साहस पर कविता Poem on sahas in hindi
Poem on sahas in hindi
दोस्तों साहस एक ऐसी शक्ति है जिसके जरिए हम सब कुछ कर सकते हैं हम कठिन काम भी साहस के जरिए कर सकते हैं। हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने यह साबित कर दिखाया है अगर हम साहस के द्वारा जीवन में बड़ा से बड़ा कठिन से कठिन कार्य करें तो हम उसमें जरूर सफल होंगे, हम उसमें कभी भी हारेंगे नहीं।
जो व्यक्ति साहसी होता है वह जीवन में लगातार आगे बढ़ता जाता है और जीवन में कुछ ऐसा करता है जिससे हर कोई उन्हें याद रखता है आज हमने साहस पर एक कविता लिखी है आप इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
साहस ही जीवन है
साहस के बिना जीवन कुछ खास ना है
साहस तुम दिखाओगे तो
जीवन में कुछ कर पाओगे
बड़ी से बड़ी परेशानी को दूर करते जाओगे
हमेशा जीवन में तुम आगे बढ़ते जाओगे
सफल लोगों के साहस से सीखिए तुम
उनकी तरह जीवन को बदलिए तुम
साहस को अपनाइए तुम
जीवन की ऊंचाइयों पर पहुंचते जाइए तुम
बड़ी से बड़ी सफलता तुम अर्जित कर पाओगे
जीवन में तुम निरंतर आगे बढ़ते जाओगे
हर पल तुम खुशी के गीत गाओगे
साहस के जरिए ही तुम नाम कमाओगे
साहस ही जीवन है
साहस के बिना जीवन कुछ ना है
- साहस ही जीवन है पर निबंध Essay on Sahas Hi Jeevan Hai in Hindi
- धैर्य पर कविता Poem on patience in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Poem on sahas in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.