जैसे को तैसा पर निबंध jaise ko taisa essay in hindi
jaise ko taisa essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं जैसे को तैसा पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे जैसे को तैसा पर निबंध।
दोस्तों आज मैं आपको इस निबंध के माध्यम से यह बताने जा रहा हूं कि हम जो व्यवहार व्यक्ति के साथ करते हैं वह व्यक्ति भी हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करता है । हमें कभी भी किसी दूसरे के साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए । हमें कभी भी किसी व्यक्ति से ईर्ष्या नहीं करना चाहिए यदि हम किसी से ईर्ष्या करेंगे तो वह भी हमारे साथ ईर्ष्या करेगा । हमें सदैव अच्छी वाणी बोल कर दूसरों को खुशी देना चाहिए । जब हम प्रसन्न होते हैं तब हम सभी को मिठाई खिलाते हैं ,मुंह मीठा करते हैं।
image source – https://hindihelp.org/
उसी प्रकार से हम मीठी वाणी बोल कर सामने वाले व्यक्ति का मुंह मीठा कर सकते हैं । जब हम दूसरे व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं तब वह व्यक्ति भी हमारा मान सम्मान करेगा । हमें सदैव अच्छे लोगों के साथ रहना चाहिए और अच्छा व्यवहार लोगों साथ करना चाहिए । कभी किसी से कोई गलत बात नहीं बोलना चाहिए । हमें कभी भी किसी व्यक्ति से घमंड में बातचीत नहीं करना चाहिए । यदि हम सामने वाले व्यक्ति से दुश्मनी करेंगे तो वह हमारे साथ कुछ भी गलत कर सकता है । यदि हम सभी से दोस्ती करते हैं, प्रेमभाव रखते हैं तो हमारा कभी भी कोई दुश्मन नहीं बनेगा।
हमें कभी भी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए । आज हम अपने छोटे से फायदे के लिए किसी को नुकसान पहुंचाते हैं , उसको मूर्ख बनाते हैं तो हमें यह सोचना चाहिए कि जिस तरह से हम उस व्यक्ति को मूर्ख बना रहे हैं उसी तरह से अगर कोई व्यक्ति हमारे साथ छल कपट करें तो हमें कैसा प्रतीत होगा । जब हम दूसरे के साथ बुरा करते हैं तो हमारे साथ भी कभी कोई ना कोई तो बुरा कर ही देता है । इसलिए हमें कभी भी दूसरों के साथ बुरा नहीं करना चाहिए । यदि कोई व्यक्ति हमारे ऊपर विश्वास करता है तो उसका कभी भी विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए । अगर हम उस व्यक्ति का विश्वास तोड़ देते हैं तो वह हम पर कभी भी विश्वास नहीं करेगा।
मैं आपको इस कहानी के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि कभी भी लालच नहीं करना चाहिए । एक राज्य के राजा ने एक व्यक्ति से यह कहा था कि आप अगर पहाड़ी से नीचे कुद गए और आप बच गए तो मैं आपको बहुत सा धन दूंगा । वह व्यक्ति उस पहाड़ी से कुद गया और वह बच गया बचने के बाद राजा के पास आया और राजा से इनाम मांगने लगा तब राजा ने कहा कि आप उस पहाड़ी से नहीं कूदे थे । वह राजा उस व्यक्ति से सबूत मांगने लगा और धन देने से मना कर दिया । व्यक्ति ने सोचा कि इस राजा ने मेरे साथ छल किया है । एक बार राजा के राज्य पर आक्रमण हुआ तब राजा ने उसी व्यक्ति को महल के गेट पर ध्यान रखने के लिए खड़ा कर दिया और वह ध्यान रखने लगा जब राजा के महल पर आक्रमण करने के लिए लोग आए तव वह उधर से भाग गया और राजा को खबर तक नहीं की थी । राजा पर आक्रमण हो गया राजा घायल हो गया घायल होने के बाद राजा का इलाज करवाया गया जब राजा ठीक हो गया था तब उसने सभा बुलाई और उस व्यक्ति को भी बुलाया गया था ।
राजा ने उस व्यक्ति से कहा मैंने तुझे दरबार पर नजर रखने के लिए भेजा था लेकिन तुमने खबर क्यों नहीं दी की महल पर आक्रमण होने वाला है । तब उस व्यक्ति ने कहा कि मुझे आपने महल के दरवाजे पर कब भेजा था यदि भेजा था तो आपके पास क्या सबूत है । राजा समझ गया था कि मैंने इस के साथ छल किया था और आज इस व्यक्ति ने मेरे साथ छल कर दिया और राजा को सीख भी मिली कि कभी किसी व्यक्ति के साथ छल नहीं करना चाहिए । इस कहानी से भी हमें सीख लेना चाहिए कि हमें किसी के साथ कभी छल नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी के साथ छल करेंगे तो वह भी हमारे साथ छल कर सकता है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जैसे को तैसा पर निबंध jaise ko taisa essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।