पिता और बेटी पर निबंध Essay on father daughter relationship in hindi
Essay on father daughter relationship in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं पिता और बेटी पर निबंध आप इसे पढ़ें और अपनी परीक्षाओं की तैयारी यहां से करें चलिए पढ़ते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं पिता और बेटी का रिश्ता पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का बहुत ही अच्छा रिश्ता है जब घर में बेटी का जन्म होता है तो पिता के चेहरे पर मुस्कान होती हैं

नन्ही मुन्नी छोटी सी बेटी को देखकर हर पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं पिता अपनी प्यारी बेटी के लिए हर वह खिलौने लाता है जिससे उसकी बेटी खुश रह सके जब बेटी बड़ी होती है तो पिता की थोड़ी बहुत चिंताएं भी बढ़ जाती हैं स्कूल में जब पिता अपनी बेटी को दाखिला करवाता है तो सुबह उनको स्कूल छोड़ना दोपहर में स्कूल से वापस लाना एक पिता को बहुत ही भाता है नन्ही नन्ही बेटी जब सुबह-सुबह अपने पिता को पास में देखती है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं उसकी मुस्कान को देखकर पिता भी खुश हो जाता है पिता और बेटी का रिश्ता बहुत ही अच्छा रिश्ता होता है जब भी मां बेटी को दांत टी है तो पिता बीच में आकर अपनी पत्नी को ही दांत नहीं लगता है और अपनी बेटी के पक्ष में आकर उसे जीवन में हर खुशी देने की कोशिश करता है जब बेटी बड़ी होती है तो पिता अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता तलाश ता है एक अच्छी जगह रिश्ता जब मिल जाता है तो एक पिता को खुशी तो होती है लेकिन गम भी होता है क्योंकि वह समझता है कि अब शादी के बाद बेटी उससे दूर हो जाएगी लेकिन वह पता कर भी क्या सकता है वह समाज के नियमों के आगे मजबूर होता है वास्तव में बेटी और पिता का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है
बेटी को बोझ समझना जैसे कि हम जानते हैं कि बेटी और पिता का रिश्ता बहुत ही अच्छा रिश्ता होता है लेकिन दुनिया में कई ऐसे पिता भी होते हैं जो अपनी बेटी को केवल बोझ समझते हैं जब भी बेटी जन्म लेती है तो तो ऐसे पिता को खुशी नहीं होती बल्कि दुख होने लगता है ऐसे पिता समाज के लिए कलंक होते हैं जो बेटी और पिता के रिश्ते को नहीं समझते बेटी जो लक्ष्मी का अवतार मानी जाती है वह दोनों तरफ के परिवार को संभाल कर रखती है लेकिन आजकल के जमाने में बहुत से पिता अपनी बेटी को वह समझते हैं यह सही नहीं है वास्तव में बेटी और पिता का रिश्ता दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता है हमें चाहिए कि हम इस रिश्ते को समझें और इस की कद्र करें
दोस्तों मुझे बताएं कि मेरे द्वारा लिखा है यह आर्टिकल Essay on father daughter relationship in hindi आपको कैसा लगा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले