बुरी आदत को कैसे छोड़े how to leave bad habits in hindi
how to leave bad habits in hindi
how to leave bad habits in hindi-दुनिया में आज जितने भी लोग success हुए है उनमे एक बात कोमन है की उनमे अच्छी आदते बहुत ज्यादा होती है,सुबह जल्दी जागना,अपनी दिनचर्या का एक टाईमटेबल होना,और किसी भी बुरे काम की आदत ना होना,आज की हमारी ये पोस्ट “how to leave bad habits in hindi” उन लोगो के लिए काफी helpful होगी जो अपनी बुरी आदतों को बदलना चाहते है.आज हर इन्सान में कुछ अच्छी आदते होती है तोह उसमे बुरी आदते भी होती है.
अगर हम अपनी बुरी आदतों को छोड़ दे तोह वाकई में हम life में काफी आगे बड सकते है,लेकिन आखिर कैसे हम अपनी बुरी आदतों को छोड़े,ये एक बहुत बड़ा सवाल है.
आज बहुत से लोगो को तम्बाकू,गुटका,शराब,जुए की बुरी आदत होती है,वोह इसको छोड़ना भी चाहते है लेकिन वोह चाहकर भी नहीं छोड़ पाते है,बुरी आदतों की वजह से उनके घर परिवार में हमेशा झगडे होते रहते है,घरवाले उन्हें हमेशा ताने देते है,और वह व्यक्ति अपनी आदतों को छोड़ना भी चाहता है लेकिन फिर भी नहीं छोड़ पाता,आज में आपको जो बताने वाला हु वोह सचमुच आपकी बुरी आदतों को छोड़ने में काम करेगा बस आपको थोड़ी कोशिश करना होगी,क्योकि बिना कोशिश के तोह कुछ भी संभव नहीं है.ये आर्टिकल ऐसे लोगो के लिए काफी मददगार सावित हो सकता है जो बुरी आदतों को छोड़ना चाहते है,सबसे पहले हम एक story के जरिये जानते है की बुरी आदतों को शुरुआत में ही क्यों छोड़ा जाना चाहिए.
changing bad habits hindi story
सबसे पहले हम जानते हैं कि बुरी आदतों(bad habits)को छोड़ना या changing करना क्यों जरूरी है,दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक गांव में एक सेठ जी रहते थे उनका एक लड़का था सेठ जी के लड़के को बहुत ही खराब आदतें थी सेठ जी अपने बच्चे की खराब आदतों से बहुत ही परेशान थे वह अपने बच्चे की आदतों को किसी न किसी तरह से सुधारना चाहते थे एक दिन उन्होंने अपने बच्चे को समझाया लेकिन वोह नहीं समझा तो वह एक ऋषि के पास गए उन्होंने उस ऋषि से कहा कि रिषी देव मेरे बच्चे को बहुत बुरी आदत लगी है आप कुछ ऐसा कीजिए कि मेरा बच्चा बुरी आदतों को छोड़ दे तो ऋषि कहने लगे कि आप अपने बच्चों को मेरे पास ले आये तो वोह सेठ एक दिन अपने लड़के को उस ऋषि के पास ले गया,वह ऋषि देव उसे एक जंगल में ले गए जंगल में उस ऋषि ने उस लड़के से कहा कि आप मुझे एक छोटा पेड़ तोड़ कर लाओ तो वह लड़का गया और एक पेड़ को आसानी से तोड़कर ऋषि देव के पास आ गया ऋषि देव बहुत खुश हुए उन्होंने शाबाशी दी फिर ऋषि देव ने दोबारा कहा कि आप थोड़ा और बड़ा पेड़ तोड़ तोड़ कर लाओ तो लड़का गया और फि उसने उस पहले पेड़ की अपेक्षा थोड़ा बड़ा पेड़ तोड़कर अपने गुरु के सामने प्रस्तुत किया गुरु जी बहुत खुश हुए उन्होंने उस लड़के को शाबाशी दी,अब ऋषि फिर बोले कि अब मुझे एक बबूल के वृक्ष का पेड़ तोड़कर लादो तो वह बच्चा गया और बबूल के वृक्ष के पास जाकर उस को तोड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन काफी कोशिश करने के बावजूद भी वह वृक्ष नहीं नहीं तोड़ सका. गुरुजी ने कहा की ओर ज्यादा कोशिश करो तो उस बच्चे ने और कोशिश की पूरी ताकत लगा दी लेकिन बबूल का व्रक्ष नहीं उखड़ा, तो वह ऋषि कहने लगे कि इसको उखाड कर लाना संभव नहीं है.उन्होंने उस बच्चे को अपनी इस बात से सीख दी कि जिस तरह से एक बड़ा पेड़ कभी उखड़ नहीं सकता उसी तरह अभी तुझे बुरी आदते लगी हुई है अभी तू चाहे तो उन बुरी आदतों को छोड़ कर एक अच्छे से शुरुआत कर सकता है लेकिन जैसे ही अगर वह बुरी आदत तुम्हारी प्रितिदीन की आदत में आ जायगी तोह पेड़ की तरह बड़ा रूप ले लेंगी और उन आदतों को छोड़ना बहुत मुश्किल होगा इसलिए तू अभी उन बुरी आदतों को छोड़ दे.उस लड़के ने उस ऋषि की बात मानी और अपनी सारी बुरी आदतों को छोड़ दिया.
आपने देखा होगा की हम जब भी कोई अच्छा काम करते है तोह उस काम को कल पर छोड़ देते है,ये एक गलत आदत है लेकिन हम इस आदत को अपनी जिन्दगी का एक हिस्सा बना लेते है,दोस्तों वाकई में अगर हम इस आदत को बदल दे तोह वाकई में हम अपनी बुरी आदत से छुटकारा पा सकते है,यानी अगर हम जब भी गुटका,तम्बाकू खाने के बारे में सोचे तोह सोचे की में बस १५ मिनट बाद ही गुटका खाऊंगा,और ऐसा सोचने के बाद किसी काम में या फिर अपने दोस्तों के साथ bussy हो जाए,आप देखोगे की आपको और भी ज्यादा समय हो चूका है.अगर आप शराब पीने के आदी है,तोह आप सोचिये की बस कुछ समय बाद ही में शराब पियूँगा या सोचिये की में शाम को या कल शराब पियूँगा,और फिर अपने काम में bussy हो जाइए,तोह आप देखोगे की आपको अपनी लत से दूर होने में काफी मदद मिली है.
ज्यादातर लोग किसी भी अच्छे काम को करने के लिए कल पर छोड़ देते है तोह आप किसी भी बुरे काम को भी कल पर छोड़ दीजिये.इससे आपका दिमाग सोचता है की में वोह काम कल तोह करूँगा,जिससे आपको बुरी आदत छोड़ने में काफी मदद मिलती है.
अगर आपको hamara ये आर्टिकल how to leave bad habits in hindi पसंद आये तोह इसे शेयर जरुर करे.