यदि वर्षा न होती तो पर निबंध Yadi varsha na hoti essay in hindi

Yadi varsha na hoti essay in hindi

Essay on agar barish na hoti to in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Yadi varsha na hoti essay in hindi आप सभी के लिए बहुत ही प्रेरणा देगा. दोस्तों इस वातावरण ने हमको बहुत कुछ किया है हम वाकई में इस वातावरण के द्वारा प्रदान की गई बहुत सारी हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति का आभार व्यक्त करते हैं.प्रकृति ने हमे समय-समय पर बरसात उपलब्ध करवाई है साथ में प्रकृति ने पेड़ पौधे,हवा,जल आदि सभी हमें दी हैं जिस वजह से हम अपने जीवन को सही तरह से यापन कर सकते हैं.

Yadi varsha na hoti essay in hindi
Yadi varsha na hoti essay in hindi

सिर्फ हम ही नहीं बल्कि इस पृथ्वी पर हर एक जीव अपने जीवन को यापन सही तरह से कर सकता है.हमने अक्सर देखा है आजकल कहीं कहीं पर तोह बहुत तेज बरसात होती है जिससे बाढ़ तक आ जाती है और बहुत सारे लोगो की जान तक चली जाती है लेकिन कुछ जगह पर बर्षा ना होने के कारण सूखा तक पड़ जाता है जिससे भी प्रभावित होकर कई लोग मारे जाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की यदि बर्षा बिलकुल ना होती तोह क्या होता आज हम जानेंगे की बरसात ना होती तो क्या होता तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को.

दोस्तों यदि वर्षा न होती तो इस प्रकृति में कुछ भी ना होता.हम देखें तो वर्षा के कारण ही किसानों की फसल उग पाती हैं जिस वजह से हमें फसल उपलब्ध होती है और हम भोजन करने के लिए आवश्यक सामग्री जुटा पाते हैं.वर्षा के कारण ही पेड़ पौधे विकसित हो पाते हैं.अगर बरसात ना होती तो पेड़ पौधे ना होते क्योंकि जल  हर जीव जंतु के लिए या पेड़ पेड़ पौधों के लिए अति आवश्यक होता है.

बरसा अगर ना होती तो पेड़ पौधे ना होने के कारण हमारी भूमि सकलन होता और हमें साथ में ऑक्सीजन ना मिल पाती क्योंकि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं वह खुद कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और हमें प्राणदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिस वजह से ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारा पृथ्वी पर जीवन यापन करना संभव ना होता क्योकि ऑक्सीजन हमारी सबसे बड़ी आवश्यक्ताओं में से एक है.

अगर वर्षा न होती तो जल ना होता और हम प्यास के मारे अपने जीवन को यापन नहीं कर पाते,हमारे साथ में हर जीव जंतु को जल की कमी के कारण इस प्रकृति में जीवन यापन करना संभव नहीं हो पाता और हम प्रकृति में नहीं रह पाते इसलिए बर्षा का होना बहुत जरूरी है.आज के इस जमाने में हम तरह-तरह के प्रदूषण कर रहे हैं जिसके चलते हमारी प्रकृति का चक्र प्रभावित हुआ है और हमें बरसा ना होने या कम होने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

हम सभी को चाहिए कि हम प्रकृति को प्रदूषित ना होने दें,उसको स्वच्छ रखें क्योंकि बरषा के बगैर हमारा जीवन संभव नहीं हो सकेगा.आज हम देखें तो दुनिया के ज्यादातर इंसान किसानों पर निर्भर करते है क्योंकि किसान गेहूं-चावल,दाल जैसी फसलों का उत्पादन अपने खेतो में करते हैं और हम उनका उपयोग अपने भोजन में करते हैं मगर बरसात नहीं होती तो कैसे फसले पैदा होती,कैसे हमें भोजन उपलब्ध होता.

Related-जल ही जीवन है नारे

आज हम अपनी जरूरतों के लिए बाजार से फल फूल खरीदने जाते हैं और उनका उपयोग अपने भोजन के रूप में करते हैं लेकिन अगर बर्षा नहीं होती तो हमें फल फूल नहीं मिलते और हमें जीवन में बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता.बर्षा के बगेर धीरे-धीरे हमारे नदी तालाबों या नलों में पानी कम होता चला जाता और हम इन स्थानों पर पानी लेने जाते तो हमें वहां पर पानी उपलब्ध ना होता और हमें पानी के बगेर रहना पडता और हमारा जीवन नष्ट हो जाता.

आज हम देखें तो वर्षा का पानी हर एक क्षेत्र में हमारे लिए बड़ा ही उपयोगी होता है हम जिन घरों में रहते हैं वह घर चाहे कच्चे हो या पक्के घरों को बनाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है.अगर वर्षा न होती तो हम किधर रहते हमें मैदान में रहना पड़ता क्योंकि हमारे पास घर ही ना होता.

दोस्तों यदि वर्षा न होती तो ये मौसम चक्र बहुत ज्यादा प्रभावित होता.आज हमारी प्रकृति में हर एक जीव को हर एक मौसम की जरूरत होती है चाहे वह गर्मी हो ठंड हो हम सभी का जीवन प्रभावित होता और यदि बर्षा नहीं होती तो हम सभी का जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित होता और हम सभी बर्षा के लिए तरसते.बर्ष न होती तो ना मनुष्य होता,ना जीव जंतु होते,ना पशु पक्षी होते,ना पेड़ पोधे होते,ना नदी तालाव होते कहने का आशय हैं की बर्षा ना होती तोह कुछ भी ना होता.

इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम समझें कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है.हम सभी को चाहिए कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें और अपने जीवन में खुशहाली रखने के लिए हमेशा प्रकृति को स्वच्छ रखने की कोशिश करें.हम पेड़ पौधे लगाएं जिससे वर्षा होने की संभावना अधिक होती है साथ में वातावरण को प्रदूषित न करें,हमारी प्रकृति को वायु प्रदूषण से बचाएं और जीवन में आने वाले बर्षा ना होने के खतरे से बच सके यही हमारा आज का आर्टिकल लिखने का उद्देश्य है.

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Yadi varsha na hoti essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Yadi varsha na hoti essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *