Gautam buddha inspirational stories in hindi-गौतम बुद्धा की दुःख और नमक की कहानी
दोस्तों दुनिया में आज हर इंसान दुखी है हर इंसान चाहता है कि किसी तरह मेरा दुख दूर हो जाए दोस्तों हर इंसान हमेशा खुश रहना चाहता है चाहता है कि मेरे दुख मुझसे हमेशा हमेशा के लिए दूर चले जाए हर इंसान अपने दुखो को दूर करने के उपाय भी करता है लेकिन दुखो को दूर करना इतना आसान भी नहीं होता क्योंकि दुख हमारी जिंदगी का एक हिस्सा होते हैं आज हम आपको गौतम बुद्ध जी के जीवन की एक ऐसी घटना सुनाने वाले हैं जिसे पढ़कर आप समझ सकोगे कि आखिर हम दुखो से मुक्त कैसे हो सकते हैं
इसे भी पढें-ऐसी कहानी जो आपको बताएगी की जलन और दुश्मनी को दूर करना जरुरी क्यों है
gautam buddha inspirational stories in hindi
दोस्तों एक बार गौतम बुद्ध जी के पास एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि महाराज मैं अपनी जिंदगी से बहुत दुखी हूं कृपया कर आप मुझे अपने दुख को दूर करने का उपाय बताएं आप कुछ ऐसा करे कि मेरा दुख दूर हो जाए तो दोस्तों गौतमबुद्ध जी ने पास में रखे हुए गिलास में पानी और उसमे थोड़ा सा नमक डाला और कहां की इस पानी को पी जाओ और मुझे बताओ कि पानी तुम्हें कैसा लगा तो उस व्यक्ति ने उस गिलास के पानी को पिया और गौतम बुद्ध जी से कहने लगा की महाराज ये पानी दो खारा है मुझसे पिया नहीं जाता है
इसके गौतम बुद्ध जी उसे अपने साथ एक समुद्र के किनारे पर ले गए वहां पर जाकर उन्होंने मुट्ठी भर के नमक को समुद्र में डाला और उस व्यक्ति से कहा कि अब तुम इस पानी को पी कर देखो
तो वो व्यक्ति बोला कि महात्मा जी ये पानी तो खारा नहीं है तो महात्मा गौतम बुद्ध जी ने हम सभी को एवं उस व्यक्ति को शिक्षा दी की जिस तरह से एक छोटे से गिलास में थोड़ा सा नमक डालने से उस गिलास का पानी खारा हो जाता है लेकिन एक विशालकाय समुद्र मे मुट्ठी भर नमक डालने से उसका स्वाद ज्यों का त्यों रहता है उसी प्रकार जिंदगी में हर इंसान के पास दुख ही दुख होते हैं अगर हमको हमारे जीवन के दुखों को दूर करना है तो हमें उस विशालकाय समुद्र के जैसा बनना होगा और जब हम उस समुद्र की तरह बनेंगे तो हमें जीवन में कितने भी दुख हो हम पर कुछ भी असर नहीं होगा क्योंकि जीवन में दुख तो हर इंसान के पास होते हैं अगर आप समुद्र की तरह बड़े बन जाते हो तोह आपके ऊपर दुखो का कुछ भी असर नहीं होता है,इसलिए अपने दुखो के बारे में मत सोचो.
दोस्तों वाकई में गौतम बुद्धा की education देने वाली story बहुत ही बेहतरीन है,हमें इससे सीख लेनी चाहिए की अगर हम चाहे तोह हम हमारे दुःख को दूर कर सकते है.
अगर आपको हमारी ये पोस्ट gautam buddha inspirational stories in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे.
इसे भी पढिये- दुनिया बदलने वाली प्रेरणादायक कहानी
Related Posts

भगवान शिव की उत्पत्ति कैसे हुई Story of lord shiva and his birth in hindi

सास बहू की अजब कहानी Hindi story on behaviour in hindi
