यदि माँ हड़ताल पर जाती है if mother goes on strike essay in hindi

if mother goes on strike essay in hindi

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे लड़के की जिसकी मां एक टीचर है। एक सरकारी गवर्नमेंट एंप्लोई है, वह नौकरी करने के लिए जाती है वह सुबह उठकर चाहे ठंड हो या गर्मी नौकरी करने जाती है, लेकिन जब उसके अधिकारों का हनन होता है तो वह हड़ताल पर जाने का फैसला लेती है और उनके साथ में और शिक्षक भी साथ देने के लिए तैयार हो जाते हैं और सभी शिक्षक हड़ताल पर बैठ जाते हैं।

if mother goes on strike essay in hindi
if mother goes on strike essay in hindi

मुझे बड़ी खुशी होती है की मेरी मां अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है। सरकार से सभी शिक्षको की शर्तों को पूरा कराने के लिए मेरी मां सभी का साथ दे रहे है। मेरी मां के हड़ताल पर जाने पर मेरे घर मैं खाना बनाने की जिम्मेदारी मेरी छोटी बहन पर आ गई है ,जिसके कारण बह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही है, कल के रोज तो मेरे पिताजी भी बिना खाना लिए, बिना चाय पिए ही ऑफिस चले गए।

मां को हड़ताल पर जाने से हमारे घर में कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है ,जैसे हमारे कपड़ों की धुलाई भी नहीं हो पा रही हैं घर की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है ,हमारे पूरे परिवार मैं फैमिली का पूरा ध्यान मेरी मां रखती है । मेरी मां को ही पता होता है ,कि किसके कपड़े कहां पर रखे हुए हैं।

मुझे मेरी मां की चिंता भी हो रही है ,क्योंकि मेरी मां भूख हड़ताल पर बैठी है और सरकार उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं हो रही है। अब तो मुझे हड़ताल से डर लगने लगा है में भगवान से दुआ करता हूं कि सरकार मां की शर्तों को जल्द से जल्द मान ले , सरकार को समझना होगा की जब कोई पुरुष हड़ताल पर जाता है, तो उसके परिवार को उसकी पत्नी संभाल लेती है, लेकिन जब महिला हड़ताल पर जाती है तो उसके परिवार का क्या हाल होता है यह परिवार को ही पता होता है।

आज हड़ताल का दूसरा दिन चल रहा है और आज की रात और पिछली रात मुझे नींद ही नहीं आ रही है । मेरी फैमिली को भी भूख नहीं लग रही है और ना ही नींद आ रही है क्योंकि सभी को मेरी मां की चिंता है क्योंकि मेरी मां भूख हड़ताल पर बैठी हुई है और सभी लोग मेरी मां का साथ दे रहे है पता नहीं सरकार कब मेरी मां की शर्तों को पूरा करेगी. मेरी मां पर मुझे गर्व है की वह अपने और परिवार के हक के लिए लड़ रही है.

हमे कमेंट्स करके बताये की ये आर्टिकल if mother goes on strike essay in hindi आपको कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *