आज की बचत कल का सुख पर निबंध व् कविता Aaj ki bachat kal ka sukh essay, poem in hindi

Essay on aaj ki bachat kal ka sukh in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं आज की बचत कल का सुख पर हमारे द्वारा लिखा गया निबंध चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

Aaj ki bachat kal ka sukh essay, poem in hindi
Aaj ki bachat kal ka sukh essay, poem in hindi

यदि हम हमारे जीवन में बचत करते हैं तो वास्तव में हम अपने आने वाले भविष्य में सुख पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते हैं, जीवन में कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से धन संपत्ति एकत्रित करते हैं लेकिन वह उस धन-संपत्ति का अधिक उपयोग करते हैं या फिर जीवन में उसकी बचत नहीं कर पाते जिससे जीवन में उन्हें कई तरह की परेशानी झेलना पड़ती हैं। यदि कोई व्यक्ति वास्तव में जीवन में सुखी रहना चाहता है तो उसे समझ जाना चाहिए कि आज की बचत कल का सुख है।

यदि आप अपने जीवन में पैसा कमाते जाते हैं और बचत नहीं करते तो वास्तव में आप अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। हमारे भविष्य का कोई निर्माण नहीं करता वास्तव में हमको ही अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ध्यान देना पड़ता है। यदि हम जीवन में कई सारी सुख सुविधाएं पाना चाहते हैं, अपने कल को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हमको भविष्य के बारे में कुछ तो सोचने की जरूरत है तभी हम जीवन में कुछ बदलाव ला सकते हैं।

हमारे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं यदि हम आज सुखी हैं तो जरूरी नहीं कि यह सब हमारे जीवन में अधिक समय तक हो, हो सकता है आने वाले भविष्य में हम कई तरह की परेशानियों में फंस जाएं और हमें पैसे की जरूरत हो तो हमारे द्वारा की हुई बचत से हम अपने जीवन में उस परेशानियों से मुक्त हो सकते हैं और जीवन में सुखी रह सकते हैं

मनुष्य को अपने खर्च को कम करना चाहिए और बचत के बारे में सोचना चाहिए यदि हम बचत करते हैं तो हम वास्तव में जीवन में सुखी रह सकते हैं।

poem on aaj ki bachat kal ka sukh in hindi

आज की बचत से कल के जीवन में सुख है

बचत के बगैर ना जीवन में सुख है

कई उतार-चढ़ाव जीवन में आते हैं

बचत के बगैर दुख बहुत आते हैं

 

मेहनत से तुम धन संपत्ति एकत्रित करो

बचत कर करके तुम एकत्रित करो

भविष्य की परेशानियों को रोकते चलो

आज की बचत से जीवन को बचाते चलो

 

जीवन की परेशानियों को दूर करते चलो

आज की बचत कल है तुम बचत करते चलो

आज की बचत से कल के जीवन में सुख है

बचत के बगैर ना जीवन में सुख है

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा लिखा यह निबंध Aaj ki bachat kal ka sukh essay in hindi और कविता Aaj ki bachat kal ka sukh poem in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल यदि आप पाना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करे जिससे नई पोस्ट लिखने के प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *