पशु पक्षी पर कविता Pashu pakshi par kavita in hindi

Pashu pakshi par kavita in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी Pashu pakshi par kavita in hindi आप सभी के लिए बडी ही प्रेरणादायक है.पशु पक्षी हमारी इस प्रकृति का एक ऐसा हिस्सा है जिनसे हमें बहुत कुछ फायदे हैं वातावरण को स्वच्छ रखने में भी पशु पक्षियों का काफी योगदान होता है साथ में उनकी चहचाहत हर किसी को मोहित कर देती है चलिए पढ़ते हैं हमारी पशु पक्षियों पर लिखित इस कविता को

Pashu pakshi par kavita in hindi
Pashu pakshi par kavita in hindi

पशु पक्षियों के जीवन से प्रकृति शोभायमान होती है
हर समय हर जगह खुशियों की बहार होती है
उनकी चह चहाहट हर किसी का मन मोह लेती है
उनका मासूम सा चेहरा खुशी देती है
वातावरण स्वच्छ रहने में सहायता होती है

आसमान में एक झुंड में उड़ते रहना
फिर कहीं बैठकर चहचहाना
हर किसी का मन मोह लेती है
पशु पक्षियों के जीवन से प्रकृति शोभायमान होती है
दूध गोवर ऊन सब प्राप्त होते हैं
बच्चे बूढ़े नौजवानों के चेहरे पर मुस्कान होती है
उनको और हमको खुशी ही खुशी मिलती है
पशु पक्षियों के जीवन से प्रकृति शोभायमान होती है
हर समय हर जगह खुशियों की बहार होती है

इस दुनिया से वह नासमझ होते हैं
ना अच्छे की ना बुरे की उन्हें समझ होती है
ना छल कपट ना झूठ फरेब वह सच्चे होते हैं
उनके चेहरे पर बस मासूमियत होती है
पशु पक्षियों के जीवन से प्रकृति शोभायमान होती है
हर समय हर जगह खुशियों की बहार होती है

Related- पशु पक्षी पर निबंध Pashu pakshi essay in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी कविता Pashu pakshi par kavita in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल रोजाना पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आपको नया अपडेट मिल सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *