अहिंसावादी सैनिक “Inspirational stories in hindi on ahinsa wadi sainik”

काफी समय पहले की बात है एक राज्य पर दूसरे देश के राजा ने आक्रमण कर दिया.जैसे ही दूसरे देश के राजा को ये बात पता लगी तो उसने अपने सैनिक को आदेश दिया कि तुम जाओ और उस राजा और राजा की सेना को हमारे राज्य में प्रवेश होने से रोको,उनका सामना करो.

ऐसा सुनकर सेनापति महल से चल पड़ा लेकिन सैनिक अहिंसावादी था उसने सोचा कि अहिंसा के साथ काम करना चाहिए,मुझे यह युद्ध नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दूसरे राज्य का नुकसान है,तब वह इस तरह की दुविधा में पड़कर एक ऋषि मुनि के पास जाता है और उन से सलाह लेता है वह सेनापति ऋषि से कहता है कि हमारे राज्य पर एक दूसरा राजा आक्रमण करने वाला है,वह हमारे राज्य में कुछ समय बाद पहुंचने वाला है,लेकिन में दूसरे देश के लोगो के साथ हिंसा नही करना चाहता.आप मुझे बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए.तब वह ऋषि कहने लगे कि सेनापति यह बहुत अच्छी बात है कि आप अहिंसा के रास्ते पर चल रहे हो लेकिन अगर आपने इस समय कोई उचित कदम नहीं उठाया तो दूसरे राज्य की सेना आपके राज में घुसकर आपके राज्य के लोगों को नुकसान पहुंचाएगी जिससे उसका सारा का सारा पाप आपको लगेगा इसलिए आपको तुरंत कदम उठाते हुए अपने राज्य की रक्षा करने के लिए राज्य से आ रहे राजा का सामना करना चाहिए इसी में सबकी भलाई है.

इस तरह से सैनिक ने अपने राज्य के भले के लिए दूसरे देश से आ रही सेना पर हमला बोल दिया।
इसलिए दोस्तों जिन्दगी में अगर इस तरह की सिचुएशन आये तोह हमको भी सख्त कदम उठाना चाहिए.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Inspirational stories in hindi on ahinsa wadi sainik पसंद आये तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *