मेरे सपने पर कविता Hindi poem on my dream

Hindi poem on my dream

poem on mera sapna in hindi-दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे सपने पर लिखी कविता अक्सर जब हम रात में सोते हैं तो कुछ सपने देखते हैं इन्हीं सपनों पर यह कविता लिखी हुई है बहुत से लोग सपनों के झरोखे में ऐसे खो जाते हैं कि कुछ समय तक तो वह अपने आपको भी उस सपने की दुनिया में ही समझते हैं।

रात का सपना एक ऐसी अनुभूति है जो कभी कभी इतनी अच्छी होती है कि हम उसी दुनिया में जीना चाहते हैं तो कभी-कभी वह इतनी बुरी होती है कि हम उससे बाहर निकलना चाहते हैं। कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे जिंदगी से जुड़े होते हैं और जब हम उन्हें देखते हैं तो हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और हम बहुत खुश होते हैं आज रात हम आपको ऐसे ही हमारे सपने के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

Hindi poem on my dream
Hindi poem on my dream

रात में सो रहा था
मैं सपनों में खो रहा था
फूलों से भरे बगीचे में पहुंचा
जीवन की खुशियों में पहुंचा

वहा शांति मुझे बहुत मिली
खुशी भी बहुत मिली
कुछ लोग मेरे पास आए
तो मेहमान नवाजी भी मुझे मिली

मेहमानी मैंने की
खुशी खुशी जिंदगी जी
चारों तरफ सेवक सेविकाएं
मुझे शांति बहुत मिली

विदा होकर जा रहा था
धन दौलत बहुत मिली
रात में सो रहा था
मैं सपनों में खो रहा था

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Hindi poem on my dream पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल poem on mera sapna in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *