हिन्दू धर्म का इतिहास hindu dharm history in hindi

hindu dharm ki utpatti in hindi

हमारे देश में हिंदू धर्म की उत्पत्ति को जानने के लिए हमें पुराने युग को जानने की आवश्यकता है । जब हम पुराने युग की जानकारी प्राप्त करेंगे तब हम को मालूम पड़ जाएगा कि हिंदू धर्म की उत्पत्ति कब हुई थी और हिंदू धर्म को कौन-कौन से युग में विभाजित किया गया था ।

यह कहा जाता है कि हिंदू धर्म की उत्पत्ति वेद काल में हुई थी । इन वेदों को तीन भागों में बांटा गया था । ऋग्वेद , यजुर्वेद , सामवेद आदि । हमारे हिंदू इतिहास में यह माना जाता है कि इन वेदों का विभाजन राम के जन्म के पूर्व में ही ऋषि के द्वारा किया गया था । हिंदू धर्म को हम सनातन धर्म के नाम से भी जानते हैं । हिंदू धर्म की उत्पत्ति आर्यों के द्वारा की गई थी और यह भी कहा जाता है कि आर्यों ने पारसी धर्म की उत्पत्ति भी की थी । हिंदू शब्द की उत्पत्ति सनातन धर्म के लोगों के द्वारा की गई थी यह कहा जाता है कि संस्कृत से यह शब्द लिया गया था ।

 hindu dharm ki utpatti in hindi
hindu dharm ki utpatti in hindi

हिंदू धर्म को हमारे देश के ग्रंथों में बताया गया है । जैसे कि रामायण , महाभारत एवं पुराणों आदि में। यह कहा जाता है कि पूरे विश्व में वैदिक धर्म ही था। फिर वैदिक धर्म को लोग धीरे-धीरे भूलने लगे तब संतो के जन्म होने के कारण लोगों में धार्मिक संस्कृति दिखने लगी । सभी लोग कई धर्म एवं जातियों में बांट दिए गए । जब इन लोगों को बांटा गया था तब यह लोग वेद, परमात्मा में विश्वास नहीं रखते थे । इनमें से कुछ लोग अपने आप को वैदिक धर्म का अनुयाई मानते थे तो कुछ लोग अंधविश्वास जैसे जादू , टोने पर विश्वास रखते थे । यह कहा जाता है कि दोनों ही वर्ग के लोग एक दूसरे से भ्रम टकराव में लगे रहते थे । यह लोग धर्म की आस्था पर विश्वास नहीं रखते थे । कुछ लोग यह भी कहते हैं कि इनमें से कुछ लोग कृष्ण काल में मौजूद थे और भगवान कृष्ण ने इन सभी को एक दूसरे से मिलवाया और एकता करवाई थी । तभी श्री कृष्ण जी के द्वारा सनातन धर्म की स्थापना की गई थी ।

हमारे कुछ वेदों में यह बताया गया है कि हिंदू धर्म की उत्पत्ति आदि काल से ही चली आ रही है । कुछ लोग कहते हैं कि इस धर्म की उत्पत्ति ब्रह्मा विष्णु और महेश ने की थी । कुछ लोग यह भी कहते हैं कि हिंदू धर्म की उत्पत्ति में ईश्वर की महिमा है । ईश्वर के द्वारा ही हिंदू धर्म की उत्पत्ति हुई है । यह माना जाता है कि ऋषि यों के द्वारा हिंदू धर्म को दो भागों में बांटा गया था । पहला भाग ऋग्वेद एवं दूसरा भाग अर्थ वेद । यह कहा जाता है कि कुछ लोग ऋग्वेद को मानते हैं तो कुछ लोग अर्थ वेद को मानते थे । हमारे देश के हिंदू धर्म का इतिहास बड़ा ही अद्भुत रहा है । हिंदू धर्म के इतिहास को हम हमारे वेद पुराणों के माध्यम से जान सकते हैं । हिंदू धर्म के इतिहास के माध्यम से लोग धार्मिक आस्थाओं से जुड़ते हैं । उनके अंदर एक अच्छे व्यक्ति की पहचान बनती है । हमारे हिंदू धर्म में ऋषि मुनि को श्रेष्ठ माना गया है । यह कहा जाता है कि इन ऋषि-मुनियों के द्वारा ही हिंदू धर्म के वेद लिखे गए हैं । ऋषि मुनियों के ही द्वारा इन वेदों में भारत के हिंदू इतिहास को बताया गया है । मैं तो यही कहूंगा कि हमारे भारत के हिंदू धर्म के इतिहास की उत्पत्ति में ऋषि मुनियों की अहम भूमिका थी ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल hindu dharm ki utpatti in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *