वनों की कटाई पर भाषण Speech on deforestation in hindi

Speech on deforestation in hindi

Deforestation – दोस्तों आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से वनों की कटाई पर एक भाषण  प्रस्तुत करने वाले हैं । चलिए  अब हम आगे बढ़ते हैं और वनों की कटाई पर लिखे भाषण को पढ़ते हैं ।

Speech on deforestation in hindi
Speech on deforestation in hindi

नमस्कार दोस्तों, मैं अरुण नामदेव आप सभी लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत, वंदन, अभिनंदन करता हूं । मैं यहां पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बताना चाहता हूं कि यह कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करने के लिए रखा है । मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि वनों की कटाई से काफी नुकसान प्रकृति को हो रहा है । वनों की कटाई से प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है । इस समस्या से निपटने के लिए हमें आज जान लेने की आवश्यकता है की हम सभी मिलकर वनों की कटाई को रोकेंगे । वनों की कटाई का सबसे बड़ा कारण जनसंख्या का बढ़ना है ।

औद्योगिकीकरण के फैलाव के कारण वनों को काटा जा रहा है । वनों की कटाई के कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है । बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण घर बनाने के लिए वनों को नष्ट किया जा रहा है ।जिसका दुष्प्रभाव प्रकृति पर पड़ रहा है । वनों की कटाई के कारण जलवायु भी प्रभावित हो रही है । ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी ईंधन के रूप में लकड़ी का उपयोग कर रहे हैं जिस लकड़ी को वह पेड़ काटकर लाते हैं । वनो से पेड़ों को काटकर खाना बनाया जा रहा है । ईंधन के साथ-साथ वनों से कटी हुई लकड़ियों का उपयोग फर्नीचर बनाने , इमारत बनाने में किया जा रहा है ।

यदि आज वनों को नष्ट होने से नहीं रोका गया तो आने वाले समय में प्रकृति नष्ट हो जाएगी और हम कई बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे । प्रकृति की सुंदरता वनों के कारण बनी हुई है । जब वन ही नहीं रहेंगे तो यह प्रकृति कैसे जीवित रहेगी । आज वनों की कटाई के कारण ही जलवायु प्रभावित हो रही है । जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है । ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा कारण औद्योगिकीकरण , उपभोक्तावाद और जनसंख्या है । भारत सरकार के द्वारा भी वनों की कटाई को रोकने के लिए नियम कानून बनाए गए हैं ।

भारत सरकार के साथ-साथ हम सभी लोगों को भी यह कोशिश करनी चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएं ना कि वनों की कटाई करें । आने वाले भविष्य में अच्छी प्रकृति हमारे बच्चों को प्राप्त हो इसके लिए आज हमें वनों की कटाई को रोकने की आवश्यक है । यदि कोई व्यक्ति वनों को नुकसान पहुंचा रहा है तो उस व्यक्ति को यह अवगत कराना चाहिए कि वनों को काटने से हम प्रकृति को नष्ट कर रहे हैं । यह प्रकृति वायुमंडल को स्वच्छ रखती है ।

हमारे आसपास जो हानिकारक गैसें हवा में घुलनशील हैं उन सभी गैसों को पेड़ों के माध्यम से ही ग्रहण किया जाता है और पेड़ हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं । जब वन नहीं रहेंगे तब हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त नहीं होगी और हम घुटन महसूस करेंगे । इसीलिए हमें वनों की कटाई को रोकने के लिए एक अभियान चलाने की आवश्यकता है । आज इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक , सभी विद्यार्थी  यह निर्णय लें कि हम वनों की कटाई को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे और एक जागरूकता अभियान हम सभी मिलकर चलाएंगे ।

जागरूकता अभियान में हमें सभी लोगों को यह अवगत कराना है कि हमारे जीवन में वनों की क्या  महत्वता  है ।जब सभी लोग वनों की महत्वता को समझेंगे तब वनों की कटाई रुकेगी और हम एक शुद्ध वातावरण प्राप्त करेंगे ।शुद्ध हवा में सांस लेकर हम अपना जीवन अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं । वनो को बनाए रखना हमारा एक प्रकृति के प्रति दायित्व है । यह प्रकृति हरी भरी अच्छी लगती है ना कि उजड़ी हुई । वनो को नष्ट करने पर हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।  हम जो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं वह कार्बन डाइऑक्साइड पेड़ पौधे ही ग्रहण करते हैं और शुद्ध ऑक्सीजन हम लोगो को देते हैं ।

जब यह वन नहीं रहेंगे तब हमारे आसपास कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ जाएगी और हम बीमार हो जाएंगे । मनुष्य के साथ-साथ जीव जंतु , पशुओं और सभी पक्षियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ेगा क्योंकि वन ही उनका घर होता है । वहीं पर रह कर सभी पशु पक्षी अपना जीवन व्यतीत करते हैं । जब हम इन वनों को उजाड़ देंगे तब यह सभी जीव जंतु , पशु पक्षी बर्बाद हो जाएंगे । जब कोई व्यक्ति हमारे घर को तोड़ता है तब हम कितने परेशान हो जाते हैं और हम बेघर भी हो जाते हैं । उसी तरह से मनुष्य पेड़ों को काटकर , वनों को नष्ट करके इन सभी पक्षियों को बेघर कर रहे हैं ।

मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी लोगों से यह आशा करता हूं कि वनों की कटाई को रोकने के लिए हम अपने परिवार , दोस्तों , रिश्तेदारों में बात करेंगे और वनों की महत्वता के बारे में बताएंगे । यह दुनिया बहुत सुंदर है । यह दुनिया प्रकृति के माध्यम से सुंदर दिखाई देती है । मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों से यह आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दिया गया  वनों की कटाई पर भाषण  अच्छा लगा होगा । इसी बात के साथ में अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल वनों की कटाई पर भाषण Speech on deforestation in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *