मेरा शौक चित्रकला पर निबंध My hobby drawing essay in hindi

My hobby drawing essay in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरा शौक ड्राइंग पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

My hobby drawing essay in hindi
My hobby drawing essay in hindi

प्रस्तावना

हर किसी का अपने जीवन में अलग-अलग शौक होता है मेरा भी मेरा जीवन में शोक है चित्रकला। चित्रकला मेरे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

मेरा सबसे प्रिय शौक चित्रकला

वैसे तो मेरे जीवन में कई शौक है लेकिन मेरा सबसे प्रिय शौक है चित्रकला। यह शौक मुझे बचपन से ही है। बचपन में जब मैं काफी छोटा था तभी से चित्रकला किया करता था दरअसल मेरे पिताजी भी एक चित्रकार हैं जो चित्रकला में काफी अच्छें हैं वह अक्सर कई चित्र बनाया करते थे जो मुझे काफी प्रभावित किया करते थे।

यहां तक कि वह हमारे घर की दीवार पर भी कई ऐसे चित्र बनाते थे जिसे देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा करता था मैं अक्सर बचपन से ही उन्हें देखता था। वो कहते हैं की बचपन में बच्चा बहुत ही जल्दी सीख पाता है यदि बचपन से बच्चा जो कुछ देखता है वह उसके जीवन पर काफी प्रभाव डालता है शायद यही मेरे साथ हुआ।

मैं बचपन से ही मेरे पिता को चित्रकला करते हुए देखा था और धीरे-धीरे में भी चित्रकला में माहिर हो गया और आज चित्रकला करना मेरा कोई प्रोफेशन नहीं बल्कि चित्रकला मेरे जीवन का शौक बन गया है।

स्कूल में जब चित्रकला की प्रतियोगिता आई थी तो मैं उसमें सर्वश्रेष्ठ आता था, मेरे टीचर्स हमेशा मेरी प्रशंसा किया करते थे और कहां करते थे कि यह भी बड़ा होकर अपने पिता की तरह एक चित्रकार बनेगा वास्तव में चित्रकला मेरा एक बहुत ही महत्वपूर्ण शौक था।

मैं अक्सर पढ़ाई के वक्त भी चित्र बनाया करता था जिससे कभी-कभी मेरे माता-पिता मुझसे क्रोधित भी हो जाया करते थे लेकिन सच बताऊं तो मुझे अच्छा सिर्फ चित्र बनाने में ही लगता था क्योंकि बचपन से ही मेरा शौक था चित्रकला करना।

जब मैं बड़ा हुआ तो चित्रकला को मैंने मेरा पैशन बना लिया और आज चित्रकला ही मेरा प्रोफेशन है। बहुत सारे लोग मुझसे चित्र बनबाते हैं और इसके लिए वह काफी कीमत भी चुकाते हैं लेकिन चित्रकला मेरे लिए केवल पैसा कमाने का जरिया नहीं है बल्कि चित्रकला मेरा शौक है, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल My hobby drawing essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *