हिन्दू पंचांग पर निबंध Hindu panchag essay in hindi
Hindu panchag essay in hindi
hinduism panchag essay in hindi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिंदू पंचांग पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर हिंदू पंचांग पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
हिंदू पंचांग के बारे में – हिंदू पंचांग भारत में उपयोग किया जाता है । हिंदू पंचांग चंद्रसौर प्रकृति के होते हैं । भारत देश के जो हिंदू पंचांग होते हैं वह हिंदू पंचांग कालगणना कि समान संकल्प नाम पर आधारित होते हैं । कालगणना के साथ-साथ काल गणना विधि पर भी हिंदू पंचांग आधारित किए जाते हैं । दोस्तों हिंदू पंचांग में जो मौसम के नाम और वर्ष के नाम निर्धारित यह गए हैं वह नाम नक्षत्र , तिथि , वार , योग और करण के आधार पर नियुक्त किए गए हैं । यदि हम हिंदू पंचांग की उत्पत्ति के बारे में बात करें तो हिंदू पंचांग की उत्पत्ति वैदिक काल में ही हो गई थी ।
जब हिंदू पंचांग की उत्पत्ति की गई तब वैदिक काल के महान आचार्य आर्यभट्ट , भास्कर और वराहमिहिर आदि खगोलशास्त्रीयो के द्वारा हिंदू पंचांग को लागू किया गया था । इन सभी खगोल शास्त्रियों ने जब पंचांग पर रिसर्च किया तब उनके द्वारा चंद्र की कलाओं का वर्णन किया गया था । हिंदू पंचांग के माध्यम से मास , महीने की उत्पत्ति हुई थी । हिंदू पंचांग के अनुसार 12 मास का 1 वर्ष होता है । हिंदू पंचांग के अनुसार 7 दिन का 1 सप्ताह माना गया है । 7 दिन का 1 सप्ताह रखने का दायित्व विक्रम संवत पंचांग को जाता है ।
विक्रम संवत पंचांग ने ही 7 दिन का 1 सप्ताह रखने का प्रस्ताव रखा गया था । पूरे 1 महीने का हिसाब चंद्रमा और सूर्य की गति पर निर्भर करता है । दोस्तों हिंदू पंचांग नाम नक्षत्र , तिथि , वार , योग , करण के आधार पर रखा गया है इसलिए हिंदू पंचांग कहा जाता है क्योंकि यह 5 नामों से मिलकर बना है । खगोलशास्त्रीएं की गणना के आधार पर भारतीय हिंदू पंचांग की तीन प्रमुख धाराएं होती हैं । पहली धारा चंद्र आधारित मानी गई है । दूसरी धारा नक्षत्र आधारित मानी गई है । तीसरी धारा सूर्य आधारित कैलेंडर पद्धति मानी गई है । इस तरह से हिंदू पंचांग की तीन प्रमुख धाराएं हैं । हिंदू पंचांग कैलेंडर पद्धति के अनुसार 1 साल में 12 महीने होते हैं और 15 दिन के दो पक्ष निर्धारित किए गए हैं ।
पहला पक्ष शुक्ल पक्ष , दूसरा पक्ष कृष्ण पक्ष है । प्रत्येक साल में दो अयन होते हैं और साल के दो अयनो की राशियों में तकरीवन 27 नक्षत्र इर्द गिर्द चक्कर लगाते रहते हैं । एक दिन के समय काल को तिथि कहा जाता है । जो तिथि पंचांग के अनुसार 19 घंटे से लेकर 24 घंटे तक हो सकती है । चंद्रमास के आधार पर 30 तिथियां होती हैं जो तीस तिथियां दो पक्ष में बटी हुई होती हैं । पहली पक्ष में यानी शुक्ल पक्ष में 1 से लेकर 14 तक की तिथि आती है । इसके बाद फिर पूर्णिमा का दिन आता है । दूसरे पक्ष में यानी कृष्ण पक्ष में 1 से लेकर 14 तक की तिथि आती है फिर अमावस्या आती है । अमावस्या सहित लगभग 15 तिथि एक पक्ष में आती है ।
अब हम आपको हिंदू पंचांग की प्रमुख तिथियों के नाम बताने जा रहे हैं । पूर्णिमा जिसे पूरनमासी भी कहते हैं । दूसरी तिथि प्रतिपदा है जिसे पड़वा भी कहा जाता है ।तीसरी तिथि द्वितीया हैं जिसे तीज भी कहा जाता है ।चौथी तिथि तृतीया है जिसे तीज कहा जाता है । पांचवी तिथि चतुर्थी है जिसे चौथ कहा जाता है । छठ वी तिथि पंचमी है जिसे पंचमी ही कहा जाता है । 7 वी तिथि षष्ठी है जिसे छठ कहा जाता है । आठवीं तिथि सप्तमी है जिसे सातम कहा जाता है । नवी तिथि अष्टमी है जिसे आठम कहा जाता है । दसवीं तिथि नवमी है जिसे नौमी कहा जाता है ।
11वीं तिथि दशमी है जिसे दशम कहा जाता है । 12वीं तिथि एकादशी है जिसे ग्यारस कहा जाता है । 13 वी तिथि द्वादशी है जिसे बारस कहा जाता है । 14 वी तिथि त्रयोदशी है जिसे तेरस कहा जाता है । 15 वी तिथि चतुर्दशी है जिसे चौदस कहा जाता है । 16 वी तिथि अमावस्या है जिसे अमावस कहा जाता हैं । इस तरह से पूरी 15 तिथि होती हैं । जो दो भागों में बटी हुई होती है शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष मे । हिंदू पंचांग के आधार पर 7 दिन का 1 सप्ताह नियुक्त किया गया है और 1 सप्ताह में 7 दिन होते हैं और उन सभी सातों दिनों के नाम इस प्रकार से हैं रविवार , सोमवार , मंगलवार , बुधवार , गुरुवार , शुक्रवार , शनिवार आदि ।
हिंदू पंचांग के द्वारा कुंडली बनाई जाती है और व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र की गणना करके उसके आने वाले भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है । हिंदू पंचांग की गणना करके शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में भी आकलन किया जाता है ।
- हिन्दू धर्म का इतिहास hindu dharm history in hindi
- हिंदू धर्म पर विचार व् नारे hindu dharma quotes, slogan in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल हिंदू पंचांग पर निबंध Hindu panchag essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें उसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।