मिशन काकतीय निबंध Mission kakatiya essay in hindi

Mission kakatiya essay in hindi

Mission kakatiya – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिशन काकतीय पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर मिशन काकतीय  के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Mission kakatiya essay in hindi
Mission kakatiya essay in hindi

Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/File:Mission_Kakatiya_official_logo.png

मिशन काकतीय के बारे में – मिशन काकतीय तेलंगाना सरकार के द्वारा 3 जुलाई को प्रारंभ किया गया था । जिस मिशन के तहत तेलंगाना सरकार ने 5000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई थी । तेलंगाना सरकार के द्वारा जब मिशन काकतीय  प्रारंभ किया गया तब फंड की बहुत कमी थी । पर तेलंगाना सरकार ने यह प्रण कर लिया था कि मिशन काकतीय को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जाएगा । तेलंगाना राज्य के चीफ मिनिस्टर चंद्रशेखर राव ने केंद्र को पत्र लिखकर यह बताया था कि मिशन काकतीय प्रारंभ किया जा रहा है । जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से फंड मुहैैया कराना हैं ।

तेलंगाना राज्य के चीफ मिनिस्टर चंद्रशेखर राव ने यह भी जानकारी दी थी की मिशन काकतीय के द्वारा तेलंगाना राज्य की पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा ।  जितने भी क्षतिग्रस्तत तालाब हैं उन सभी तालाबों की मरम्मत की जाएगी । जिसके लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट रखा है । जब केंद्र की सरकार के पास तेलंगाना राज्य का यह प्रस्ताव पहुंचा तब केंद्र सरकार की ओर से तेलंगाना राज्य को फंड दिया गया और मिशन काकतीय को सफलतापूर्वक तेलंगाना सरकार के द्वारा आगे बढ़ाया गया था । सबसे पहलेेे तेलंगाना सरकार के द्वारा 147 तालाबों की मरम्मत कराई गई थी और उन सभी तालाबों को स्वच्छ पानी से भरा गया था ।

इसके बाद तेलंगाना सरकार के द्वारा दूसरा और तीसरा चरण प्रारंभ किया गया और दूसरे , तीसरे चरण में तेलंगाना सरकार के द्वारा 175 तालाबों की सफाई कराई गई थी । जो तालाब क्षति ग्रस्त थे उन  सभी तालाबों की पुनः मरम्मत कराई गई थी ।जिससे कि बरसात  के समय सभी तालाब पानी से भर जाएं और तेलंगानाा राज्य में पानी की कमी सेे कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो । जब दूसरा , तीसरा चरण पूरा कर लिया गया था तब  तेलंगाना राज्य की सरकार के द्वारा चौथा चरण प्रारंंभ किया था और चौथे चरण में तेलंगाना सरकार के द्वारा तकरीबन 36  तालाबों को मरम्मत करके तैयार किया गया था ।

तेलंगाना सरकार ने इस मिशन को पूूरा करके भारत देश के सभी राज्यों को यह बता दिया था कि यदि सरकार राज्य के विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध हो तो राज्य का विकास किया जा सकता है और राज्य के लोगों की समस्याओं का निवारण कम समय में किया जा सकता है । जब तेलंगाना सरकार के द्वारा मिशन काकतीय परंभ किया गया तब सबसे पहले तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद के आसपास केे तालाबों हो सुधारा गया था । तेलंगाना राज्य के द्वारा कुछ नए तालाब का निर्माण भी  कराया गया था ।

तेलंगाना राज्य मेे काकतीय मिशन को प्रारंभ करने एवं सफल बनाने में तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर चंद्रशेखर राव की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं । उन्हीं के नेतृत्व में इस मिशन को पूरा करने के लिए फंड राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से एकत्रित किया गया और पूरे प्रदेश में यह  मिशन प्रारंभ किया गया था । जब यह मिशन अपनी कामयाबी की ओर धीरे-धीरे पहुंचता गया तब तेलंगाना के किसानों की पानी की समस्या धीरे-धीरे खत्म होती गई थी । तेलंगाना राज्य के किसानों की पानी की समस्या इस मिशन के माध्यम के दूर की गई थी ।

तेलंगाना राज्य में मिशन काकतीय प्रारंभ करने का सबसे बड़ा कारण किसानों कि जो फसल पानी के कारण  बर्बाद  हो रही थी  उस बर्बादी को  रोकना था । जलवायु के बिगड़ते तेवर से कुछ सालों तक तेलंगाना की फसल चौपट होती रही और तेलंगाना राज्य के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर  होते गए थेे । तेलंगाना  सरकार  ने  किसानों  की परेशानी को खत्म करने के उद्देश्य  यह मिशन प्रारंभ किया था ।  जिसका उद्देश्य  किसानों की आय को दोगुना करना था ।

जिसके लिए  केंद्र सरकार भी  इस काम में मदद कर रही थी  क्योंकि केंद्र सरकार भी यह जानती है कि यदि राज्य को विकासशील बनाना है , भारत देश को विकासशील बनाना है तो किसानों को मजबूत करना होगा । जिससे कि वह किसान फसल के माध्यम से अपनी आय को दोगुनी कर सकें क्योंकि भारत देश की तकरीबन 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्धारित है । तेलंगाना सरकार के द्वारा प्रारंभ किए गए इस मिशन की प्रशंसा पूरे देश के राज्यों के द्वारा की गई थी और सभी राज्यों नेे तेलंगाना राज्य की सरकार से सीख ली थी कि राज्य का विकास  करने के उद्देश्य  से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए ।

जो भी समस्याएं  राज्य के विकास में  आ रही हैं उन सभी समस्याओं का निराकरण करके राज्य के विकास कार्य प्रारंभ किए जाने चाहिए । जब सभी राज्य तेलंगाना राज्य की सरकार के द्वारा विकास कार्य प्रारंभ  करेंगी तब जाकर के राज्य एक विकासशील राज्य बनेगा ।

short essay on mission kakatiya in hindi –

मिशन काकतीय तेलंगाना राज्य के द्वारा प्रारंभ किया गया था । यह एक अद्भुत मिशन था जिस मिशन के तहत तेलंगाना राज्य के किसानों की समस्या का समाधान करना था । जिस मिशन को केंद्र की सरकार की मदद लेकर प्रारंभ किया गया था और धीरे-धीरे चार चरणों में तेलंगाना सरकार के द्वारा इस मिशन को पूरा किया गया था । जब तेलंगाना राज्य सरकार के द्वारा यह मिशन पूरा कर लिया गया था तब तेलंगाना राज्य के किसानों की पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो गई थी और वह फसल में अपनी रुचि रखने लगे थे क्योंकि कुछ सालों पहले प्रकृति के बिगड़ते मौसम से तेलंगाना राज्य में खेती करने वाले किसान बर्बाद हो रहे थे ।

इस मिशन को पूरा करने के लिए तेलंगाना सरकार के द्वारा 5000 करोड़ रुपए का बजट बनाया था । जिस बजट को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा एकत्रित किया गया और तेलंगाना राज्य में मिशन काकतीय सफलता के साथ पूरा किया गया था ।इस मशीन को प्रारंभ  करने एवं सफल बनाने  का श्रय तेलंगाना राज्य के चीफ मिनिस्टर चंद्रशेखर राव  को जाता है । जिसने अपने अथक प्रयासों से फंड जुटाए और राज्य के सभी तालाबों की मरम्मत कर टैंक सिंचाई के माध्यम से किसानों की समस्या का समाधान किया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल मिशन काकतीय पर लिखा निबंध Mission kakatiya essay in hindi यदि आपको पसंद आए  तो  सबसे पहले  आप सब्सक्राइब करें  इसके बाद  अपने दोस्तों और रिश्तेदारों  में शेयर करना ना भूले  धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *