माता पिता का जीवन में महत्व पर निबंध Essay on mata pita ka mahatva in hindi
Essay on mata pita ka mahatva in hindi
Essay on mata pita ka mahatva in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज की हमारी पोस्ट essay on mata pita ka mahatva in hindi है. जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में माता-पिता का बहुत ज्यादा महत्व है आज हम जो भी हैं सिर्फ माता-पिता की वजह से है
जिंदगी में हम जितनी भी आगे पहुंचेंगे सबसे ज्यादा योगदान हमारे माता-पिता का होगा क्योंकि माता पिता हमारे सब कुछ होते हैं, माता-पिता हमारे गुरु भी हो सकते हैं,माता-पिता हमारे अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं,माता-पिता हमारे अच्छे सलाहकार भी हो सकते हैं,माता-पिता हमारे सब कुछ हो सकते हैं.
हर इंसान की जिंदगी में अपने mata pita ka mahatva है जैसे ही एक इंसान जन्म लेता तो माता-पिता उसको पालते पोछते हैं और उसको इतना काबिल बनाते हैं कि वह दुनिया में चल सकें, दुनिया में एक अच्छी पोजीशन पा सके.
जैसे ही इंसान बड़ा होता है तो माता-पिता उसको उंगली पकड़कर स्कूल की ओर ले जाते हैं जहा एक गुरु मिलते हैं जिससे इंसान जिंदगी में और भी आगे बढ़ता है ये जो सब होता है सिर्फ माता-पिता के वजह से होता है,हमारे जीवन में अपने माता-पिता का बहुत ज्यादा महत्व है.
आजकल मैंने देखा है की बहुत से लोग अपने माता पिता को इज्जत नहीं देते, उनकी बिल्कुल भी देखभाल नहीं करते,मैं उन सभी से कहना चाहूंगा की आज आप जो भी हो सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से हो क्योंकि माता पिता हमारे लिए उसी तरह के हैं
जैसे कि भगवान हैं लेकिन दोनों में एक अंतर होता है भगवान कभी भी हमारी हेल्प करने के लिए खुद नहीं आते लेकिन माता पिता हर पल हमारी मदद करने के लिए हमारे साथ तैयार होते हैं. हमको एक अच्छा इंसान बनना चाहिए और माता-पिता के महत्व को समझना चाहिए.
इन्हें भी पढिये- एक अच्छा इंसान क्यों बने acha insan kyo bane
आज हम दुनिया में जो भी हो जाहिर सी बात है हम माता-पिता की वजह से हैं और कहीं ना कहीं आपके माता पिता को आपसे कहीं ज्यादा नॉलेज होगा. माता पिता हमको जानकारी देने के लिए किसी विषय में अच्छी से अच्छी जानकारी देने के लिए हमारी मदद कर सकते हैं
माता पिता हमको एक अच्छे दोस्त की तरह समझ सकते हैं और माता-पिता जब तक हमारा साथ नहीं छोड़ते हैं तब तक आप कुछ अच्छा न करने लग जाओ यानी अपने पैरों पर खड़े ना हो जाओ.
हमें माता पिता के महत्व को समझने की जरूरत है और समझने की जरूरत है की आज हम अगर इस दुनिया में हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से है,अगर आप किसी दफ्तर में हैं और लोगों की सेवाएं कर रहे हैं तो सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपके माता-पिता का ही योगदान है आपको उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए
क्योंकि अगर आप बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखते थे और अगर आपके माता पिता आपके उस सपने को पूरा करवाने के लिए हेल्प नहीं करते तो आप अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते यानी आप डॉक्टर नहीं बन पाते, आप उन गरीब लोगों की मदद नहीं कर पाते हैं.
आज आपका डॉक्टर बनने की वजह से जो नाम है, मान सम्मान है सिर्फ और सिर्फ अपने मां बाप की वजह से है.इसके अलावा अगर आप कोई भी जॉब करने वाले हो तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की कहीं ना कहीं आपको वहां तक पहुंचाने के लिए आपके मां-बाप ने आपको पढ़ाया है. आपको उन्हें दिल से थैंक्स कहना चाहिए. अगर आप एक बिजनेसमैन हो तो कहीं ना कहीं आपके मां बाप ने स्पेशली आपको प्रोत्साहन दिया होगा.
मां बाप हमको प्रोत्साहन करते हैं, मां-बाप हमको अपने दोस्त की तरह अच्छी तरह से समझते हैं, मां-बाप हमारे लिए सब कुछ है और जीवन में मां-बाप का बहुत ज्यादा महत्व है इसलिए हमें उनकी दिल से इज्जत करना चाहिए तभी हम जिंदगी में और भी सफलता अर्जित कर सकते हैं.
आज आप जिस घर में रहते हो ज्यादातर तो ऐसा ही होता है कि वह घर मां बाप ने बनाया होता है. आज आप जिस नाम से जाने जाते हैं उसमें सबसे पहला नाम आपके मां-बाप का आता है. आपको अपने मां-बाप के महत्व को समझने की जरूरत है और दिल से उनको इज्जत देने की जरूरत है.
हम दुनिया में किसी का भी कर्ज उतार सकते हैं हमारे रिलेशन में बहुत सारे रिश्तेदार होते हैं जैसे की भाई बहन, चाचा चाची, भाभी भाई साहब, दोस्त या फिर मां बाप. दोस्तों इनमें भले ही हम किसी भी रिश्ते के कर्ज को उतार सकें लेकिन मां-बाप का कर्ज उतारना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है.
लोग घर में भगवान की तस्वीर रखते हैं, उनको दिल से मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं लेकिन अगर वह माता पिता को नहीं मानते तो मैं आपसे कहना चाहता हूं की आप भगवान की पूजा करना बंद कर दे क्योंकि भगवान भी उसी की सुनते है जो अपने मां बाप को मानता है क्योंकि मां बाप कोई और नहीं भगवान का एक अवतार है
इसलिए दोस्तों आपको अपने मां बाप को इज्जत देना होगी, उनके महत्व को समझना होगा कि आज आप जो भी हो, जिस जगह भी हो, जो भी करते हो अगर उसके पीछे कोई पावर है तो सबसे बड़ी पावर आपके मां बाप की है इसलिए अपने मां बाप की पावर को समझकर उनके महत्व को समझिये और जिंदगी में दूसरों को भी इसके बारे में बताइए.
Related: गुरु का महत्व पर निबंध
बहुत से रिश्तो में गुरु का भी एक रिश्ता होता है जहां तक हम पहुंचते हैं अपने मां बाप के जरिए. गुरु हमें इस काबिल बनाते है कि हम इस दुनिया में बहुत सी चीजों को समझने के काबिल बन सकें और हम इसके लिए पूरी कोशिश करते हैं और कुछ लोग तो कहते हैं गुरु सबसे बड़ा है यह बात भी सही है लेकिन एक बात यह भी मत भूलना कि अगर आप इस दुनिया में हो, अगर आप इस गुरु के पास हो तो सिर्फ और सिर्फ अपने मां बाप की वजह से हो
इसलिए आपको सबसे पहले अपने मां बाप के महत्व को समझना होगा, उनकी इज्जत करना होगी तभी आपके बच्चे आपकी इज्जत करेंगे जिससे हमारे देश में विराजमान संस्कृति हमेशा बनी रहेगी.
हर इंसान को मां बाप के महत्व को समझने की जरूरत है बहुत सी जगह मैंने देखा है कि लोग मां बाप के कर्ज को भी भूल जाते हैं. एक मां अपने बच्चे को लगभग 9 महीने गोद में रखती है उसके बाद एक इंसान इस दुनिया में पैदा होता है लेकिन मां के इस कर्ज को भी कुछ लोग भूल जाते हैं.
एक बाप अपने बच्चे को स्कूल का रास्ता दिखाता है और वहां पर वह पढ़ाई लिखाई करके एक अच्छा इंसान और एक काबिल और पैसा कमाने वाला इंसान बनता है लेकिन लोग उस कर्ज को भी भूल जाते है माँ बाप अपने बच्चों को दिन रात मेहनत करके पैसा कमा कमाकर खिलाते हैं लेकिन कुछ बच्चे इस कर्ज को भूल जाते हैं.
यह बहुत गलत बात है अगर आपको जीवन में सफल होना है तो आपको अपने मां-बाप की इज्जत करना पड़ेगी, उनके महत्व को समझना होगा. एक बार मैं बदरवास गया वहां पर एक बूढी मां आई हुई थी मैंने उनसे बोला कि आप यहां पर सामान लेने के लिए आई हो अपने बच्चों को या और किसी को भेज सकती हो
तभी बूढी मां ने कहा कि मेरे बच्चे शादी करके अलग-अलग रहते हैं उनके पिताजी और मैं साथ रहते हैं पर कोई भी हमारी मदद नहीं करता, सभी काम मुझको खुद करना पड़ते है क्योंकि वो इतने समर्थ नहीं है कि सामान लेने के लिए आ सके.
ऐसी सिचुएशन कई जगह होती है मां बाप अपने बच्चों के लिए सब कुछ करते हैं लेकिन फिर भी बच्चे उनके इस खर्च को भूल जाते हैं. हमको मां-बाप के कर्ज को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि आज हम दुनिया में हैं और जो भी हैं वह सिर्फ और सिर्फ अपने मां बाप की वजह से ही है.
मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद काफी अच्छा लगा होगा और आप भी चाहते होंगे कि मैं भी और दुनिया का हर एक इंसान भी अपने मां बाप के महत्व को समझें और उनकी इज्जत करें.
आज अगर आप अपने मां बाप के साथ में रह रहे होंगे तो हर परिस्थिति में अपने मां-बाप की मदद करें,आप मां बाप के महत्व को समझें और उनके साथ रहे, यही मेरी अपनी इस पोस्ट को लिखने का मकसद है.
- भारतीय समाज में नारी का महत्व essay on samaj me nari ki bhumika in hindi
- गुरु का महत्व पर निबंध Guru ka mahatva essay in hindi
- गुरु का महत्व पर कविता Guru ka mahatva hindi kavita
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट essay on mata pita ka mahatva in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूले,अगर आप चाहें तो हमें कमेंट कर यह बताएं कि आपको हमारी पोस्ट essay on mata pita ka mahatva in hindi कैसी लगी.
Bahut achha article
अपने माता पिता की भावना को समझो
Mata pita ke siba is duniya me hamara koi bhi apna nehi hai
Very nice
And good
I am greatful
VERY GOOD