महाराणा प्रताप के मामा का जीवन परिचय maharana pratap ke mama biography

महाराणा प्रताप के मामा का जीवन परिचय

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम जानने वाले हैं महाराणा प्रताप के मामा के बारे में तो दोस्तों शुरू करते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

महाराणा प्रताप जिनकी शौर्य गाथा से हर कोई परिचित है इनके पिता का नाम उदय सिंह था एवं इनके मामा का नाम मानसिंह था। मानसिंह को अपने भांजे महाराणा प्रताप से शुरू से ही लगाव था, वह महाराणा प्रताप को राजा के पद पर देखना चाहते थे दरअसल उदय सिंह की एक पत्नी से महाराणा प्रताप का बड़ा भाई जगमाल था, उदय सिंह को अपने लड़के जगमाल से काफी लगाव था।

जब उदयसिंह की मृत्यु हुई तब जगमाल पिता की अंतिम क्रिया में नहीं आया था दरअसल उस समय यह नियम था कि जो कोई बड़ा बेटा राज्य पर राज करेगा वह पिता की अंतिम क्रिया में शामिल नहीं होता था। जब यह बात महाराणा प्रताप के मामा मानसिंह को पता लगी तो वह काफी क्रोधित हुए क्योंकि वह अपने भानेज महाराणा प्रताप को ताज पर देखना चाहते थे महाराणा प्रताप के मामा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध किया और आखिर में महाराणा प्रताप को 1572 में ताजपोशी दी गई।

महाराणा प्रताप के मामा मान सिंह ने हमेशा उनका साथ दिया, विकट परिस्थितियों में उनकी काफी मदद की। दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल महाराणा प्रताप के मामा मानसिंह की जीवनी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *