हर्षनाथ मंदिर का इतिहास Harshnath temple history in hindi

harshnath temple history in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं हर्षनाथ मंदिर के बारे में जानकारी तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे आर्टिकल को

हर्षनाथ मंदिर राजस्थान का बेहतरीन मंदिर है। हर्षनाथ मंदिर भारत के राजस्थान के सीकर जिले के पास में है। दरअसल सीकर जिले के पास में एक हर्ष गिरी ग्राम के पास हर्ष गिरी नामक पहाड़ी है, जो लगभग 3000 फुट ऊंची हैं और इस पर बहुत से प्राचीन मंदिरों के खंडर हैं।

Harshnath temple history in hindi
Harshnath temple history in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org

इन मंदिरों में से यह एक मंदिर है जो शिव शक्ति से प्रारंभ होता है, यह एक ऐसा मंदिर है जो पौराणिक कथाओ में लिखा गया है।

इस मंदिर के बारे में लेख भी लिखा गया है। मंदिर के बारे में लिखे गए इस लेख में हर्ष गिरी ग्राम एवं हर्ष गिरी पहाड़ी एवं मंदिर के बारे में लिखा गया है।

इस लेख में लिखे गए वर्णन के अनुसार इस मंदिर का निर्माण कार्य 956 ई. को प्रारंभ हुआ था और 973 ई. को पूरा हो गया था।

दरअसल इस लेख को एक कवि रामचंद्र ने लिखा है यह लेख संस्कृत में लिखा गया है। इस मंदिर में अंतराल, गर्भ ग्रह, कक्षाशन आदि हैं।

यह मंदिर एक शिखर से परिपूर्ण था लेकिन समय के साथ यह खंडित हो चुका है। इस मंदिर से कुछ दूर एक और मंदिर है जो भैरव जी का मंदिर है।

वास्तव में हिंदू धर्म का हर्षनाथ मंदिर काफी बेहतरीन मंदिरों में से एक है।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा हर्षनाथ मंदिर पर आर्टिकल Harshnath temple history in hindi आपको कितना पसंद आया हमें बताना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *