हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ओगमेनटेशन योजना heritage city development and augmentation yojana (hriday yojana) in hindi

hriday yojana in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ओगमेनटेशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए इस लेख के माध्यम से हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ओगमेनटेशन योजना के बारे में जानेंगे .

hriday yojana in hindi
hriday yojana in hindi

image source – https://www.rajras.in/index.php/hriday-natio

हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ओगमेनटेशन योजना भारत सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई है . यह योजना मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रारंभ की गई है . इस योजना की शुरुआत फरवरी 2015 में की गई थी . इस योजना को प्रारंभ करने का केंद्र सरकार का एक ही उद्देश्य था देश की धरोहर को सुरक्षित करके रखना . इस योजना के द्वारा देश के हर राज्य से सबसे प्राचीन शहर के प्राचीन हेरिटेज को चिन्हित करके पुराने हेरीटेज को नए तरीके से बनावट देकर  सुंदर बनाना है .  प्राचीन हेरीटेज की जो चमक खोती   जा रही थी उसको वापस लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य  है .

2015 में इसकी शुरुआत कर दी गई थी और देश के राज्यों से 12 प्रमुख धरोहरो को चुना गया था . इस योजना के माध्यम से सिर्फ धरोहर को ही  सुंदर नहीं बनाया जाएगा बल्कि वहां के  आस पास  सड़क , बिजली एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी . धरोहर के साथ साथ पूरी सिटी को भी सुंदर बनाया जाएगा . हमारे भारत देश की जो पुरानी धरोहर है उनको निश्चित समय पर बना कर तैयार किया जाएगा .  इस योजना के द्वारा देश की धरोहर को सुंदर बनाया जाएगा .   ऐसा करने से हमारे भारत देश में   टूरिस्टो की संख्या बढ़ेगी , हमारे देश का मान-सम्मान भी बढ़ेगा .

इस योजना के माध्यम से देश की 12 धरोहरो को चिन्हित किया गया है जैसे कि बोधगया जो कि बिहार में स्थित है , कांचीपुरम जो कि तमिलनाडु में स्थित है , अमरावती जो कि आंध्र प्रदेश में स्थित है , अजमेर जो कि राजस्थान में स्थित है , बनारसी जो कि उत्तर प्रदेश में स्थित है , अमृतसर जो की पंजाब में स्थित है , वारंगल जो कि तेलंगाना में स्थित है , द्वारका जो कि गुजरात में स्थित है , बादामी जो कि कर्नाटक में स्थित है , बेलनकानी जो कि तमिलनाडु में स्थित है , पुरी जो कि उड़ीसा में स्थित है इन सभी 12 शहरों को हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना के द्वारा डेवलपमेंट किया जाएगा .

इन सभी धरोहरो की चमक खोती  जा रही थी अब इस योजना के माध्यम से उसकी सुरक्षा एवं उसकी बनावट और भी अच्छी की जाएगी . इस योजना को सफल बनाने के लिए जितना भी खर्चा आएगा वह खर्चा केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा . केंद्र सरकार का उद्देश्य देश की धरोहर को बर्बाद होने से बचाना है . विदेशों से जो पर्यटक हमारे देश में घूमने के लिए आते हैं उनको ऐसा नहीं लगना चाहिए की भारत की सुंदरता खोती जा रही है क्योंकि देश की सुंदरता लाइट  , सड़क ,  मकान  ,  धरोहर से दिखती है .

इसलिए 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई थी . इस योजना के माध्यम से देश की धरोहर को नष्ट होने से बचाया जा सकता है . जब इस योजना से देश की धरोहर सुंदर हो जाएंगी तब हम वहां पर घूमने के लिए जाएंगे तो हमें बहुत ही आनंद आएगा . काफी टूरिस्ट देश विदेशों से देखने के लिए पहुंचेंगे और  वहां के आस-पास रहने वाले  व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा . इस योजना के माध्यम से निरंतर देश की प्राचीन धरोहरो की सुरक्षा की जा सकेगी .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना hriday yojana in hindi यदि आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *