सूचना प्रौद्योगिकी पर निबंध information technology essay in hindi

information technology essay in hindi

सूचना प्रौद्योगिकी ने आज पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है । आज पूरी दुनिया में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति चल रही है । विश्व के सबसे विकासशील देश जापान और अमेरिका प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अधिक सफल हो चुके हैं । यह देश औद्योगिक समाज से सूचना समाज में परिवर्तित हो चुके हैं । सूचना प्रौद्योगिकी के कारण ही कंप्यूटर , दूरसंचार केंद्र , उपग्रह एवं विज्ञान के क्षेत्र में बहुत तेजी से उन्नति हुई है । सूचना प्रौद्योगिकी के कारण ही हम विश्व के सभी आंकड़े देख सकते हैं ।

information technology essay in hindi
information technology essay in hindi

सूचना प्रोद्योगिकी के कारण हम एक शहर से दूसरे शहर में बैठे व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं । तरह-तरह की जानकारी हम इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । यह सूचना प्रोद्योगिकी के कारण ही संभव हो पाया है । सूचना प्रौद्योगिकी से हमें इंटरनेट मिला है और आज हम इंटरनेट के माध्यम से तरह तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इंटरनेट ने मानव जीवन को सरल बनाया है । इंटरनेट के कारण ही आज हम देश , विदेश की खबरें जान सकते हैं । सूचना प्रौद्योगिकी से पूरा संसार बदल रहा है । बड़े-बड़े वैज्ञानिकों की आज भी सूचना प्रौद्योगिकी से कई सुविधाएं प्राप्त करने की खोज जारी है ।

वैज्ञानिकों के द्वारा नई-नई खोजें की जा रही है । अब हम बात करते हैं मोबाइल के बारे में तो मोबाइल ने हमारे जीवन को सरल बनाया है । मोबाइल से हम हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं । यह सूचना प्रौद्योगिकी के कारण ही संभव हो पाया है । सूचना प्रौद्योगिकी का सबसे सफल यंत्र कंप्यूटर है । आज पूरे विश्व में कंप्यूटर और इंटरनेट की मांग बढ़ रही है । पूरे विश्व के लगभग सभी लोग कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ चुके हैं । जो देश कम विकसित थे वह सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास की ओर बढ़ रहे हैं । आज पिछड़े हुए देशों का विकास होने में सूचना प्रौद्योगिकी का सबसे अधिक योगदान रहा है ।

सूचना प्रौद्योगिकी में हमें रेडियो , इंटरनेट , मोबाइल , कंप्यूटर जैसे साधन मिले हैं । सूचना प्रौद्योगिकी के कारण ही आज हम आंकड़ों की प्राप्ति कर पाने में कामयाब हुए हैं । सूचना प्रौद्योगिकी से सूचना संग्रह ,  सुरक्षा , आदान-प्रदान , परिवर्तन , अध्ययन के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त की है । सूचना प्रौद्योगिकी के कारण ही हमें मौसम की जानकारी सही समय पर प्राप्त हो जाती है । पहले कब बारिश होना है यह हमें मालूम नहीं पड़ता था लेकिन आज सूचना प्रौद्योगिकी के कारण हमें बिगड़ते हुए मौसम के तेवर पहले से ही मालूम पड़ जाते हैं ।

कई जगहों पर भूकंप आ जाने के कारण शहर तबाह हो जाते थे लेकिन आज सूचना प्रौद्योगिकी के कारण भूकंप आने की सूचना हमें पहले से ही मिल जाती है और हम सभी सतर्क हो जाते हैं । सूचना प्रौद्योगिकी से विज्ञान के क्षेत्र में , कृषि के क्षेत्र में , शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हासिल की है । सूचना प्रौद्योगिकी से हमारा काफी समय बचा है । पहले जब हम कोई काम करते थे तब उस काम को करने में अधिक समय लगता था लेकिन आज सूचना प्रौद्योगिकी से हम उस काम को कम समय में ही पूरा कर सकते हैं ।

पहले हम किसी व्यक्ति को अपने हाल-चाल देने के लिए और उस व्यक्ति के हाल-चाल जानने के लिए पत्र लिखते थे और वह पत्र कई दिनों बाद वहां पर पहुंचता था लेकिन आज कंप्यूटर एवं इंटरनेट के द्वारा ई-मेल से , मोबाइल से एक दूसरे का हालचाल कम समय में जान सकते हैं । यह सभी सूचना प्रौद्योगिकी की सफलता के कारण ही संभव हो पाया है । सूचना प्रौद्योगिकी ने समाज को विकास की ओर बढ़ाया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख सूचना प्रौद्योगिकी पर निबंध  information technology essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *