मातृ दिवस पर निबंध व कविता Mothers day essay, poem in hindi

Mothers day essay in hindi

matra diwas essay in hindi-हमारे जीवन में हमारी मां बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है माँ ही हमें जन्म देती है,मां ही हमारा पालन पोषण करती है हमारी मां हमारे हर एक कार्य में मदद करती है। बचपन में जब हमारी नींद नहीं लगती तो हमारी मां ही हमें लोरी गाकर सुलाती है, हमें संस्कारवान भी मा ही बनाती है, स्कूल के होम वर्क में भी मदद हमारी मा ही करती हैं, नाश्ता, खाना हमारे लिए मा ही बनाती है।

Mothers day essay, poem in hindi
Mothers day essay, poem in hindi

जब मैं बीमार पड़ जाता हूं तो मेरी मां ही मेरा ख्याल रखती है, मुझे समय पर गोली दवाई देती हैं वह रात भर मेरे पास में बैठी रहती है, मेरा ख्याल रखती है वास्तव में अपने बच्चे के साथ में एक मां परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल भी रखती हैं वास्तव में एक मां का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं रह सकता इसलिए उसने मां बना दी हमारे जीवन में मां की महत्वता को समझते हुए हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है.

इस दिन की तैयारी बच्चे पहले से ही करना शुरू कर देते हैं और स्कूलों में वह अपनी अपनी मां को साथ में लेकर आते हैं। स्कूलों में इस दिन कई तरह की कविताएं,निबंध, नृत्य आदि किए जाते हैं। बच्चे इस दिन खुशी से झूम जाते हैं स्कूलों में बच्चों के साथ मां भी कविता, भाषण आदि का देती हैं।

मातृ दिवस का यह एक दिन हमारी मां का हमारे जीवन में महत्व को समझने के लिए और उनके सम्मान के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारी मां हमेशा हमारा ख्याल रखती है हर समय हर कार्य में हमारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार होती है। अगर हम 1 दिन सिर्फ उनके लिए कुछ करें,उनके साथ रहें उनको खुशी दें तो कितना अच्छा होता है इसीलिए यह मातृ दिवस हर साल मई के महीने में मनाया जाता है विशेषकर यह स्कूलों में यह मनाया जाता है जिसमें बच्चे अपनी मां के साथ आते हैं और उनके भाषण भी ध्यानपूर्वक सुनते हैं।

मां को कई तरह के उपहार भी दिए जाते हैं और एक दूसरे को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी जाती हैं इस मातृ दिवस के दिन हमारी मां के बारे में कई तरह के भाषण दिए जाते हैं यह भाषण हमारे अध्यापक या हमारे दोस्त भी देते हैं जिसमें हमारी मां के महत्व को और इस मातृ दिवस के महत्व एवं उद्देश्य को समझाया जाता है वास्तव में यह मातृ दिवस का एक दिन हमारे लिए प्रेरणादायक साबित होता है। हम इस दिन को हमेशा याद रखते हैं क्योंकि यह दिन हमारे लिए, हर एक बच्चे के लिए एक खास दिन होता है।

मातृ दिवस पर कविता Mothers day poem in hindi

मातृ दिवस हम मनाएंगे

अपनी मां को स्कूल हम बुलाएंगे

खुशी से हम समा जाएंगे

मातृ दिवस का दिन हम मनाएंगे

मां हमारा ख्याल रखती

माँ ही हमें संस्कारवान बनाती

मातृ दिवस की शुभकामनाएं हम देंगे

मां को आज सम्मानित हम करेंगे

मां के चेहरे पर खुशियां हम लाएंगे

स्कूल में मातृ दिवस पर कविता सुनाएंगे

मिल जुलकर हम मातृ दिवस मनाएंगे

अपनी मां को हम स्कूल बुलाएंगे

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Mothers day essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Mothers day poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *