बतख पर निबंध Essay on duck in hindi
Essay on duck in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं पानी में रहने वाले एक जलीय पक्षी बतख के बारे में तो चलिए पढ़ते हैं बतख के बारे में पूरी जानकारी.
बतख जल में रहने वाला एक पक्षी है इसकी पंख जलरोधक और नुकीले होते हैं जिस वजह से यह पानी में अच्छी तरह से तैर पाते हैं इनकी सुंदर लंबी सी गर्दन होती हैं.
इनकी आंखें गोल गोल सी बहुत ही अच्छी दिखती हैं इसकी आंखों पर तीन पलकें होती हैं. यह सफेद रंग का होता है. बतख हंस प्रजाति का होता है यह एक जलीय जीव है जो केवल जल में रहना पसंद करता है. यह नदी, तालाब, समुद्रों, झीलो एवं महासागरों आदि में पाया जाता है यह इनमें रहकर अपनी जीविका चलाता है, यह अपने भोजन के रूप में कीड़े मकोड़े, छोटी मछलियां आदि खाता है यह मांसाहारी के साथ में शाकाहारी भोजन भी करता है यह नदी, तालाबों, समुद्रों में उपस्थित पेड़ पौधों की पत्तियां खाता है.
यह दिखने में बहुत ही सुंदर दिखता है यह अपने पंखों के द्वारा उड़ सकता है लेकिन बहुत ही कम समय तक उड़ पाता है और उडकर कुछ ही समय में अपने स्थान पर आ जाता है. इसकी उम्र लगभग 7 से 10 साल होती है यह एक साल में 250 से 300 तक अंडे देती है इसके अंडे मुर्गी के अंडे से बड़े होते हैं बहुत सारे लोग बतखो को पालना भी पसंद करते हैं बतखो को पलकर अपनी जीविका चलाते हैं
दरअसल बतख से प्राप्त अंडे एवं मास को लोग उपयोग करके अपनी जीविका चलाते हैं यहां तक कि कुछ लोग तो बतख के पंखों का भी उपयोग करते हैं वह बतख के पंखों को अपने तकिए एवं रजाइयो को भरने में उपयोग में लाते हैं इस तरह से कई लोगों के लिए बतख काफी उपयोगी पक्षी होता है, लोग बतख की देखरेख भी करते हैं और उन्हें पालते भी हैं.
बतख दो प्रकार की होती हैं एक समुद्री बतख होती हैं समुद्री बतख समुद्र में पाई जाती हैं है वह पानी के अंदर गोता लगा सकती हैं इस बदक में अधिक वजन होता है और दूसरी मीठे पानी की बतख होती हैं यह कम गहरे पानी में रहती हैं यह मुख्यतः तालाब, नदी के किनारे में रहना पसंद करती हैं.
माना जाता है की बतख की लगभग 40 प्रजातियां विश्व भर में पाई जाती हैं. पहले की अपेक्षा हर एक पक्षी की तरह बतख की प्रजाति भी आजकल कम देखने को मिलती है. बतख पक्षियों पर कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम टीवी पर दिखाए जाते हैं जो बच्चों को बहुत ही भाते हैं.
दोस्तों हमें बताएं कि बतख पर हमारे द्वारा लिखा यह निबंध Essay on duck in hindi आपको कैसा लगा, पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद.