नाटक और एकांकी के उन नयन पर निबंध Natak aur ekanki mein antar essay in hindi
Natak aur ekanki mein antar essay in hindi
Natak aur ekanki – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नाटक और एकांकी के अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और नाटक और एकांकी के उन नयन पर लिखें निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

नाटक और एकांकी के बारे में – नाटक और एकांकी दोनों ही साहित्यकार के द्वारा उपयोग किया जाता है । नाटक रंग मंच पर प्रस्तुत किया जाता है । नाटक जब रंगमंच पर प्रस्तुत किया जाता है तब अभिनय और संवाद दोनों के माध्यम से नाटक प्रस्तुत किया जाता है । नाटक प्रस्तुत करने से पहले अभिनय और संवाद पर एक विशेष बल दिया जाता है क्योंकि रंगमंच पर जब नाटक प्रस्तुत किया जाता है तब किसी व्यक्ति के द्वारा अभिनय किया जाता है । नाटक के अभिनय को देखकर नाटक मे अभिनय किए गए व्यक्ति के अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की जाती है । उसी तरह से एकांकी मे एक अंक होता है ।
1 अंक का जो नाटक होता है उस नाटक को हम एकांकी कहते हैं जिस एकांकी में किसी एक विशेष घटना को प्रस्तुत किया जाता है । किसी एक व्यक्ति के ऊपर पूरी घटना एकांकी में दिखाई जाती है । एकांकी मे सिर्फ और सिर्फ एक ही घटना का वर्णन किया जा सकता है । जब रंगमंच पर एकांकी की एक कथा का वर्णन प्रस्तुत किया जाता है तब उस कथा में चरित्र पूर्णता विकसित रूप से दिखाने की कोशिश साहित्यकार के द्वारा की जाती है ।दोस्तों एकांकी के विकास की बात करें तो एकांकी की विकास प्रक्रिया बहुत तीव्र होती है । एकांकी मे घनत्व दर्शाया जाता है । एकांकी में हम पात्र और कहानी को बढ़ा नहीं सकते है ।
नाटक जो काव्य का हिस्सा होता है वह दृश्य के माध्यम से लोगों को पसंद आता है क्योंकि नाटक में कई पात्र होते हैं । कहने का तात्पर्य यह है कि जब नाटक रंगमंच पर प्रस्तुत किया जाता है तब उस नाटक को प्रस्तुत करने के लिए कई पात्र चुने जाते हैं और सभी पात्रों का अलग-अलग कार्य होता है । सभी पात्रों के नाम भी निश्चित किए जाते हैं । सभी पात्र के द्वारा अलग-अलग अभिनय रंग मंच पर प्रस्तुत किया जाता है । नाटक को जब रंगमंच पर दिखाया जाता है या प्रस्तुत किया जाता है तब आधिकारिक के साथ नाटक में सहायक और गुड़ कथाएं भी प्रस्तुत की जाती है । जब रंगमंच पर नाटक दिखाया जाता है तब उस नाटक में चरित्र और पात्र को क्रमशः दिखाया जाता है ।
दोनों के विकास को भी रंगमंच पर नाटक के माध्यम से दिखाया जाता है । जबकि नाटक की जो विकास प्रक्रिया होती है वह विकास प्रक्रिया धीमी होती है । जब रंगमंच पर नाटक दिखाया जाता है तब नाटक के कथानक मे काफी विस्तार होता है । नाटक को प्रस्तुत करने के बाद हम नाटक में से पात्र और कहानी को घटा या बढ़ा सकते हैं । यदि हम भारत देश में एकांकी नाटक के प्रारंभ के बारे में बात करें तो जब बीसवीं शताब्दी का आरंभ हुआ तब बीसवीं शताब्दी के बाद भारत में एकांकी नाटक का प्रारंभ हुआ था । हिंदी साहित्य के कुछ महान साहित्यकारों का यह मत है कि भारत देश में हिंदी साहित्य में एकांकी नाटक का उपयोग भारतेंदु युग में हुआ था जिसके बाद साहित्यकारों की रुचि एकांकी की ओर बढ़ी और एकांकी नाटक का विकास भारत देश में हुआ था ।
परंतु कुछ साहित्यकारों का यह भी मानना है कि प्राचीन काल से ही संस्कृत में एकांकी का उपयोग किया जाता था । जब भारतेंदु काल में एकांकी नाटक का उपयोग किया जाने लगा कब भारत देश में हिंदी भाषा में भारतीय साहित्यकारों के द्वारा दो प्रमुख एकांकी लिखी गई थी जोकि भारतेंदु काल की सबसे प्रसिद्ध एकांकी मानी जाती थी । पहली एकांकी भारतेंदु काल में अनूदित या छायांकित एकांकी लिखी गई थी जो सबसे प्रसिद्ध एकांकी थी । भारतेंदु काल में यह एकांकी काफी प्रचलित हुई लोगों के द्वारा इस एकांकी की काफी प्रशंसा की गई थी । इसके बाद भारतेंदु काल में भारतीय साहित्यकारों के द्वारा द्वितीय मौलिक एकांकी लिखी गई थी जिस एकांकी को भारतीय दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
नाटक और एकांकी दोनों रंग मंच पर प्रस्तुत किए जाते हैं । परंतु नाटक और एकांकी को रंगमंच पर प्रस्तुत करने की कुछ अलग-अलग नियम होते हैं , दोनों में प्रस्तुत करने का अंतर होता है । नाटक को प्रस्तुत करने से पहले अभिनय और संवाद पर विशेष ध्यान दिया जाता है जबकि एकांकी मे अभिनय और संवाद पर विशेष बल नहीं दिया जाता है ।
- हिन्दी भाषा का इतिहास Hindi language history in hindi
- हिन्दी दिवस पर निबंध Hindi diwas essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख नाटक और एकांकी के उन नयन पर निबंध Natak aur ekanki mein antar essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं धन्यवाद ।
Awsm content sir.