नीम का पेड़ पर निबंध Neem ka ped essay in hindi
Neem ka ped essay in hindi
हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Neem ka ped essay in hindi आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा साथ में स्कूल कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी ये आर्टिकल सहायक सिद्ध होगा दोस्तों हम सभी जानते हैं की पेड़ पौधे हमारी सबसे जरूरी आवश्यक्ताओं में से एक हैं वह हमें श्वास लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं साथ में हमें छाया प्रदान करते हैं.
हर एक पेड़ पौधे हमारे लिए ज्यादातर लाभदायक होते है चाहे वह कोई सा भी पेड़ हो उसकी पत्तियां,ठह्निया,फल फूल सभी उपयोग के लिए होते हैं आज हम पढेंगे एक ऐसे पेड़ के बारे में जो वाकई में हमारे लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होता है चलिए पढ़ते हैं नीम के पेड़ के ऊपर निबंध.
नीम का पेड़ हमारे लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होता है यह पूरी तरह से पतझड़ का पेड़ होता है इसकी पत्तियां,ठहनिया,इसके फल वाकई में कमाल के होते हैं ये भले ही कड़वे होते हैं लेकिन हमारे लिए अमृत के समान होते हैं क्योंकि नीम के वृक्ष से प्राप्त हुई पत्तियां,फल आदि से बड़ी से बड़ी बीमारी कम समय में ठीक हो सकती है.आजकल नीम के पेड़ का उपयोग बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.
नीम के पेड़ का महत्व सभी समझते हैं लोग नीम के पेड़ को अपने घर में लगाते हैं,घर के आस-पास लगाएं रहते हैं क्योंकि हर तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए नीम का पेड़ सहायक सिद्ध होता है इसके जो फल होते हैं वह कड़वे होते हैं वह छोटे-छोटे गोलाकार आकृति के होते हैं वह खाने में कड़वे लगते हैं लेकिन बहुत ही उपयोगी सिद्ध होते हैं.
इसके अलावा इसकी पत्तियो का उपयोग हम सभी जानते हैं इनकी पत्तियों को पानी के साथ गर्म करके लोग नहाते हैं इससे शरीर के चर्म रोग खत्म होते हैं साथ में इसकी लकड़ी से लोग अपने दांतों को साफ करते हैं वाकई में नीम का पेड़ हम सभी के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होता है.यह मुफ्त की एक ऐसी औषधि के सामान होता है जो बड़ी से बड़ी औषधि से बढकर होता है.
गांव के लोग भी नीम के पेड़ का उपयोग समझते हैं वह अपने घर में या अपने खेतों में इस पेड़ को लगाते हैं सुना है कि नीम के पेड़ के नीचे विश्राम करना सबसे ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है अगर आप नीम के पेड़ के नीचे रोजाना सोए तो बड़ी से बड़ी बीमारी आपकी दूर हो सकती है क्योंकि नीम का पेड़ हर एक बीमारी से आपको बचा सकता है इससे मिलने वाली ठंडी ठंडी हवा रोगनाशक होती है.
नीम के पेड़ की पत्तियों को भले ही जानवर खाना पसंद नहीं करते क्योंकि यह कड़वी होती है लेकिन जिसको इसका लाभ पता होता है वह इस नीम के पेड़ की पत्तियों को भी चबा चबा कर खाते हैं.कुछ लोग सुबह नीम की पत्तियों को खाते हैं इससे पेट से संबंधित सभी तरह की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है साथ में शरीर में अगर किसी प्रकार का संक्रमण है तो यह नीम का पेड़ और इसकी पत्तियां उसको भी खत्म कर देती हैं.
Related-पेड़ बचाओ पर निबंध ped bachao essay in hindi
नीम के पेड़ों को सरकार सड़कों पर,रेलवे स्टेशनों पर भी लगवाती है जिससे लोगों को इसकी छाया में रहने से कुछ समय के लिए सुकून मिल सके.नीम का पेड़ एक बहुत ही अच्छा पेड़ है यह बहुत ही तेजी से विकास करता है लेकिन अगर नीम के पेड़ को उचित मात्रा में पानी नहीं मिलता तो इसकी सभी पत्तियां झड़ जाती हैं इसलिए हम सभी को चाहिए कि जहां पर भी नीम का पेड़ दिखे हम उसमें पानी दे जिससे वह हम सभी को हमारे परिवार को रोगमुक्त करने के लिए सहायक हो सके.
कहते हैं की औषधि फ्री में नहीं मिलती इसके लिए हमें कीमत चुकाना पड़ती है लेकिन नीम के पेड़ द्वारा प्रदान की जाने वाली औषधि आपसे कभी भी कीमत चुकाने के लिए नहीं कहेगी यह एक ऐसी फ्री की औषधि होता है जो पैसे लगाने के बावजूद ना खत्म होने वाली बीमारियों को भी खत्म करने में सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध होता है.जमाने के साथ भले ही लोग इसके महत्व को भूलते जा रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है कि नीम का पेड़ जितना हमारा हर बीमारियों में सहायक सिद्ध होता है उसके मुकाबले कोई सी भी औषधि सहायक सिद्ध नहीं होती.
हमारे देश में नीम के पेड़ के महत्व को हर एक व्यक्ति समझता है लेकिन उसको इसका उपयोग भी करना चाहिए क्योंकि सिर्फ समझने से कुछ नहीं होगा जब लोग इसका उपयोग करेंगे तभी यह हमारे लिए मददगार साबित होगा आज बहुत से ऐसे देश हैं जिन देशों में भारत नीम के पत्तों का निर्यात करता है क्योंकि भारत ही नहीं बल्कि हर एक देश के लोग इस नीम के महत्व को समझते है.
नीम का वृक्ष दुनिया के लिए एक वरदान के सामान है यह बहुत से लोगों के लिए सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध होता है इसलिए हम सभी को चारों ओर इसे लगाना चाहिए और खुद को,अपने परिवार वालों को,दोस्तों को रोग मुक्त करने में सहायक सिद्ध होना चाहिए तभी हम अपने जीवन में खुश रह सकेंगे और हमेशा निरोग रहकर जीवन को अच्छी तरह जी सकेंगे.
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Neem ka ped essay in hindi पसंद आए तो उसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमैंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Neem ka ped essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Very usefull