मेरा प्रिय फूल गुलाब निबंध Essay on my favourite flower rose in hindi

Essay on my favourite flower rose in hindi

गुलाब के फूल के उपयोग और महत्व पर निबंध- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं गुलाब के फूल पर निबंध दोस्तों वास्तव में फूल बहुत ही खूबसूरत होते हैं उनकी खूबसूरती की वजह से ही इन्हें भगवान के गले में पहनाया जाता है उनके चरणों में चढ़ाया जाता है.

शादी विवाह में भी फूलों का बहुत उपयोग किया जाता है त्योहार पावन पर्व में फूलों की माला बनाकर दीवारों पर लगाई जाती है जो बहुत ही सुशोभित होती है वास्तव में फूलों का बहुत ही महत्व है। गुलाब के फूल का वैज्ञानिक नाम रोजा हैं

गुलाब फूल कितने प्रकार के होते हैं?– गुलाब फूल कई प्रकार के होते हैं जैसे की लाल, पीले,गुलाबी,सफेद.इन फूलों की खूबसूरती वाकई में देखने लायक होती है.

Essay on my favourite flower rose in hindi
Essay on my favourite flower rose in hindi

गुलाब को रोज क्यों कहा जाता है?- गुलाब को रोज इसलिए कहा जाता है क्योंकि गुलाब का अंग्रेजी नाम रोज है और यह रोज शब्द लेटिन भाषा के रोजा शब्द से लिया गया है।

गुलाब का फूल इतना खास क्यों है?- दरहसल तरह तरह के फूलों में से गुलाब का फूल बेहद खूबसूरत फूल है। गुलाब के फूल उद्यानों के लिए शोभायमान होते हैं, बच्चे और नौजवानों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं।

अगर कोई गम में हो तो फूल उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक माध्यम का कार्य करता है वास्तव में फूल हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं.

तरह तरह के फूलों में मेरा सबसे पसंदीदा फूल गुलाब है जो मुझे बहुत ही प्रिय है यह लाल, गुलाबी,बैंगनी, सफेद आदि रंगों में पाया जाता है जिसकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता.

गुलाब के फूलों का राजा क्यों कहा जाता है?- यह गुलाब का फूल फूलों का राजा माना जाता है जोकि यह फूल बहुत ही सुंदर होता है, यह बहुत ही सुगंधित भी होता है जिस वजह से सुगंधित इत्र, गुलाब जल आदि इसके बनाए जाते हैं जो हम बाजार से ले सकते हैं।

इसके अलावा गुलाब का फूल एक जड़ी बूटी के रूप में भी उपयोग में लिया जाता है, यह कांटेदार पौधे से घिरा होता है और बहुत ही सुंदर होता है इसलिए इसे फूलों का राजा कहा जाता है।

गुलाब का फूल प्रेम की निशानी भी होता है प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल देते हैं.हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में यह गुलाब का फूल अपनी सुंदरता के लिए विख्यात है गुलाब के फूल का प्रयोग करके गुलदस्ते आदि बनाए जाते हैं जो घरों के लिए शोभायमान होते हैं।

गुलाब का फूल बहुत ही खूबसूरत होता है इसके पौधे में कांटे होते हैं जो इसकी सुरक्षा के लिए होते हैं जिससे किसी भी जीव जंतु को उसके समक्ष आकर गुलाब के फूल को नुकसान पहुंचाने में थोड़ी परेशानी हो.

गुलाब का फूल बहुत ही खूबसूरत होता है इसी वजह से यह ज्यादातर हर बाग-बगीचे, उद्यानों में देखने को मिलता है यह उन उद्यानों की शोभा बना रहता है गुलाब के फूल की सुंदरता की वजह से ही पूरे भारत में 12 फरवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है

वास्तव में गुलाब का फूल हर किसी को प्रिय होता है इसकी सुंदरता किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है और अगर हम अपने जीवन से निराश हैं और हमारे पास गुलाब का फूल रख दिया जाए तो वास्तव में हमें कुछ अलग ही महसूस होगा और हमारा चेहरा गुलाब के फूल की तरह खिल जाएगा.

Related-एक फूल की आत्मकथा निबंध Phool ki atmakatha essay in hindi

सुबह सुबह जब गुलाब के फूल खिलकर चमकता है तो वह वास्तव में प्रशंसनीय होता है कोई भी उसकी प्रशंसा किए बगैर नहीं रहता.गुलाब के फूलों का उपयोग कहीं औषधियों में भी होता है जो विभिन्न प्रकार के रोगों को खत्म करने के लिए उपयोग किया जाता है।

छोटे बच्चे जो रो रहे होते हैं उन्हें अगर गुलाब का फूल दे दिया जाए तो वास्तव में उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है वह इसके साथ खेलते हैं. गुलाब के फूलों को अपने साथ सोते समय रखने से बहुत ही अच्छी नींद आती है,मीठी मीठी यादें आने लगती है वास्तव में गुलाब का फूल बहुत ही उपयोगी है यह फूलों का राजा है क्योंकि यह बहुत ही खूबसूरत और सुगंधित है.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Essay on my favourite flower rose in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं आपको हमारा आर्टिकल Essay on gulab ka phool in hindi कैसा लगा इसी तरह के आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *