूं। मेरे पत्ते कई लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, कई लोग जो किसी बीमारी से पीड़ित होते हैं वह मेरे पत्तों को पानी के साथ गर्म करके नहाते हैं।

इसके अलावा कई लोग मेरे नींव की डालियों से दांतुन भी करते हैं। कुछ लोग नीम की पत्ती भी चबाते हैं और कई रोगों से मुक्त होते हैं। ज्यादातर लोग मुझे रोग नाशक वृक्ष भी कहते हैं। मैं हवा को शुद्ध करने वाला काम भी कहलाता हूं लेकिन मैं कड़वा होता हूं इसलिए कई लोग मुझे पसंद भी नहीं करते लेकिन जब कोई लोग बीमारी से पीड़ित होता है, दुखी होता है तो मेरी मदद लेने के लिए आ जाता है क्योंकि मैं ज्यादातर रोगों से मुक्ति दिलाने में मदद करता हूं।

मेरी पत्तियां, फल, डालियां सभी काफी उपयोगी होते हैं। कई बार मैंने देखा है कि जब भी हमारे शहर के आस-पास के गांव के इलाके में कोई सांप किसी को काट लेता है तो लोग मेरे पास ही आते हैं, मुझसे कुछ पत्तियां तोड़ते हैं और उनका उपयोग मरीज को पीसकर पिलाने में एवं कई तरह की विद्या करने में भी करते हैं जिससे वह व्यक्ति स्वस्थ हो पाता है। वास्तव में मैं काफी उपयोगी हूं इसकी मुझे काफी खुशी है। मैं बस यही चाहता हूं कि लोग मेरे जैसे पेड़ पौधों के महत्व को समझ कर उनको उगाएं जिससे उनका जीवन भी कई तरह की व्याधियों से दूर हो सके और हम जैसे पेड़ भी एक अच्छा जीवन लंबे समय तक बिता सके और पर्यावरण को स्वस्थ कर सकें।

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल Neem ke ped ki atmakatha in hindi को शेयर करना ना भूले।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *