एड्स पर निबंध Essay on hiv aids in hindi

Aids in hindi essay

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हम हर रोज नए-नए विषय पर आप के लिए निबंध, कविताएं लेकर आते हैं आज का हमारा निबंध सबसे खतरनाक बीमारी एड्स के ऊपर लिखा गया है आप इसे जरूर पढ़ें। परीक्षाओं में इस विषय पर निबंध पूछा जा सकता है हमारे द्वारा लिखित इस निबंध से आपको अच्छी जानकारी मिल सकती हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस निबंध।

Essay on hiv aids in hindi
Essay on hiv aids in hindi

एड्स एक बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है एड्स जिस भी व्यक्ति को हो जाता है उसका सारा जीवन एक तरह से हम देखें तो बर्बाद हो जाता है क्योंकि एड्स रोगी अपने दिन गिनना शुरू कर लेता है वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाता अगर वह दवाइयों का इस्तेमाल ना करे तो क्योंकि एड्स बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभी तक कोई भी दवाई नहीं बनी है दुनिया भर के डॉक्टर इस बारे में खोज करने में लगे हैं एड्स बीमारी इन एचआईवी वायरस से फैलती है। यह एचआईवी का वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है और हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

एड्स बीमारी के विरोध में हर साल दुनिया भर में एड्स दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना होता है जिससे लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक होकर अपने आप को बचा सके। दुनिया भर में एड्स के कई रोगी हैं हर साल कई लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गवा देते हैं। एड्स रोगी को समाज भी अच्छी नजरों से नहीं देखता एड्स से संबंधित लोगों के मन में कई भ्रांतियां भी फैली हैं वह सोचते हैं कि एड्स किसी व्यक्ति के सिर्फ साथ में रहने से फैलता है इस तरह की भ्रांतियां एड्स रोगी को जीवन में काफी मुसीबतें पैदा कर देती हैं जिससे लोग उससे दूर दूर जाने लगते हैं।

aids kaise hota hai in hindi

एड्स रोग होने के कई कारण हो सकते हैं यह कई वजहों से हो सकता है जैसे कि यदि डॉक्टर मरीज में सुई लगाने के लिए दूषित सुई का प्रयोग करें जिस वजह से भी एड्स फैलने की काफी संभावना होती है। माता के गर्भ से यदि कोई बच्चा जन्म लेता है और यदि उस माता को एड्स बीमारी है तो भी यह बीमारी बच्चे को हो जाती है यदि कोई स्त्री पुरुष किसी ऐसे स्त्री पुरुष से संभोग करते हैं जिनको एड्स होता है तो भी उस स्त्री पुरुष को एड्स हो जाता है और इतनी गलती की वजह से स्त्री और पुरुषों का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता वह काल के मुह में चले जाते हैं।

एड्स रोग फैलने का एक और कारण ये भी है यदि किसी को रक्त की जरूरत है और गलती से हम किसी ऐसे व्यक्ति से रख ले, ले जिसको पहले से ही एड्स बीमारी हो तो जिसने रक्त लिया है उसको भी ए बीमारी होने की काफी संभावना होती है क्योंकि एड्स का यह एचआईवी वायरस हमारे शरीर के अंदर ही रहता है वह एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवेश हो जाता है यही कारण है जिनकी वजह से यह बीमारी फैलती जाती है।

aids ke lakshan in hindi

यदि किसी व्यक्ति को एड्स है तो कहीं लक्षण उस व्यक्ति में देखने को मिलते हैं जैसे कि उस व्यक्ति का लंबे समय तक सर दर्द होना, बुखार आना, थकान महसूस होना, ऐसा लगना की शरीर में शक्ति की कमी है ,लगातार खांसी होना, दस्त होना, रात के समय पसीना आना, वजन एकदम से कम होना, कभी भी जोड़ों में दर्द होने लगना आदि के लक्षण इस बीमारी की शुरुआत में होते हैं यदि इस तरह के लक्षण मरीज में लंबे समय तक देखने को मिले तो यह भी हो सकता है कि वह इस बीमारी का शिकार हुआ है उसे जांच करानी चाहिए।

वास्तव में एड्स काफी गंभीर बीमारी है हमें इस बीमारी को रोकने के लिए काफी प्रयास करने चाहिए और अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए इस बीमारी के प्रति हमें जागरूक भी होना चाहिए जिससे हम आने वाले खतरे से अपने जीवन को बचा सकें।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on hiv aids in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *