मेरा प्रिय खेल कबड्डी पर निबंध Mera priya khel kabaddi essay in hindi

Mera priya khel kabaddi essay in hindi

Mera Priya Khel Kabaddi Nibandh-दोस्तों हमारे देश में कई सारे खेल खेले जाते हैं जो कि देश के नागरिकों के पसंदीदा खेल हैं जैसे कि क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी आदि। यह सभी खेल देश के नौजवानों की पसंद हैं इन खेलों को खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है एक तरह से खेल खेलने से व्यायाम होता है।

Mera priya khel kabaddi essay in hindi
Mera priya khel kabaddi essay in hindi

लोगों की अपनी अपनी पसंद होती है किसी को क्रिकेट खेलना पसंद होता है तो किसी को हॉकी तो किसी को फुटबॉल लेकिन मेरा पसंदीदा खेल कबड्डी है इससे शरीर का व्यायाम भी होता है और मेरा मनोरंजन भी बहुत होता है। यह खेल प्राचीन काल से ही खेला जाता है और बच्चों का पसंदीदा खेल भी है अन्य खेलों को खेलने के लिए कुछ खर्चा करना पड़ता है जैसे कि बैट बल्ला, बॉल आदि के लिए पैसे की जरूरत होती है लेकिन ये ऐसा खेल है जिसमें कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं होती.

इस खेल को खेलने के लिए 12 12 खिलाड़ी होते हैं यह खेल गांव के लोग अक्सर खेलते हैं इस खेल को खेलने के लिए एक मैदान की जरूरत होती हैं उस मैदान के बीच में एक लकीर खींची जाती है जिसके दोनों और अलग-अलग टीम के खिलाड़ी होते हैं अलग-अलग टीम के खिलाड़ी अलग अलग रंग के वस्त्र भी पहनते हैं जिससे टीमो की पहचान हो सके।

उसके बाद दोनों टीमों के बीच में टॉस होता है जो भी टीम टॉस जीतती है उसका पहले नंबर आता है उसके बाद खेल शुरू होता है इस खेल में सबसे पहले जिस टीम का नंबर होता है उस दिन से एक आक्रमक खिलाड़ी आगे बढ़ता है और कबड्डी कबड्डी कहते हुए वह दूसरे टीम के खिलाड़ियों से हाथ लगाने की कोशिश करता है अगर वह खिलाड़ियों से हाथ लगाकर बिना सांस रोके वापस अपनी टीम में आ जाता है तो उसने जितने खिलाड़ियों को हाथ लगाया था वह सभी आउट हो जाते हैं और जितने भी लोगों से हाथ लगाया होता है उतने ही अंक टीम को मिल जाते हैं।

अगर कोई खिलाड़ी कबड्डी कबड्डी कहते हुए दूसरी टीम के लोगों से हाथ लगाने की कोशिश करता है और दूसरे टीम के लोग उसको पकड़ लेते हैं और खिलाड़ी अपनी सांस रोक देता है और कबड्डी कबड्डी कहना छोड़ देता है तो वह आउट हो जाता है फिर उसको खेलने का मौका नहीं मिलता इस तरह से यह खेल आगे बढ़ता जाता है।

जिस भी टीम के अंक ज्यादा बनते हैं वह आखिर में जीत जाती है उसे विजेता घोषित किया जाता है और फिर उस टीम को पुरस्कार दिया जाता है यह खेल अक्सर स्कूल-कॉलेजों में भी खेला जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर भी यह कबड्डी खेल खेला जाता है वास्तव में यह खेल बहुत ही अच्छा खेल है जिसके लिए थोड़ा सा मैदान होना चाहिए इस खेल के जरिए बच्चों का भरपूर मनोरंजन भी होता है और उनकी एक्सरसाइज भी होती है क्योंकि पढ़ाई के साथ खेलना भी बेहद जरूरी होता है और यह खेल बच्चों का पसंदीदा खेल होता है इससे उनका भरपूर मनोरंजन होता है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Mera priya khel kabaddi essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *