जन धन योजना पर निबंध Jan dhan yojana essay in hindi
Jan dhan yojana essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके साथ प्रधानमंत्री जी की जनधन योजना के बारे में बात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित जन धन योजना पर लिखित निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है इस निबंध के जरिए विद्यार्थी अपने स्कूल, कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए जानकारी ले सकते हैं साथ में जनधन योजना के बारे में भी यहां से आप विस्तृत जानकारी ले सकते हैं चलिए पढ़ते है जन धन योजना पर लिखित निबंध को
प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की घोषणा की गई.ये योजना गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभप्रद है हमारे देश में बहुत सारे ऐसे ग्रामीणवासी और गरीब लोग थे जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं थे लेकिन जनधन योजना के बाद बहुत सारे बैंक खाते खोलें गए.
15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दी और इसके लाभ सभी को बताएं इस योजना का उद्देश्य गरीबों के सुरक्षित भविष्य को लेकर है.
आज हम देखें तो गरीब और मजदूर वर्ग के लोग बचत नहीं कर पाते हैं वह अपने इस खाते में बचत कर सकते हैं और साथ में ₹100000 तक का बीमा राशि पा सकते हैं इसके अलावा और भी इस योजना से फायदे है.बहुत से किसान और मजदूर वर्ग के लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पैसे की जरूरत पड़ती है तो वह साहूकार से ब्याज पर पैसे लेते हैं लेकिन इस योजना के बाद लोग बैंक से ही पैसे ले सकते हैं.
अगर जन धन योजना में किसी व्यक्ति का खाता 6 महीने से है तो वह 5000 रुपये तक का लोन ले सकता है इसमें सबसे बड़ा लाभ यह है कि अगर किसी बैंक के जरिए हम लोन ले तो इसमें बैंक वाले देखते हैं कि वास्तव में यह व्यक्ति लोन चुकाने योग्य है या नहीं या इस व्यक्ति के खाते में कितने रुपए हैं तभी वो लोन देते हैं
लेकिन इस योजना के तहत हर किसी को लोन दिया जा सकेगा जिससे गरीब और मजदूर वर्ग के व्यक्तियों को बहुत लाभ मिलेगा.
15 अगस्त को जब इस योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की टी इसके कुछ समय बाद ही बहुत सारे खाते इस योजना के तहत खुलवाए गए जिसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की थी. ऐसा पहली बार ही इस देश दुनिया में हुआ है कि कुछ ही समय में बहुत सारे खाते खुले हैं.
जनधन योजना में बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं–
इस योजना के तहत जन धन योजना का अकाउंट खुलवाने के लिए हमें चाहिए कि हमारे पास आवश्यक कुछ दस्तावेज हो. अगर हमारे पास आधार कार्ड है तो उससे काम चल जाता है अगर आधार कार्ड नहीं है तो ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि से भी हम इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं.जन धन योजना का अकाउंट खुलवाने के लिए हमें चाहिए कि हम हमारे गांव के बैंक की छोटी शाखा में जाएं और वहां पर अकाउंट खुलवाएं.
जन धन योजना के लाभ–
जनधन योजना से किसानों और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी लाभ हुआ है पहले जहां अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी था की बैंक द्वारा निर्धारित कम से कम राशि अकाउंट में होना जरूरी है लेकिन जनधन योजना के तहत खोले जाने वाले अकाउंट जीरो बैलेंस वाले होते हैं.आप इसमें मुफ्त में खाता खुलवा सकते है. अगर आप उसमें आप धनराशि नहीं रखते हैं तो भी आप उसका उपयोग कर सकते हैं.
अगर आपके साथ दुर्भाग्यवश किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो आपको ₹100000 रुपए तक का बीमा दिया जाएगा जिससे आपके और आपके परिवार की मदद हो सकेगी.
जन धन योजना का अकाउंट खुलवाने के बाद अगर आपने 6 महीने पूरे कर लिए हैं तो आप ₹5000 तक का ऋण बैंक से ले सकते हैं आप बहुत ही आसानी से ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी विशेष पहचान की जरूरत नहीं होती.
जन धन योजना में अकाउंट खोलने की वजह से किसान वर्ग के लोगों को, मजदूरों को साहूकार से पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती जिससे उनपर कर्ज का बोझ नहीं होता और उन्हें अपना जीवन कर्ज के बोझ में नहीं जीना पड़ता.
जन धन योजना में खुले खाता धारको को एक rupay card मिलता है जिससे आप रुपए लेन देन कर सकते हैं और इसका कोई चार्ज भी नहीं लगता. वहीं अगर दूसरे बैंकों की बात करें तो वह जो डेबिट कार्ड हमको देते हैं उस पर चार्ज लगता है.
जनधन योजना की वजह से गरीबों को बेहद लाभ मिला है. बहुत से लोग ऐसे होते थे जो बैंक अकाउंट ना होने की वजह से अपनी धनराशि को सुरक्षित नहीं रख पाते थे,वह बचत नहीं कर पाते थे लेकिन इस योजना के तहत गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों ने भी खाते खुलवाए और अपनी धनराशि को सुरक्षित रखा और बचत की.
Related-आज की बचत कल की सुरक्षा निबंध Aaj ki bachat kal ki suraksha essay in hindi
जन धन योजना से हानि–
वैसे देखा जाए तो जन धन योजना से अनेक लाभ हैं लेकिन इसको अगर सही तरह से सुचारु रुप से नहीं चलाया जाए तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं
सबसे पहला नुकसान यह है कि जन धन योजना में बहुत सारे अनेक बैंक खाते खोले गए हैं और 6 महीने के बाद उन बैंक धारको को ऋण भी दिया जाता है.
अगर कोई भी व्यक्ति उसको चुकाने में सक्षम नहीं होता या फिर इसी वजह से इसमें Hera Pheri हो जाती है तो कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.इसमे सतर्क रहने की जरूरत है तभी यह योजना सफल हो सकती है.
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अपने जन धन योजना में खोले गए खाते का उपयोग नहीं करना चाहते. उन्होंने वस और लोगों के साथ ऐसे ही खाता खोल रखा है इससे कुछ फायदा तो होता नहीं बस खाता खोलने वालों का टाइम वेस्ट होता है इसलिए जरूरी है कि हम सभी जन धन योजना मैं खाता खुलवाकर उनका उपयोग करें.
बैंकों को खाता धारको का ब्यौरा रखना होता है लेकिन बहुत सारे खाताधारक होंगे तो बैंकों को खाताधारकों का ब्यौरा रखने में थोड़ी सी परेशानी भी हो सकती है उन्हें इसके प्रति सजग रहना होगा.
प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता खुलवाने के लिए पात्रता–
प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता खुलवाने के लिए कुछ पात्रता होना जरूरी है
सबसे पहले जरूरी है कि जिस व्यक्ति का खाता जन धन योजना में खोला जा रहा है उसकी उम्र कम से कम 10 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तभी उसका जनधन योजना में खाता खुल सकेगा.
प्रधानमंत्री जनधन योजना में तभी खाता खुल सकेगा जब वह भारत का नागरिक हो.यानी इस योजना में खाता खुलवाने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
अगर किसी के पास पहले से ही किसी बैंक का खाता है और अगर वह चाहे तो प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता रूपांतरित कर सकता है।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Jan dhan yojana essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Jan dhan yojana essay in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.