बतख पर कविता Poem on duck in hindi

Poem on duck in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं बतख पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता इस कविता के जरिए आप बतख के बारे में भी जान सकते हैं और अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं. बतख जो पानी में रहने वाला एक जलीय पक्षी होता है यह नदी, तालाब, झीलो, समुद्रों आदि में पाया जाती है इसकी लगभग 40 प्रजातियां होती है यह थोड़ा बहुत उड़ती भी है लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं उड़ पाती.

Poem on duck in hindi
Poem on duck in hindi

बतख पेड़ की पत्तियां एवं जलीय जीवो को खाती है और अपनी जीविका चलाती है. यह दिखने में बहुत ही सुंदर दिखती है, यह सफेद रंग की होती है कई लोग बतख को पालना भी पसंद करते हैं क्योंकि बतख के अंडे एवं पंख काफी काम में आते हैं चलिए पढ़ते हैं इस सुंदर से पक्षी बतख पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता

देखो बतख कितनी प्यारी है
सूरत इसकी सबसे न्यारी है
आँखों में इतना भोलापन है
अदाओ में शरारतीपना है

पानी में ये रहती है
ख़ुशी में ये झूमती है
थोडा थोडा वो उडती है
चोंच उसकी सुन्दर दिखती है

पोधो और जानवरों को खाती है
जल में विचरण करती जाती है
शांत वो नजर आती है
बच्चों का मन मोह ले जाती है

देखो बतख बहुत ही भाती है
जल में उछलती कूंद्ती जाती है
ये बहुत ही प्यारी है
सूरत इसकी सबसे न्यारी है

दोस्तों यदि हमारी यह कविता आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए भी बताएं कि यह प्यारी सी कविता Poem on duck in hindi आपको कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *