मेरे पिता मेरे हीरो पर निबंध My father my hero essay in hindi

My father my hero essay in hindi

My father my hero essay in hindi
My father my hero essay in hindi

दोस्तों हर किसी के लिए अपने पिता एक हीरो से कम नहीं होते हैं। पिता मेरे गुरु हैं, मेरे मार्गदर्शक हैं, मेरे हीरो हैं वह सुबह जल्दी जागते हैं और पास के मंदिर में जाते हैं। सुबह जल्दी खाना खाते हैं और अपने काम पर निकल जाते हैं। उनकी दैनिक दिनचर्या का एक सेड्यूल बना हुआ है। वह अपना काम ,टाइम टेबल पर ही करते हैं और अपने परिवार वालों का विशेष ख्याल रखते हैं। वह मेरा भी मार्गदर्शन करते हैं जब भी मैं किसी विषय पर सही से निर्णय नहीं कर पाता तब मैं अपने पिता से ही सलाह लेता हूं।

मेरे पापा एक समझदार व्यक्तित्व के इंसान हैं वह बड़ी समझदारी से कोई कार्य हो उसे कर लेते हैं उन्होंने जीवन में जितने भी कष्ट झेले हैं कभी भी उन्होंने उन कष्टों का भागीदार अपने परिवार वालों को नहीं बनने दिया खुद ही मुसीबतों का सामना किया है।

मेरे पिताजी शरीर से भी हस्त पुस्त हैं। मैं जब भी फ्री रहता हूं तो उनके साथ समय बिताता हूं क्योंकि उनके साथ समय बिताना मुझे पसंद है। हर कोई बच्चा फिल्मों के सुपरस्टारो को पसंद करता है वह उनकी तरह बनना चाहता है लेकिन मेरे पिता मेरे हीरो हैं मैं उनकी तरह बनना चाहता हु और जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं। मेरे घर में सभी मेरे पिता की बात मानते हैं वह एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं वह हमेशा सत्य, ईमानदारी के मार्ग पर चलते हैं।

मेरे पिताजी हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। दूसरों के साथ अगर बुरा होता है तो उनसे देखा नहीं जाता। अगर मैं कोई गलती करता हूं तो मेरी गलती को वह माफ भी कर देते हैं और मुझे समझाते हैं। वास्तव में मेरे पिता मेरे हीरो हैं उनमें सभी अच्छे गुण विद्यमान हैं। हमेशा हमें समझदारी से सलाह देते हैं। वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखते हैं और टाइम टेबल पर भोजन करते हैं। समय पर ही एक्सरसाइज करते हैं वास्तव में मेरे पिता मेरे हीरो हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल My father my hero essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *