ऊटी दार्शनिक स्थल पर निबंध Essay on ooty in hindi

essay on ooty in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऊटी दर्शनीय स्थल पर निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और ऊटी दर्शनीय स्थल के बारे में बड़े ही ध्यान से पढ़ते हैं । ऊटी भारत देश का सबसे सुंदर शहर है । उटी को ऊंटकमंडलम भी कहते हैं ।ऊटी शहर कर्नाटक एवं तमिलनाडु राज्य की सीमाओं पर स्थित है । यह सबसे सुंदर एवं अच्छा शहर है । यह पहाड़ियों पर स्थित है । ऊटी शहर का मौसम सर्दियों के समय बहुत अधिक ठंडा हो जाता है ।

essay on ooty in hindi
essay on ooty in hindi

सर्दियों के समय ऊटी शहर का तापमान शून्य से भी नीचे गिर जाता है । ऊटी शहर को देखने एवं घूमने के लिए कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और वहां की सुंदरता का लुफ्त उठाते हैं । ऊटी शहर चाय के बगीचे , घनी बनस्पति , नीलगिरी के पेड़ों के लिए मशहूर है । ऊटी का जिस तरह का मौसम है उस मौसम के हिसाब से यहां पर गोभी , आलू , गाजर जैसी सब्जियां ही उगाई जाती हैं । सबसे ज्यादा यहां पर चाय पत्ती की फसल होती है ।

यहां पर एक चाय पत्ती की बहुत बड़ी फैक्ट्री भी है जहां पर लोग घूमने के लिए एवं देखने के लिए जाते हैं । ऊटी जिला नीलगिरी में आता है जो तमिलनाडु राज्य में है । ऊटी के आसपास भी बहुत अच्छे स्थान है जहां पर पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं । जैसे कि वनस्पति उद्यान ,यह सबसे बड़ा , अच्छा सुंदर और दार्शनिक स्थल है जो 22 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है । इस वनस्पति उद्यान को देखने एवं घूमने के लिए बारिश का मौसम छोड़कर बाकी सभी मौसम में सभी लोग आते हैं ।

इसके बाद सबसे सुंदर स्थान अबलांचे झील है । यह झील ऊटी से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । यह झील स्वर्ग के समान दिखाई देती है । यहां पर जो भी व्यक्ति घूमने के लिए जाता है वह अपने जीवन में आनंद ही आनंद पाता है । यहां पर फिशिंग का भी लुप्त उठाया जा सकता है । चाय फैक्ट्री ऊटी की सबसे अच्छी दार्शनिक फैक्ट्री है । ऊटी में एक बड़ी चाय फैक्ट्री भी है जहां पर चाय पत्ती का निर्माण किया जाता है । डोडाबेट्टा चोटी इसकी ऊंचाई लगभग 8650 फुट  है ।

यह चोटी साउथ इंडिया की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है । यहां की सुंदरता भी देखने के लायक है । ऊटीलेक झील , इस झील का एरिया लगभग 65 एकड़ में फैला हुआ है । यह एक मानव निर्मित लेक है । जिसका निर्माण ब्रिटिश शासन के समय किया गया था । यह भी बहुत सुंदर और अद्भुत दिखाई देती है । यह 65 एकड़ की भूमि पर फैले जाने के कारण इसकी सुंदरता और भी अद्भुत दिखाई देती है । यहां की हरियाली और इस झील से बहता हुआ पानी और भी सुंदर दिखाई देता है ।

रोज गार्डन , यह भारत का सबसे बड़ा रोज गार्डन है । यह गार्डन समुद्र तट से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । यह गार्डन पहाड़ी की ढलान पर स्थित है । इसमें फूल ही फूल लगे हैं । इसकी सुंदरता बहुत ही अच्छी है । यहां पर लोग फोटो खींचने एवं वीडियो बनाने के लिए अवश्य जाते हैं क्योंकि यहां की सुंदरता फूलों के कारण और भी अद्भुत दिखाई देती है । ऊटी शहर के पास दो छोटे-छोटे दार्शनिक शहर भी हैं जिनके नाम कुन्नूर और कोटा गिरी है ।

यह दो शहर भी बहुत सुंदर और अद्भुत दिखाई देते हैं । जो भी व्यक्ति ऊटी घूमने के लिए जाता है वह इन दो छोटे शहरों को देखने के लिए अवश्य जाते है । वैसे तो ऊटी नीलगिरी पेड़ों के लिए सबसे ज्यादा फेमस है । इसके बाद यहां के आसपास की सुंदरता से ऊटी की सुंदरता और भी निखरती है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल ऊटी दार्शनिक स्थल पर निबंध essay on ooty in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *